Body Scrub for Dry Skin: यह तो हम सभी जानते हैं कि हर किसी की स्किन टाइप अलग होती है और इसलिए अपनी स्किन टाइप को ध्यान में रखते हुए ही उसकी केयर करनी चाहिए। हालांकि, अधिकतर लोग अपनी स्किन टाइप को लेकर इतने ज्यादा कॉन्शियस हो जाते हैं कि वे अपनी स्किन की गलत तरीके से देखभाल करने लगते हैं। मसलन, कुछ लोगों को लगता है कि अगर उनकी स्किन ड्राई है तो ऐसे में उन्हें बॉडी स्क्रब का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए, क्योंकि इससे उनकी स्किन और भी ज्यादा रूखी हो जाएगी, जबकि वास्तव में ऐसा नहीं है।
Also read: फ्लोलेस स्किन के लिए फॉलो करें ये स्किन रूटीन: Flawless Skin Care
बॉडी स्क्रब आपकी डेड स्किन सेल्स को हटाता है, जिससे रूखी व डल स्किन अधिक स्मूथ नजर आने लगती है। इतना ही नहीं, डेड स्किन सेल्स क हट जाने से मॉइश्चराइजर और हाइड्रेटिंग उत्पादों स्किन में अधिक गहराई तक समा जात हैं। इससे रूखी स्किन को बहुत अधिक फायदा मिलता है। साथ ही साथ, स्क्रब के दौरान ब्लड सर्कुलेशन इंप्रूव होने से स्किन टोन बेहतर होती है और आपकी स्किन अधिक हेल्दी नजर आने लगती है। रूखी स्किन में अक्सर खुजली और इचिंग की शिकायत होती है। लेकिन एक जेंटल बॉडी स्क्रब डेड स्किन सेल्स को हटाकर और नमी बढ़ाकर स्किन को फायदा पहुंचाता है। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको ड्राई स्किन के लिए बनाए जाने वाले कुछ बॉडी स्क्रब के बारे में बता रहे हैं-
शहद और ब्राउन शुगर से बनाएं स्क्रब

यह स्क्रब जेंटल और हाइड्रेटिंग है, इसलिए ड्राई स्किन के लिए इसे एकदम सही माना जाता है। जहां शहद नमी को बनाए रखता है, वहीं ब्राउन शुगर स्किन को एक्सफोलिएट करती है।
आवश्यक सामग्री-
- 2 बड़े चम्मच ब्राउन शुगर
- 1 बड़ा चम्मच शहद
- 1 बड़ा चम्मच जैतून का तेल
स्क्रब बनाने का तरीका-
- ड्राई स्किन के लिए स्क्रब बनाने के लिए ब्राउन शुगर और शहद को एक बाउल में मिलाएं।
- अब तैयार मिश्रण में जैतून का तेल डालकर अच्छी तरह मिक्स करें।
- आप इसे तब तक मिक्स करें, जब तक कि यह पेस्ट न बन जाए।
- अब आप अपनी स्किन को पानी की मदद से हल्का नम करें।
- अब तैयार स्क्रब को स्किन पर लगाएं और कुछ मिनट तक सर्कुलर मोशल में मसाज करें।
- अंत में, गुनगुने पानी से धोएं और स्किन को थपथपाकर सुखाएं।
नारियल तेल और सी-सॉल्ट से बनाएं स्क्रब

अगर आपकी स्किन रूखी है तो आप नारियल तेल और सी-सॉल्ट की मदद से स्क्रब बनाएं। नारियल का तेल स्किन को गहराई से नमी देता है, जबकि सी-सॉल्ट स्किन को एक्सफोलिएट करता है और अशुद्धियों को दूर करने में मदद करता है।
आवश्यक सामग्री-
- 2 बड़े चम्मच सी-सॉल्ट
- 2 बड़े चम्मच नारियल तेल
- 1 बड़ा चम्मच शहद
स्क्रब बनाने का तरीका-
- अगर नारियल का तेल ठोस है, तो उसे पिघला लें।
- अब एक बाउल में नारियल तेल और सी-सॉल्ट डालकर मिक्स करें।
- अब आप इसमें शहद मिलाएं। इससे आपकी स्किन को अतिरिक्त मॉइश्चर मिलता है।
- अब आप अपनी स्किन को हल्का नम करें और स्क्रब को लगाएं।
- कुछ मिनट तक धीरे-धीरे मालिश करें।
- अंत में, गुनगुने पानी से स्किन धो लें और थपथपाकर सुखा लें।
बादाम तेल और चीनी की मदद से बनाएं स्क्रब

