Makhana Face Scrub
Makhana Face Scrub

Makhana Face Scrub: स्किन की केयर करने के लिए हम सभी महंगे-महंगे स्किन केयर प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन ऐसे कई किचन इंग्रीडिएंट्स होते हैं, जो आपकी स्किन का बेहतर तरीके से ख्याल रख सकते हैं। इन्हीं में से एक है मखाना। अमूमन मखाने को हम अपनी चाय और स्नैक टाइम का हिस्सा बनाते हैं। लेकिन यह आपकी स्किन के लिए भी उतना ही फायदेमंद है।

दरअसल, मखाना एंटी-ऑक्सिडेंट्स, फ्लैवोनॉइड्स और ऐसे न्यूट्रिएंट्स से भरपूर होता है जो स्किन को हेल्दी और ग्लोइंग बना सकता है। आप बतौर फेस स्क्रब मखाने को अपने स्किन केयर रूटीन का हिस्सा बना सकती हैं। यह स्क्रब केमिकल फ्री होता है और इसलिए यह आपकी स्किन के लिए एकदम सुरक्षित होता है। मखाने के स्क्रब की खास बात यह है कि यह स्किन टाइप के लिए फायदेमंद है। फिर चाहे आपकी स्किन ऑयली हो, ड्राई हो, या फिर कॉम्बिनेशन, आप इसे अपनी स्किन की जरूरतों को समझते हुए आसानी से इस्तेमाल कर सकती हैं। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको मखाने की मदद से अपनी स्किन टाइप के अनुसार स्क्रब बनाने के आसान तरीके के बारे में बता रहे हैं-

मखाना स्किन को कई तरीकों से लाभ पहुंचाता है। मसलन-

  • सबसे पहले तो मखाने में एंटी-ऑक्सीडेंट्स पाए जाते हैं जो फ्री रेडिकल्स से लड़ते हैं। इससे स्किन लंबे समय तक जवां नजर आती है।
  • इसमें मौजूद फ्लेवनॉइड्स से इरिटेटिड स्किन को आराम मिलता है।
  • यह स्किन को एक्सफोलिएट करता है, जिससे अनइवन स्किन टोन से छुटकारा मिलता है।
  • यह स्किन को रिपेयर करने और टेक्सचर को स्मूथ बनाने में मददगार है।
  • इसके एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण रेडनेस को कम करते हैं।
Makhana Face Scrub
Makhana Scrub for Oily Skin

ऑयली स्किन के लिए स्क्रब बनाते समय आप मखाने के साथ मुल्तानी मिट्टी को मिक्स किया जा सकता है। यह स्क्रब स्किन पर मौजूद एक्स्ट्रा ऑयल हटाता है और पोर्स को ओपन करता है।

आवश्यक सामग्री- 

  • 2 बड़े चम्मच भूना हुआ मखाना 
  • 1 छोटा चम्मच मुल्तानी मिट्टी
  • 1 छोटा चम्मच नींबू का रस (अगर स्किन सेंसिटिव हो तो ना डालें)
  • आवश्यकतानुसार गुलाब जल 

ऑयली स्किन के लिए स्क्रब कैसे बनाएं

  • सबसे पहले मखाने को भूनकर ठंडा कर लें।
  • फिर इसे पीसकर पाउडर बना लें।
  • अब आप इसमें मुल्तानी मिट्टी व गुलाब जल डालकर मिक्स करें।
  • अगर आपकी स्किन सेंसेटिव नहीं है तो आप इसमें नींबू के रस की कुछ बूंदे भी मिक्स कर सकती हैं।
  • अब आप अपनी स्किन को क्लीन करके तैयार स्क्रब को चेहरे पर लगाएं।
  • अब आप 2 मिनट तक हल्के हाथों से स्किन को स्क्रब करें और करीबन 5 मिनट के लिए ऐसे ही छोड़ दें।
  • आखिरी में, चेहरे को ठंडे पानी से धो लें।

