condom allergy, causes and prevention
condom allergy, causes and prevention

Overview: कंडोम एलर्जी से बचने के उपाय

अगर आप कंडोम एलर्जी से परेशान हैं तो इससे बचने के उपाय जानें।

Condom Allergy: अमूमन हम सभी जब अपने पार्टनर के करीब आते हैं तो एक अलग सा अहसास होता है और सेक्स के बाद काफी कंफर्टेबल फील करते हैं। लेकिन हर किसी के साथ ऐसा ही हो, यह जरूरी नहीं है। कुछ लोगों को सेक्स के बाद वो आराम वाली, सुख भरी महसूस होने वाली फीलिंग नहीं आती। बल्कि, उसकी जगह हल्की खुजली, लालपन या जलन शुरू हो जाती है और हमें लगता है कि शायद कोई इंफेक्शन हो गया, या कंडोम लगाते समय कोई ना कोई गड़बड़ हो गई है। हालांकि, सच तो यह है कि कभी-कभी मामला इंफेक्शन का नहीं, बल्कि कंडोम एलर्जी का हो।

आपको शायद पता ना हो, लेकिन बहुत से लोगों को कंडोम से एलर्जी, जलन या चुभन भी होती है और उन्हें इसका पता ही नहीं चलता। ऐसा इसलिए होता है, क्योंकि भारत में ज्यादातर कंडोम लेटेक्स वाले होते हैं और लेटेक्स हर किसी को सूट नहीं करता। वहीं दूसरी ओर, फ्लेवर वाले कंडोम, रंग व खुशबू भी नाज़ुक त्वचा पर रिएक्शन कर सकती हैं। जब लोगों को इसका पता चलता है तो वे कंडोम अवॉयड करने लगते हैं। जबकि आपको ऐसा करने की जरूरत नहीं है। चूंकि, मार्केट में आजकल बहुत सारे सुरक्षित और एलर्जी-फ्री विकल्प भी मिल जाते हैं, तो आप थोड़ी समझदारी के साथ बेहद आसानी से कंडोम एलर्जी को अवॉयड कर सकते हैं-

what is condom allergy
what is condom allergy

कंडोम एलर्जी तब होती है जब आपकी बॉडी कंडोम के किसी खास मैटीरियल या केमिकल को दुश्मन समझ लेती है। ऐसे में बॉडी उस पर रिएक्ट करती है। मसलन, ज्यादातर कंडोम लेटेक्स से बनाए जाते हैं और लेटेक्स एक नेचुरल रबर होता है। बहुत सारे लोगों को उससे एलर्जी होती है, लेकिन उन्हें पता नहीं होता। वहीं, कुछ कंडोम पर केमिकल लुब्रिकेशन होता है, जिससे जलन हो सकती है। आजकल फ्लेवर वाले कंडोम काफी पॉपुलर हैं। लेकिन ये भी आपकी स्किन को नुकसान पहुंचा सकते हैं। वहीं, सस्ती क्वालिटी वाले कंडोम में एक्स्ट्रा खुशबू होती है जो स्किन को जलन करती है।

कंडोम एलर्जी का पैटर्न थोड़ा अलग होता है और इसलिए इसके लक्षणों से एलर्जी की पहचान की जा सकती है। मसलन, खुजली जो रुकती नहीं है औ ये तभी होती है जब कंडोम कॉन्टैक्ट में आता है। इसके अलावा, स्किन लाल, गर्म और जलन जैसी महसूस होती है। वहीं, वजाइना, वल्वा, पेनिस या फोरस्किन थोड़ा फूला नजर आ सकता है। कंडोम एलर्जी होने पर रैशेज या हाइव्स, ड्राइनेस व सेक्स के दौरान दर्द आदि की शिकायत भी हो सकती है।

solution of condom allergy
solution of condom allergy

अगर आपको कंडोम से एलर्जी हो रही है तो ऐसे में आप कुछ आसान उपाय आजमा सकते हैं। मसलन-

  • लेटेक्स-फ्री कंडोम इस्तेमाल करो। आज मार्केट में बहुत सारे ऑप्शन मिलते हैं और आप उसमें से किसी को चुन सकते हैं। इनसे इरिटेशन जीरो या बहुत कम होती है।
  • फ्लेवर्ड कंडोम को सिर्फ ओरल सेक्स के लिए ही इस्तेमाल करें। उन्हें वजाइना या एनस के अंदर इस्तेमाल न करो, क्योंकि केमिकल्स इरिटेशन करते हैं।
  • हमेशा अच्छी क्वालिटी वाले लुब्रिकेटेड कंडोम का इस्तेमाल करें। पानी वाले या सिलिकॉन वाले ल्यूब स्किन-फ्रेंडली होते हैं।
  • अगर सब सावधानी का ध्यान रखने के बाद भी रैश 48 घंटे से ज्यादा हो या सूजन बहुत ज्यादा हो। तो ऐसे में एक बार डॉक्टर से जरूर मिल लें। 

मैं मिताली जैन, स्वतंत्र लेखिका हूं और मुझे 16 वर्षों से लेखन में सक्रिय हूं। मुझे डिजिटल मीडिया में 9 साल से अधिक का एक्सपीरियंस है। मैं हेल्थ,फिटनेस, ब्यूटी स्किन केयर, किचन, लाइफस्टाइल आदि विषयों पर लिखती हूं। मेरे लेख कई प्रतिष्ठित...