scrub

अगर खरीदना है स्किन के लिए स्क्रब तो इन बातों का रखें ध्यान

समय-समय पर स्किन को एक्सफोलिएट करने की भी जरूरत पड़ती है।

Choose Right Scrub: आज के समय में हर कोई अपनी स्किन की ज्यादा से ज्यादा केयर करता है क्योंकि बढ़ते हुए प्रदूषण के साथ लोगों को स्किन की केअर ज्यादा करनी पड़ती है, लेकिन जब स्किन केयर की बात आती है तो केवल उसे साफ करना बहुत नहीं होता है। फेस को साफ करने के बाद उस पर डेड स्किन सेल्स भी जमा होने लगते हैं जिसकी वजह से हमारी स्किन काफी ज्यादा डल दिखाई देती है इसीलिए समय-समय पर स्किन को एक्सफोलिएट करने की भी जरूरत पड़ती है। स्किन को एक्सफोलिएशन के जरिए डेड स्किन सेल्स को रिमूव करना और अधिक जवान एवं स्किन टोन और ग्लोइंग स्किन भी मिलती है।

इसी के साथ स्क्रब से आपको तभी लाभ मिल सकता है जब आप स्क्रब का चयन सही तरीके से करें। अब स्क्रब मार्केट में बहुत सारे मिल जाते हैं लेकिन हमें यह समझ नहीं आता है कि हम अपने स्किन के हिसाब से किस तरह का स्क्रब खरीदें। तो आइये आपको बताते हैं कि आपको किन बातों को ध्यान में रखते हुए स्क्रब खरीदना चाहिए।

ब्रांड पर ध्यान दें

स्क्रब खरीदते समय आपको सबसे पहले ब्रांड पर जरूर ध्यान देना चाहिए। कई बार ऐसा होता है कि हम पैसे बचाने के चक्कर में सस्ता स्क्रब खरीद लेते हैं जिसकी वजह से हम अपनी स्किन को डैमेज कर लेते हैं। इसीलिए बेहतर होगा कि आप किसी अच्छी कंपनी और अच्छा क्वालिटी का scrub ही खरीदें। इसमें आपको नेचुरल इनग्रेडिएंट्स वाला स्क्रब भी मिल जाता है।

स्किन के अनुसार खरीदे स्क्रब

Choose Right Scrub
Choose Right Scrub-scrub according to skin type

जब हम स्क्रब का चयन करते हैं तो सबसे जरूरी होता है कि अपनी स्किन को ध्यान में रखकर स्क्रब खरीदे। हमें अपनी स्किन टाइप को ध्यान में जरूर रखना है। अगर आपकी स्किन रूखी है तो आप एक क्रीमी फेस स्क्रब का चुनाव करें। अगर आपकी स्किन ऑयली है तो स्किन के लिए जेल बेस्ट और फॉर्मिंग फेस स्क्रब का इस्तेमाल करें। इसी तरह सेंसेटिव स्किन के लिए सैलिसिलिक एसिड या ग्रीन टी जैसे वाले इंग्रेडिएंट्स फेस स्क्रब का इस्तेमाल कर सकते हैं।

अलग-अलग तरीके के खरीदे स्क्रब

different types of scrubs
Choose the Right Scrub-different types of scrubs

कई बार ऐसा होता है कि हम एक ही तरह के स्क्रब खरीद लेते हैं और उसे ही अपने फेस और बॉडी दोनों पर अप्लाई कर लेते हैं, परंतु ऐसा कभी नहीं करना चाहिए। अपने चेहरे पर बॉडी स्क्रब का इस्तेमाल बिल्कुल भी ना करें इसकी वजह से आपका चेहरा डैमेज हो सकता है। इसीलिए जब भी स्क्रब खरीदने जाए तो यह जरूर देखें की फेशियल स्क्रब है या वह बॉडी स्क्रब है।

चेहरे के स्क्रब टाइप पर जरूर ध्यान दें

skin exfoliation
Choose Right Scrub-skin exfoliation

सबसे पहले तो आपको बता दे की दो तरह के एक एक्सफोलिएट होते हैं फिजिकल एक्सफोलिएट में छोटे ग्रेन्यूल्स होते हैं। पपीता स्क्रब से लेकर कॉफी स्क्रब, शुगर स्क्रब, अखरोट स्क्रब यह सब फिजिकल एक्सफोलिएट होते हैं। जबकि कुछ केमिकल एक्सफोलिएट भी होते हैं जैसे कि लैक्टिक एसिड, सैलिसिलिक एसिड, जैसे एक्टिव इनग्रेडिएंट्स उसमें पाए जाते हैं जिसकी स्किन सेंसिटिव होती है उनके लिए इस तरह के स्क्रब अच्छे होते हैं। हालांकि अगर आपको किसी भी प्रकार की स्किन प्रॉब्लम है तो ऐसे में आप केमिकल एक्सफोलिएट का चयन बिल्कुल भी ना करें।

इन बातों को ध्यान में रखकर ही आपको अपने चेहरे के हिसाब से स्क्रब खरीदना चाहिए और अपने चेहरे पर अप्लाई करना चाहिए। अन्यथा स्क्रब की वजह से आपका चेहरा डैमेज हो सकता है।