आई मेकअप करने के लिए इन 5 प्रोडक्ट्स को बनाएं घर पर: Home Made Eye Products
Home made eye products

Home Made Eye Products: मेकअप करते हुए हम सबसे ज्यादा फोकस अपनी आंखों पर करते हैं। अमूमन हम डिफरेंट आई मेकअप के जरिए अपने मेकअप लुक को एन्हॉन्स करने की कोशिश करते हैं। आई मेकअप के दौरान हम डिफरेंट मेकअप प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं और इन मेकअप प्रोडक्ट्स को बाजार से खरीदते हैं। बाजार में मिलने वाले ब्रांडेड प्रोडक्ट्स काफी महंगे होते हैं और कई बार ये रिएक्शन भी कर जाते हैं। ऐसे में सबसे अच्छा तरीका होता है कि आप इन प्रोडक्ट्स को घर पर ही बनाएं।

घर पर बनने वाले ये प्रोडक्ट्स ना केवल नेचुरल होते हैं, बल्कि ये काफी सस्ते भी होते हैं। जिसके कारण आप इन्हें आसानी से अफोर्ड कर सकती हैं। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको अलग-अलग आई मेकअप प्रोडक्ट्स और उन्हें घर पर ही बनाने के आसान तरीकों के बारे में बता रहे हैं-

ऐसे बनाएं आईशैडो

 EYE MAKEUP PRODUCTS

आईशैडो को आई लिड पर लगाकर हम अपनी आंखों को अधिक खूबसूरत बनाते हैं। आमतौर पर, एक आईशैडो पैलेट में कई सारे कलर्स होते हैं। जिन्हें हम अपने आउटफिट व ओकेजन के अनुसार सलेक्ट करते हैं। इन आईशैडो को घर पर भी बनाया जा सकता है।

आवश्यक सामग्री-

डस्टी रोज़ आईशैडो के लिए

  • एक चौथाई छोटा चम्मच अरारोट पाउडर
  • आधा छोटा चम्मच रोज क्ले

सी ग्रीन आईशैडो के लिए

  • तीन चौथाई छोटा चम्मच स्पिरुलिना पाउडर
  • एक चौथाई छोटा चम्मच अरारोट पाउडर

कोको शिमर आइशैडो

  • आधा छोटा चम्मच कोको पाउडर
  • एक चौथाई छोटा चम्मच अरारोट पाउडर
  • 1 चुटकी ब्रॉन्ज़ मीका पाउडर वैकल्पिक

गोल्ड आईशैडो

  • तीन चौथाई छोटा चम्मच हल्दी पाउडर
  • एक चौथाई छोटा चम्मच अरारोट पाउडर
  • 1 चुटकी ब्रॉन्ज मीका पाउडर वैकल्पिक

आईशैडो बनाने का तरीका-

  • एक छोटे कंटेनर में अपनी मनपसंद शेड के लिए सभी सामग्री मिलाएं।
  • कंटेनर को कसकर बंद करें और उसे अच्छी तरह हिलाएं।
  • ढक्कन खोलने से पहले पाउडर को थोड़ा सेटल होने दें।
  • इस आईशैडो को लगाने से पहले ऑयल की एक छोटी सी बूंद आईलिड पर डालें और मालिश करें।
  • इसके बाद मेकअप ब्रश की मदद से आईशैडो को अपनी आईलिड पर लगाएं।
  • आप इसे एक साल तक स्टोर कर सकती हैं।

कोको पाउडर आईलाइनर

EYE MAKEUP PRODUCTS

अगर आप ब्लैक आईलाइनर लगाकर बोर हो चुकी हैं और अब आप अपने मेकअप को लेकर एक्सपेरिमेंटल होना चाहती हैं तो इस ब्राउन शेड आईलाइनर को बना सकती हैं। इस आईलाइनर का कलर गहरा भूरा है, जो आपकी आंखों को लेकर एक सटल लुक देने में मदद करता है। 

आवश्यक सामग्री-

  • एक चम्मच कोको पाउडर
  • गुलाब जल की कुछ बूंदे

आईलाइनर बनाने का तरीका-

  • आईलाइनर बनाने के लिए सबसे पहले एक छोटी कटोरी में एक चम्मच कोको पाउडर और गुलाबजल की कुछ बूंदे डालकर मिक्स करें।
  • आप आईलाइनर टेक्सचर को थिक रखें।
  • ऊपरी और निचली लैश लाइन पर आप इन आईलाइनर को अप्लाई करें।
  • यह आईलाइनर आपको एक नेचुरल लुक देगा और आपकी आंखों को अधिक खूबसूरत बनाएगा।