अगर आपकी स्किन ड्राई है तो ऐसे में आप मखाना में शहद व मलाई जैसे इंग्रीडिएंट्स को मिक्स करके अप्लाई कर सकती हैं। यह स्क्रब आपकी स्किन को गहराई से नमी देता है और बच्चे जैसी सॉफ्टनेस देता है।

आवश्यक सामग्री-

  • 2 बड़े चम्मच मखाना पाउडर
  • 1 छोटा चम्मच शहद
  • 1 छोटा चम्मच मलाई
  • कुछ बूंदें बादाम तेल

ड्राई स्किन के लिए स्क्रब कैसे बनाएं

  • स्क्रब बनाने के लिए पहले मखाने को भून लें और ठंडा होने दें।
  • अब इसे पीसकर दरदरा पाउडर बना लें।
  • अब इसमें शहद, मलाई व बादाम तेल मिक्स करके स्क्रब तैयार करें।
  • अब अपनी स्किन को क्लीन करें और तैयार स्क्रब को लगाएं।
  • इससे 2-3 मिनट तक हल्के गोल घुमाते हुए मसाज करें और फिर 5 मिनट बाद धो लें।
Combination Skin
Scrub for Combination Skin

कॉम्बिनेशन स्किन के लिए आप मखाने के साथ दही व हल्दी जैसे इंग्रीडिएंट्स को मिक्स कर सकती हैं। जहां दही स्किन को बैलेंस करता है, वहीं हल्दी दाग कम करती है। मखाना आपकी स्किन की जरूरतों को पूरा करने में मदद करता है।

आवश्यक सामग्री-

  • 2 बड़े चम्मच मखाना पाउडर
  • 1 छोटा चम्मच दही
  • आधा छोटा चम्मच शहद
  • चुटकीभर हल्दी

कॉम्बिनेशन स्किन के लिए स्क्रब कैसे बनाएं

  • सबसे पहले मखाने को भूनकर ठंडा कर लें।
  • अब आप इसे पीस लें।
  • तैयार पाउडर में दही, शहद व हल्दी डालकर मिक्स करें।
  • अब आप अपनी स्किन को क्लीन करें।
  • तैयार स्क्रब को चेहरे पर लगाकर सर्कुलर मोशन में मसाज करें।
  • हालांकि, ड्राई हिस्सों पर बहुत ज्यादा ना रगड़ें।
  • करीबन पांच मिनट बाद अपने चेहरे को साफ पानी से क्लीन कर लें।
Sensitive Skin
Sensitive Skin

यह एक ऐसा स्क्रब है जो रेडनेस व जलन को शांत करता है। इससे आपकी स्किन को काफी आराम मिलता है। सेंसेटिव स्किन के लिए स्क्रब बनाते समय मखाने में एलोवेरा जेल व नारियल तेल को मिक्स कर सकते हैं।

  • आवश्यक सामग्री-
  • 2 बड़े चम्मच मखाना पाउडर
  • 1 छोटा चम्मच एलोवेरा जेल 
  • कुछ बूंदें नारियल तेल 

सेंसिटिव स्किन के लिए स्क्रब कैसे बनाएं-

  • स्क्रब बनाने के लिए सबसे पहले मखाने को रोस्ट करके ठंडा कर लें।
  • अब आप इसे दरदरा पीस लें।
  • अब इसमें एलोवेरा जेल व नारियल तेल डालकर मिक्स करें।
  • अब अपनी स्किन को क्लीन करके स्क्रब लगाएं।
  • बहुत हल्के हाथों से 1-2 मिनट मसाज करें और पांच मिनट के लिए ऐसे ही छोड़ दें।
  • आखिरी में, चेहरे को गुनगुने पानी से धोकर मॉइश्चराइज करें।

मैं मिताली जैन, स्वतंत्र लेखिका हूं और मुझे 16 वर्षों से लेखन में सक्रिय हूं। मुझे डिजिटल मीडिया में 9 साल से अधिक का एक्सपीरियंस है। मैं हेल्थ,फिटनेस, ब्यूटी स्किन केयर, किचन, लाइफस्टाइल आदि विषयों पर लिखती हूं। मेरे लेख कई प्रतिष्ठित...