scrub

Overview: घर पर बॉडी स्क्रब बनाते समय ना करें ये गलतियां

घर पर बॉडी स्क्रब बनाना काफी आसान है, लेकिन इसे बनाते समय आपको कुछ छोटी-छोटी गलतियों से बचना चाहिए। जानिए इस लेख में।

Body Scrub Mistakes: हम सभी अपने चेहरे की ही तरह अपनी बॉडी स्किन का भी उतना ही ख्याल रखना चाहती हैं और इसके लिए सिर्फ बॉडी लोशन लगाना काफी नहीं है। स्किन पर मौजूद डेड स्किन सेल्स को रिमूव करना भी उतना ही जरूरी है और इसमें बॉडी स्क्रब का इस्तेमाल करना अच्छा आइडिया है। यूं तो मार्केट में कई तरह के बॉडी स्क्रब मिलते हैं, लेकिन वे अक्सर काफी महंगे होते हैं। यही वजह है कि घर पर ही बॉडी स्क्रब बनाना काफी अच्छा रहता है। घर पर बॉडी स्क्रब बनाते हुए हम अपनी स्किन की जरूरत के अनुसार उसमें कई तरह के बदलाव कर सकते हैं। हमारी किचन में चीनी से लेकर कॉफी व शहद तक, ऐसे कई इंग्रीडिएंट्स हैं, जो बेहतरीन बॉडी स्क्रब बनाने में हमारी मदद कर सकते हैं।

लेकिन कई बार होममेड बॉडी स्क्रब से भी कुछ खास फायदा नहीं मिलता है और ऐसा इसलिए होता है, क्योंकि हम उसे बनाते या इस्तेमाल करते समय कुछ गलतियां कर बैठती हैं। यहां आपको यह समझने की जरूरत है कि सिर्फ होममेड बॉडी स्क्रब होने से ही स्किन को फायदा नहीं मिलता है, बल्कि उसे सही तरह से इस्तेमाल करना भी उतना ही जरूरी है। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको कुछ ऐसी ही मिसटेक्स के बारे में बता रहे हैं, जिन्हें आपको बॉडी स्क्रब बनाते समय करने से बचना चाहिए-

जब आप घर पर स्क्रब बना रही हैं तो ऐसे में आपको एक्सफोलिएंट को सोच-समझकर चुनना चाहिए। स्क्रब के पार्टिकल का सही साइज या टाइप न होना आपकी स्किन को नुकसान पहुंचा सकता है। मसलन, अगर आप बहुत मोटा नमक या कॉफी ग्राउंड्स का इस्तेमाल करती हैं, तो हाथ, गर्दन या चेस्ट जैसी सेंसिटिव जगहों को नुकसान पहुंचा सकता है। वहीं, अगर आप पाउडर ओटमील या बारीक शुगर का इस्तेमाल करती हैं, तो वह बहुत सॉफ्ट होती है और एड़ी या कोहनी की डेड स्किन नहीं हटा पाती। इसलिए, सामान्य बॉडी के लिए मीडियम ग्रेन, एड़ी व कोहनी के लिए कोर्स, और चेहरे व अंडरआर्म जैसी सेंसिटिव जगहों के लिए फाइन ग्रेन का इस्तेमाल करें।

Body Scrub Mistakes
Choose according to skin type

हमेशा बॉडी स्क्रब बनाते समय अपनी स्किन टाइप का ख्याल रखना भी जरूरी है, जिसे अक्सर नजरअंदाज कर दिया जाता है। मसलन, अगर आपकी स्किन ड्राई है तो ऐसे में नारियल, बादाम या एवोकाडो जैसे ऑयल्स चुनना चाहिए। ऐसी स्किन पर सिट्रस या नमक और ज्यादा सूखा बा सकते हैं। वहीं, ऑयली स्किन पर जोजोबा या ग्रेपसीड जैसे लाइट ऑयल्स का इस्तेमाल किया जाना चाहिए। हैवी ऑयल से ब्रेकआउट हो सकते हैं। इसी तरह सेंसिटिव स्किन पर हाई कंसंट्रेशन वाले एसेंशियल ऑयल्स, कॉफी या नींबू का इस्तेमाल करने से बचना चाहिए। इस तरह की स्किन के लिए शुगर या ओटमील जैसे जेंटल स्क्रब सही है।

