Black Coffee Scrub Masks: खूबसूरत और चमकदार स्किन पाने के लिए हमेशा महंगे प्रोडक्ट्स की जरूरत नहीं पड़ती है। लेकिन इस आर्टिकल में हम आपके लिए एक ऐसा आसान लेकिन प्रभावी उपाय लाए हैं, जिसकी मदद से बहुत कम कीमत में आपकी स्किन ग्लोइंग हो सकती है। ब्लैक कॉफी एक ऐसा ही इंग्रेडिएंट है, जिससे बने स्क्रब मास्क स्किन को एक्सफोलिएट करने, डेड सेल्स को हटाने और ब्लड सर्कुलेशन बढ़ाने के लिए एक नैचुरल तरीके से काम करते हैं। यहां अलग-अलग स्किन की जरूरत के हिसाब से 6 तरह के ब्लैक कॉफी स्क्रब मास्क और उनके फ़ायदों के बारे में बताया जा रहा है।
ब्लैक कॉफी स्क्रब मास्क के फायदे

कॉफी ग्राउंड का खुरदुरा टेक्सचर एक नैचुरल एक्सफोलिएटर के रूप में काम करता है, जो डेड स्किन सेल्स को हटाकर फ्रेश और ग्लोइंग स्किन लाता है।
स्किन पर कॉफी की मालिश करने से ब्लड फ़्लो स्टिमूलेट होता है, जिससे हेल्दी और ग्लोइंग स्किन मिलती है।
कॉफी में मौजूद कैफीन ब्लड वेसल्स को सिकोड़ने में मदद करता है, इंफ्लेमेशन कम करता है और आंखों के नीचे के क्षेत्र को ब्राइट करता है।
कॉफी में एंटी इंफ्लेमेट्री और एंटी बैक्टीरियल गुण होते हैं, जो मुंहासों से लड़ने और इरिटेटेड स्किन को शांत करने में मदद करते हैं।
कॉफी स्क्रब मास्क के रेगुलर इस्तेमाल से स्किन टाइट होती है, बारीक रेखाओं को कम कर सकता है, और स्किन को सॉफ्ट और स्मूद महसूस कराता है।
ग्लोइंग स्किन के लिए 6 ब्लैक कॉफी स्क्रब मास्क

क्लासिक ब्लैक कॉफी स्क्रब मास्क
इंग्रेडिएंट्स
2 बड़े चम्मच बारीक पिसी हुई ब्लैक कॉफी, 1 बड़ा चम्मच शहद, 1 बड़ा चम्मच दही या दूध और 1 चम्मच नारियल तेल या जैतून का तेल
कैसे बनाएं
सभी इंग्रेडिएंट्स को मिलाकर स्मूद पेस्ट बना लें। इसे चेहरे पर लगाते हुए धीरे से मालिश करें और 10-15 मिनट के लिए लगा हुआ छोड़ दें। बाद में गुनगुने पानी से धो लें।
ब्लैक कॉफी और एलोवेरा मास्क (हाइड्रेशन के लिए)
इंग्रेडिएंट्स
2 बड़े चम्मच कॉफी ग्राउंड और 2 बड़े चम्मच ताजा एलोवेरा जेल
कैसे बनाएं
दोनों इंग्रेडिएंट्स को अच्छी तरह से मिलाएं और चेहरे पर लगाएं। इसे 15 मिनट तक चेहरे पर लगा रहने दें और फिर धो लें।
ब्लैक कॉफी और हल्दी का मास्क (चमकने के लिए)
इंग्रेडिएंट्स
2 बड़े चम्मच कॉफी, 1 चम्मच हल्दी और 1 बड़ा चम्मच दही
कैसे बनाएं
एक स्मूद पेस्ट बनाएं और चेहरे पर बराबर से लगाएं। इसे 10-15 मिनट के लिए लगा रहने दें और फिर धो लें।
ब्लैक कॉफी और नींबू का मास्क (ऑयली स्किन के लिए)
इंग्रेडिएंट्स
2 बड़े चम्मच कॉफी का पाउडर, 1 चम्मच नींबू का रस और 1 चम्मच शहद
कैसे बनाएं
सभी इंग्रेडिएंट्स को मिलाएं और स्किन पर लगाएं। इसे चेहरे पर 10 मिनट के लिए लगाएं और फिर धो लें।
ब्लैक कॉफी और नारियल तेल का मास्क (ड्राई स्किन के लिए)
इंग्रेडिएंट्स
2 बड़े चम्मच कॉफी और 1 चम्मच नारियल तेल
कैसे बनाएं
सभी इंग्रेडिएंट्स को मिलाएं और स्किन पर मालिश करते हुए लगाएं। इसे 10 मिनट तक चेहरे पर लगा रहने दें और फिर धो लें।
ब्लैक कॉफी और ओटमील स्क्रब मास्क (सेंसिटिव स्किन के लिए)
इंग्रेडिएंट्स
2 बड़े चम्मच कॉफी ग्राउंड, 1 बड़ा चम्मच ओटमील और 1 बड़ा चम्मच दही
कैसे बनाएं
दोनों इंग्रेडिएंट्स को मिलाकर एक स्मूद पेस्ट बनाएं और हल्के हाथों चेहरे पर लगाएं। इसे 10-15 मिनट तक लगा रहने दें और फिर धो लें।
शानदार रिजल्ट के लिए टिप्स

बढ़िया रिजल्ट के लिए इन कॉफी स्क्रब मास्क का इस्तेमाल हफ्ते में 2-3 बार करें।
इन्हें लगाने से पहले हमेशा पैच टेस्ट करें ताकि पता चल सके कि आपको कोई एलर्जिक रिएक्शन तो नहीं है।
अगर सुबह मास्क लगा रही हैं तो सनस्क्रीन का इस्तेमाल करें, क्योंकि एक्सफोलिएशन से हमारी स्किन सूरज के प्रति ज्यादा सेंसिटिव हो सकती है।
यदि मिश्रण बच गया है तो इसे एयरटाइट कंटेनर में डालकर एक हफ्ते के लिए फ्रिज में स्टोर करें।
