दिवाली पर दोस्तों और रिश्तेदारों को दें ये खूबसूरत गिफ्ट: Gift Ideas for Diwali
Gift Ideas for Diwali

Gift Ideas for Diwali : हर साल कार्तिक मास की अमावस्या को दिवाली का पर्व मनाया जाता है। दिवाली का त्यौहार धनतेरस से शुरू होकर भाई दूज यानी पांच दिनों तक बहुत ही उत्साह से मनाया जाता है। इन पांच दिनों तक लोग अपने रिश्तेदारों और दोस्तों को मिठाई, सूखे मेवे और तरह-तरह के गिफ्ट देते हैं। लेकिन हर साल मिठाई के साथ एक ही तरह के गिफ्ट देना थोड़ा बोरिंग हो सकता है। ऐसे में आपको समझ नहीं आ रहा कि इस बार अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को गिफ्ट में क्या दें? तो हम आपके लिए कुछ गिफ्ट आईडिया लेकर आए हैं, जो आपकी मदद कर सकते हैं।

वैसे तो ऑनलाइन शॉपिंग साइट पर इन दिनों दिवाली फेस्टिवल सेल का धमाका है। यहां पर इलेक्ट्रॉनिक सामान, डिजिटल गैजट, ज्वेलरी, मेकअप, कपड़ों और दिवाली गिफ्ट हैंपर्स पर भारी छूट के साथ ऑफर्स मिल रहे हैं। अगर आप ऑनलाइन शॉपिंग पर ज्यादा विश्वास नहीं करते तो किसी भी मार्किट से जाकर अपने रिश्तेदारों और दोस्तों के लिए गिफ्ट खरीद सकते हैं।

इलेक्ट्रॉनिक डेकोरेटिव आइटम

अगर आप अपनी किसी दोस्त या ऑफिस कलीग को कुछ हटकर गिफ्ट देना चाहती हैं तो इलेक्ट्रॉनिक डेकोरेटिव आइटम खरीद सकती हैं, जैसे-इलेक्ट्रॉनिक दीप द्वार, स्टाइलिश लैंप, इलेक्ट्रिक दीए और मोमबत्ती, इलेक्ट्रिक झूमर, इलेक्ट्रिक लालटेन आदि। ये गिफ्ट न सिर्फ आपकी दोस्त के लिए अलग होंगे बल्कि उनके काम भी आएंगे। आप अपनी पसंद के हिसाब से इन्हें ऑनलाइन या ऑफलाइन दोनों तरीके से खरीद सकती हैं। ये आपको बजट में भी उपलब्ध हैं।

Also read : दीपावली स्पेशल गुजिया बनाने के लिए परफेक्ट हैं ये वीडियो: Gujiya Recipe

मेकअप का सामान

Makeup Items
Gift Ideas for Diwali-Makeup Items

अगर आपकी बुआ, आंटी या फ्रेंड को मेकअप करना पसंद है तो ऑनलाइन साइट पर मेकअप के सामना पर चल रहे ऑफर्स का फायदा उठा सकती हैं। कई ऑनलाइन साइट पर लिपस्टिक, लाइनर, ब्लश, परफ्यूम आदि पर 50 प्रतिशत तक के ऑफर्स चल रहे हैं। न सिर्फ फीमेल मेकअप प्रोडक्ट बल्कि मेल स्किन केयर के प्रोडक्ट पर भी ऑफर्स चल रहे हैं।

डिजिटल गैजेट

अगर आपका बजट अच्छा है तो अपने छोटे भाई-बहन, कजिन या फिर किसी करीबी दोस्त, जिसे डिजिटल गैजेट पसंद है उसके लिए डिजिटल घड़ी, आईपोड, डिजिटल बोतल, स्मार्ट फ़ोन आदि खरीद सकते हैं। इन गिफ्ट को पाकर आपके अपने बेहद खुश होने वाले हैं। न सिर्फ ऑनलाइन बल्कि ऑफलाइन भी इन चीज़ों पर ऑफर्स उपलब्ध हैं।

ज्वेलरी

Jewellwry
Gift Ideas for Diwali-Jewellwry

कौन सी महिला होगी जिसको ज्वेलरी पसंद न हो। अपनी बेस्टी या बहन को गिफ्ट देने के लिए आप ज्वेलरी में झुमके, नैकलेस, पायल या सूंदर बैंगल्स गिफ्ट कर सकते हैं, जो दिवाली के दिन वे पहन सकती हैं। और आगे भी उनके काम आ सकती हैं।

कपड़े

क्यों न इस दिवाली की पूजा के लिए आप अपने दादा-दादी, नाना-नानी या मम्मी-पापा को कपड़े गिफ्ट करें। दादी-नानी के लिए सूंदर साड़ियां और दादा-नाना के लिए बेहतरीन कुर्ते पाजामे खरीद सकते हैं। आपका ये गिफ्ट पाकर आपने ग्रैंड परेंट्स खुश होकर ढेर सारा आशीर्वाद देने वाले हैं।