अक्सर लड़कियां यह सोचती हैं कि बॉडी स्क्रब नेचुरल व होममेड हैं तो वह आपकी स्किन को नुकसान नहीं पहुंचाएगा। जबकि वास्तव में ऐसा नहीं है। नेचुरल चीजें जैसे शहद, नींबू या एसेंशियल ऑयल भी रैश या रेडनेस कर सकती हैं। इसलिए, बॉडी स्क्रब बनाने के बाद पहले उसे अपनी कलाई या कान के पीछे लगाएं और 15-30 मिनट देखें। अगर कोई रिएक्शन नहीं होता है तो फिर पूरे शरीर पर इस्तेमाल करें।

Wrong ratio of oil and scrub
Wrong ratio of oil and scrub

जब आप बॉडी स्क्रब बना रही हैं तो ऐसे में ऑयल व स्क्रब के अनुपात का ख्याल रखना चाहिए, जिसे लेकर अक्सर गड़बड़ हो जाती है। जहां ज्यादा ऑयल का इस्तेमाल करने से स्क्रब हाथ से फिसलता है और पोर्स बंद कर सकता है। वहीं, अगर आप बहुत कम ऑयल का इस्तेमाल करती हैं तो इससे स्क्रब खुरदरा हो जाता है और स्किन में माइक्रो-टियर्स हो सकती हैं। स्क्रब ऐसा होना चाहिए, जिसकी पेस्ट जैसी कंसिस्टेंसी हो, जो आसानी से ग्लाइड करे पर बहता हुआ न हो।

भले ही आप होममेड बॉडी स्क्रब बना रही हैं लेकिन फिर भी जरूरत से ज्यादा एक्सफोलिएट करना आपकी स्किन को नुकसान पहुंचा सकता है। सप्ताह में 1-2 बार से ज्यादा स्क्रब करने से नेचुरल ऑयल्स चले जाते हैं और स्किन ड्राई, फ्लेकी और इरिटेटेड हो सकती है। कोशिश करें कि आप स्क्रब सप्ताह में सिर्फ 1-2 बार करें। 

making in large quantities
making in large quantities

अक्सर ऐसा होता है कि हम स्क्रब बनाते समय उसे बहुत ज्यादा मात्रा में बना लेते हैं, ताकि उसे बार-बार ना बनाना पड़े। लेकिन आपको यह भी समझना चाहिए कि होममेड स्क्रब में प्रिज़र्वेटिव नहीं होते। बड़ी मात्रा लंबे समय तक रखने से मोल्ड या बैक्टीरिया बढ़ सकते हैं। इसलिए, इसे हमेशा छोटी मात्रा बनाएं, जो 1-2 हफ्ते में खत्म हो जाए। साथ ही, बचे हुए स्क्रब एयरटाइट जार में रखें।

होममेड बॉडी स्क्रब ना केवल सही तरह से बनाना जरूरी है, बल्कि इसे सही तरह से स्टोर करना भी उतना ही जरूरी है। कई बार हम बॉडी स्क्रब को गलत तरीके से स्टोर करती हैं, जिससे वह जल्दी खराब हो जाता है। अगर आप स्क्रब को नमी वाले बाथरूम या खुले कंटेनर में रखती हैं, तो इससे मोल्ड और बैक्टीरिया बढ़ते हैं। कोशिश करें कि आप स्क्रब को हमेशा ड्राई व एयरटाइट जार में रखें। इतना ही नहीं, आप इसे हमेशा सूखी चम्मच से निकालें, गीले हाथ से नहीं।

मैं मिताली जैन, स्वतंत्र लेखिका हूं और मुझे 16 वर्षों से लेखन में सक्रिय हूं। मुझे डिजिटल मीडिया में 9 साल से अधिक का एक्सपीरियंस है। मैं हेल्थ,फिटनेस, ब्यूटी स्किन केयर, किचन, लाइफस्टाइल आदि विषयों पर लिखती हूं। मेरे लेख कई प्रतिष्ठित...