बादाम का तेल विटामिन ई से भरपूर होता है, इसलिए रूखी स्किन को गहराई से मॉइश्चर देने में यह काफी मददगारर होता है। वहीं, चीनी एक जेंटल एक्सफोलिएंट के रूप में काम करती है।
आवश्यक सामग्री-
- 2 बड़े चम्मच चीनी
- 1 बड़ा चम्मच बादाम तेल
- लैवेंडर या गुलाब एसेंशियल ऑयल की कुछ बूंदें
स्क्रब बनाने का तरीका-
- सबसे पहले एक बाउल में चीनी और बादाम तेल डालकर अच्छी तरह मिक्स करें।
- अब आप इसमें खुशबू के लिए अपने पसंदीदा एसेंशियल ऑयल की कुछ बूंदें डालें।
- इसे अच्छी तरह तब तक मिक्स करें, जब तक कि मिश्रण दानेदार पेस्ट न बन जाए।
- अब आप अपनी स्किन को पानी की मदद से नम करें।
- अब स्क्रब को नम स्किन पर लगाएं और धीरे-धीरे सर्कुलर मोशन में मसाज करें।
- अंत में, गुनगुने पानी से धो लें।
ओटमील और दही से बनाएं स्क्रब

ओटमील स्किन को सूदिंग इफेक्ट प्रदान करता है। साथ ही साथ, यह स्किन की नमी को हटाए बिना डेड स्किन सेल्स को हटाने में मदद करता है। वहीं, दही जेंटल एक्सफोलिएशन और हाइड्रेशन प्रदान करता है।
आवश्यक सामग्री-
- 2 बड़े चम्मच पिसा हुआ ओटमील
- 1 बड़ा चम्मच सादा दही
- 1 बड़ा चम्मच शहद
स्क्रब बनाने का तरीका-
- सबसे पहले ओटमील को बारीक पीस लें।
- ओटमील पाउडर को दही और शहद के साथ मिलाकर गाढ़ा पेस्ट बना लें।
- अब अपनी स्किन को गीला करें और तैयार स्क्रब को स्किन पर लगाएं।
- करीबन पांच मिनट तक सर्कुलर मोशन में धीरे-धीरे मसाज करें।
- कुछ देर के लिए इसे ऐसे ही छोड़ दें।
- अंत में, गुनगुने पानी से स्किन को धो लें।
केले और चीनी से बनाएं स्क्रब

रूखी स्किन को पैम्पर करने के लिए केले और चीनी की मदद से स्क्रब बनाया जा सकता है। जहां केला पोटेशियम से भरपूर होता है, जो रूखी स्किन को नमी प्रदान करता है और मुलायम होने का अहसास करवाता है। वहीं, चीनी स्किन को एक्सफोलिएट करके डेड स्किन सेल्स को हटाती है। इसी तरह, शहद और नारियल का तेल रूखी स्किन को नमी प्रदान करता है, जिससे आपकी स्किन हाइड्रेटेड और कोमल बनी रहती है।
आवश्यक सामग्री-
- 1 पका हुआ केला
- 1/4 कप दानेदार चीनी
- 1 बड़ा चम्मच शहद
- 1 बड़ा चम्मच नारियल का तेल (पिघला हुआ)
स्क्रब बनाने का तरीका-
- सबसे पहले एक केले को एक बाउल में चिकना होने तक मैश करें।
- अब मैश किए हुए केले में चीनी, शहद और पिघला हुआ नारियल का तेल डालें।
- इसे गाढ़ा पेस्ट बनने तक मिलाएं।
- तैयार स्क्रब को अपनी स्किन पर लगाएं।
- आप धीरे-धीरे सर्कुलर मोशन में मसाज करें।
- अंत में, गुनगुने पानी से स्किन को क्लीन करें।
- इससे आपकी स्किन काफी स्मूथ महसूस होगी।
