Diwali 2023 Totke: दिवाली को खुशहाली और सुख समृद्धि का प्रतीक माना जाता है। बच्चों से लेकर बड़े बुजुर्ग तक इस त्यौहार को बड़े ही धूमधाम से मनाते हैं। हर साल दिवाली का त्योहार कार्तिक माह की अमावस्या तिथि को मनाया जाता है। इस बार दिवाली का त्योहार 12 नवंबर 2023 को मनाया जाएगा। इस दिन मां लक्ष्मी और भगवान गणेश की विधि विधान से पूजा व अर्चना करने से घर में मां लक्ष्मी की कृपा हमेशा बनी रहती है। ज्योतिष शास्त्र में धन को आकर्षित करने के लिए कई टोटके बताए गए है। इसके चलते आज हम आपको इस लेख के द्वारा उन टोटकों के बारे में बताने जा रहे हैं। ऐसी मान्यता है कि इन्हें दिवाली के दिन करने से तिजोरी धन से भर जाती हैं, मां लक्ष्मी की कृपा हमेशा बनी रहती है, तो चलिए जानते हैं।
Also read : दिवाली पर क्यों जलाया जाता है आटे का दिया, जानें इससे जुड़ी ये रोचक बातें: Diwali 2023
इस बार दिवाली पर जरुर अपनाएं ये अचूक टोटके
१)पीपल के पेड़ का टोटका

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार दिवाली की शाम को पीपल की जड़ में साबुत उड़द दाल, सिंदूर और दही लगाएं। इसके बाद पीपल के पेड़ के नीचे एक दीपक जला दें। ऐसा करने से सारी धन संबंधी समस्याएं दूर हो जाती है। साथ ही धन लाभ के योग बनने लगते हैं।
2)झाड़ू का टोटका
दिवाली के दिन कोरी झाड़ू की पूजा जरूर करनी चाहिए। झाड़ू को साफ सफाई का प्रतीक माना जाता हैं। ऐसा कहा जाता है की जिस घर में साफ सफाई रहती है उस घर में ही मां लक्ष्मी प्रवेश करती हैं। साफ सफाई करने के बाद झाड़ू को हमेशा छिपाकर रखना चाहिए। ऐसा करने से मां लक्ष्मी की कृपा बनी रहती है।
3)हल्दी की गांठ का टोटका
आर्थिक परेशानियों को दूर करने के लिए दिवाली के शुभ दिन मां लक्ष्मी की पूजा के दौरान एक या दो हल्दी की गांठ जरूर रखें। पूजा समाप्ति के बाद उस गांठ को तिजोरी या फिर जहां आप पैसे रखते हैं वहां पर रख दें। ऐसा करने से धन संबंधी सभी समस्याएं दूर हो जाती है और धीरे-धीरे कर्ज खत्म हो जाता है।
४)दिवाली के दिन इस मंत्र का करें जाप
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार दिवाली के शुभ दिन पर ‘ऊं श्रीं ह्रीं श्रीं कमले कमलालये प्रसीद प्रसीद् श्रीं ह्रीं श्रीं ऊं महालक्ष्मयै नम: का 108 बार जाप करें। इस मंत्र का जाप करते समय इस बात का ध्यान रखें कि जाप कमलगट्टे की माला से ही करें। इस मंत्र का जाप करने से धन लाभ की प्राप्ति होती है और खर्चा कम होता है।
5)दिवाली के दिन शंख और घंटी बजाए
दिवाली के दिन मां लक्ष्मी और भगवान गणेश की विधि विधान से पूजा करने के बाद घर के सभी कमरों में शंख और घंटी बजाएं। ऐसा करने से नकारात्मक ऊर्जा खत्म हो जाती है और सकारात्मक ऊर्जा का आगमन होता है। ऐसा करने से मां लक्ष्मी प्रसन्न होकर घर में प्रवेश करती हैं।