बनाएं पिंक आईलाइनर

MAKEUP PRODUCTS

अगर आप अपने मेकअप को एक पॉप लुक देना चाहती हैं तो ऐसे में आप अपने आई मेकअप में कुछ रिफ्रेशिंग कलर्स को शामिल कर सकती है। इसके लिए आप चुकंदर की मदद से आईलाइनर बनाएं।

आवश्यक सामग्री-

  • एक चम्मच चुकंदर का रस
  • दो चम्मच एलोवेरा जेल

आईलाइनर बनाने का तरीका-

  • आईलाइनर बनाने के लिए आधे चुकंदर को अच्छी तरह पीस लें।
  • अब इस चुकंदर का रस छान लें।
  • अब आप एक कटोरी में एक चम्मच चुकंदर का रस डालें और फिर इसमें दो चम्मच प्राकृतिक एलोवेरा जेल मिलाएं।
  • इससे आप एक स्मूथ पेस्ट बनाएं।
  • आप इस आईलाइनर को ब्रश की मदद से लैश लाइन पर लगाएं।
  • आपकी आंखें देखने में बेहद ही खूबसूरत लगेंगी।

बनाएं काजल

EYE MAKEUP PRODUCTS

काजल आपकी आंखों को एक डिफाइन लुक देता है। इसे घर पर बनाना बेहद ही आसान है। आप बादाम की मदद से इस काजल को बना सकती हैं और अपनी आंखों की खूबसूरती बढ़ा सकती हैं।

आवश्यक सामग्री-

  • दो बादाम
  • एक दीया
  • सरसों का तेल व बाती

काजल बनाने का तरीका-

  • सबसे पहले एक दीपक में सरसों का तेल और बाती डालकर उसे जलाएं।
  • अब एक काटे की मदद से बादाम को जलाएं।
  • बादाम की कालिख को इकट्ठा करने के लिए दो ग्लास पर प्लेट उल्टी करके रखें।
  • इन दोनों गिलास के बीच में जलता हुआ दीया रख दें।
  • जब बादाम जलने लगेगा तो उसकी कालिख प्लेट में इकट्ठा होनी शुरू हो जाएगी।
  • अंत में आप उसे खुरचते हुए इकट्ठा कर लें।
  • अब आप निकाले गए काजल में दो बूंद बादाम का तेल या विटामिन ई ऑयल डालें।
  • आपका काजल बनकर तैयार है। आप इसे साफ उंगलियों की मदद से बेहद आसानी से अपनी आंखों पर लगा सकती हैं।

बनाएं आई मेकअप रिमूवर

EYE MAKEUP PRODUCTS

आई मेकअप काफी जिद्दी होता है, इसलिए उसे रिमूव करने के लिए अक्सर हमें अधिक मेहनत करनी  पड़ती है। हालांकि, अगर आप घर पर ही विच हेजल की मदद से आई मेकअप रिमूवर बनाती हैं तो यह आपकी आंखों पर जेंटल रहता है। साथ ही साथ, मेकअप को भी आसानी से रिमूव करने में मदद करता है।

आवश्यक सामग्री-

  • चार बड़े चम्मच विच हेज़ल
  • दो बड़े चम्मच मीठे बादाम का तेल
  • दो बड़े चम्मच एक्स्ट्रा वर्जिन ऑलिव ऑयल
  • तीन बड़े चम्मच शुद्ध पानी
  • एक छोटी बोतल

मेकअप रिमूवर बनाने का तरीका-

  • सबसे पहले अपनी बोतल में चार बड़े चम्मच विच हेज़ल और दो बड़े चम्मच मीठे बादाम का तेल डालें।
  • अब इसमें दो बड़े चम्मच एक्स्ट्रा वर्जिन ऑलिव ऑयल डालें और इन सभी को मिला लें।
  • इसमें तीन बड़े चम्मच शुद्ध पानी डालें और बोतल का ढक्कन बंद करें।
  • सामग्री को मिलाने के लिए अच्छी तरह हिलाएं।
  • एक कॉटन बॉल को घोल में डुबोएं और इसकी मदद से आई मेकअप रिमूव करें।
  • आप इस मेकअप रिमूवर से आंखों के साथ-साथ अपने चेहरे को भी क्लीन कर सकती हैं।

मैं मिताली जैन, स्वतंत्र लेखिका हूं और मुझे 16 वर्षों से लेखन में सक्रिय हूं। मुझे डिजिटल मीडिया में 9 साल से अधिक का एक्सपीरियंस है। मैं हेल्थ,फिटनेस, ब्यूटी स्किन केयर, किचन, लाइफस्टाइल आदि विषयों पर लिखती हूं। मेरे लेख कई प्रतिष्ठित...