Vijay devarakonda car accident
Vijay devarakonda car accident

Summery- विजय देवरकोंडा की कार दुर्घटना

विजय देवरकोंडा की लेक्सस कार बोलेरो से टकराई, हादसे में अभिनेता सुरक्षित रहे, पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की।

Vijay deverakonda car accident: तेलुगु सिनेमा के सुपरस्टार विजय देवरकोंडा के साथ रविवार दोपहर एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। आंध्र प्रदेश के पुट्टपर्थी से हैदराबाद लौटते वक्त उनकी लग्जरी कार  एक बोलेरो गाड़ी से जा टकराई। जानकारी के मुताबिक, यह टक्कर अचानक हुई जब बोलेरो ने बिना इंडिकेटर दिए दाईं ओर मोड़ लिया। विजय की कार का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हुआ, लेकिन सबसे राहत की बात यह रही कि अभिनेता और उनकी टीम के सभी सदस्य सुरक्षित बच गए।

विजय की कार हैदराबाद की ओर जा रही थी तभी सामने चल रही बोलेरो अचानक दाईं ओर मुड़ी और कार का बायां हिस्सा उससे टकरा गया। हादसे के वक्त विजय खुद कार के अंदर थे। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, कार में विजय के साथ दो अन्य लोग मौजूद थे। सौभाग्य से किसी को चोट नहीं आई। हादसे के बाद अभिनेता ने तुरंत दूसरी गाड़ी से हैदराबाद के लिए रवाना हो गए।

रिपोर्ट्स के अनुसार, टक्कर के बाद दूसरी कार मौके से फरार हो गई, जिसके बाद विजय के ड्राइवर ने नज़दीकी पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने हिट-एंड-रन केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। हादसे में विजय की Lexus कार को खासा नुकसान पहुंचा है। बीमा प्रक्रिया के लिए उनकी टीम ने सभी जरूरी दस्तावेज पुलिस को सौंप दिए हैं। अधिकारियों ने बताया कि “यह दुर्घटना बोलेरो की अचानक दिशा बदलने से हुई, इसलिए इसमें अभिनेता की कोई गलती नहीं मानी जा रही।”

हादसे की खबर जैसे ही सोशल मीडिया पर फैली, फैंस की चिंता बढ़ गई। कई लोगों ने ट्विटर और इंस्टाग्राम पर विजय की सलामती की दुआएं कीं। थोड़ी देर बाद जब यह पुष्टि हुई कि विजय पूरी तरह सुरक्षित हैं, तो उनके चाहने वालों ने राहत की सांस ली। कई लोगों ने लिखा कि यह भगवान का आशीर्वाद था कि उनके पसंदीदा स्टार को कुछ नहीं हुआ।

दिलचस्प बात यह है कि यह घटना उसी दिन हुई जब मीडिया में विजय देवरकोंडा और रश्मिका मंदाना की सगाई की खबरें सुर्खियों में थीं। बताया जा रहा है कि दोनों ने 3 अक्टूबर को विजय के हैदराबाद वाले घर में एक निजी सेरेमनी में सगाई की थी, जिसमें सिर्फ परिवार के करीबी सदस्य मौजूद थे।  हालांकि न तो विजय और न ही रश्मिका ने इस बारे में कोई आधिकारिक बयान दिया है। लेकिन इस हादसे के बाद दोनों के फैंस एक बार फिर उनके निजी जीवन पर चर्चा करने लगे हैं।

हादसे से कुछ घंटे पहले विजय अपने परिवार के साथ श्री सत्य साईं बाबा के प्रशांति निलयम आश्रम में दर्शन के लिए गए थे। यह यात्रा काफी शांतिपूर्ण रही थी, लेकिन वापसी के रास्ते में यह अप्रत्याशित घटना घट गई। पुलिस का कहना है कि सड़क पर वाहनों की तेज रफ्तार और अचानक मोड़ने की वजह से यह टक्कर हुई। फिलहाल जांच जारी है और बोलेरो चालक की तलाश की जा रही है।

वर्कफ्रंट की बात करें तो विजय देवरकोंडा को हाल ही में निर्देशक गौतम तिन्ननुरी की तेलुगु स्पाई ड्रामा “किंगडम” में देखा गया, जो वर्तमान में नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो रही है। दर्शक उनके प्रदर्शन की जमकर तारीफ कर रहे हैं। साथ ही, सूत्रों के मुताबिक विजय की अगली फिल्म एक रोमांटिक-थ्रिलर होगी, जिसकी शूटिंग नवंबर से शुरू होने वाली है।

हादसे की खबर के बाद सोशल मीडिया हजारों लोगों ने लिखा कि उनकी कार को भले नुकसान पहुंचा हो, लेकिन विजय का सुरक्षित रहना सबसे बड़ी राहत है। एक फैन ने लिखा, “गाड़ी नई आ जाएगी, लेकिन आपका होना हमारे लिए खुशी की बात है।”

प्रतिमा 'गृहलक्ष्मी’ टीम में लेखक के रूप में अपनी सेवाएं दे रही हैं। डिजिटल मीडिया में 10 सालों से अधिक का अनुभव है, जिसने 2013 में काशी विद्यापीठ, वाराणसी से MJMC (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की। बीते वर्षों...