सादगी में भी खास अंदाज़ लाना कोई इनसे सीखे! व्हाइट सूट में दिखा एक ऐसा शाही जलवा, जिसे देख हर कोई कह उठा – “क्लासिक नेवर गोज़ आउट ऑफ स्टाइल!” हल्के-फुल्के कढ़ाई वाले इस व्हाइट सूट ने न सिर्फ एलिगेंस को परिभाषित किया, बल्कि यह भी साबित कर दिया कि सिंपल होना ही असली स्टाइल है।

