नमक के खाली पैकेट को इस तरह से करें दोबारा इस्तेमाल: Reuse Hacks
Reuse Hacks of Salt Packet

Overview:नमक के खाली पैकेट को इस तरह से करें दोबारा इस्तेमाल

आज के आर्टिकल में हम आपके बेहतरीन टिप्स देने जा रहे हैं कि आप खाली पैकेट का किस तरीके से इस्तेमाल कर सकते हैं।

Reuse Hacks: जब हम मार्केट से खाने का सामान लाते हैं तो वह पैकेट में बंद होकर आता है। उसमें अलग-अलग पैकेट का इस्तेमाल किया जाता है, लेकिन हम सामान का इस्तेमाल करके खाली पैकेट को फेंक देते हैं लेकिन आप यह सोच रहे होंगे कि खाली पैकेट का क्या कर सकते हैं, तो आपकी जानकारी के लिए बता दें कि खाली पैकेट को इस्तेमाल किया जा सकता है। बिल्कुल खाली पैकेट को दोबारा से इस्तेमाल किया जा सकता है। आज के आर्टिकल में बेहतरीन टिप्स देने जा रहे हैं कि खाली पैकेट का किस तरीके से इस्तेमाल कर सकते हैं।

Also read : चेहरे से तेल और गंदगी को दूर करने के लिए करें इस फेस पैक का इस्तेमाल

खाली पैकेट से बनाएं मेहंदी की कीप

Reuse Hacks
plastic bag for henna keep

आपके पास नमक के पुराने खाली पैकेट है, तो उसका दोबारा इस्तेमाल कर सकते हैं और इसका बेहतर तरीका होता है कि आप इससे मेहंदी की कीप बना सकते हैं। यह कीप बहुत ही आसानी से चलाई जा सकती है।

नमक के खाली पैकेट का और क्या करें

empty salt packets
What else to do with empty salt packets

जब नमक का पैकेट खाली हो जाता है तो आप उसे फेकें नहीं बल्कि अलग-अलग चीजों को संभाल कर रखने के लिए भी उसका इस्तेमाल कर सकते हैं। आप इसके जरिए आप घर में ढेर सारा छोटा-छोटा सामान रख सकते हैं। आप चाहे तो इसमें बच्चों के कलर से लेकर छिली हुई मूंगफली तक जैसी चीजों को संभाल कर रख सकते हैं। इन चीजों का इस्तेमाल करने के लिए आप नमक के खाली पैकेट का इस्तेमाल कर सकते हैं।

नमक के खाली पैकेट से अपने घर को सजा सकते हैं

home decor with salt packet
home decor with salt packet

अगर नमक का पैकेट खाली हो गया है तो उसे आप अपने घर को डेकोरेट भी कर सकते हैं। इसके लिए बस पैकेट की पतली पतली स्ट्रिप कटनी होती है। उसमें आर्टिफिशियल फ्लावर पॉट और ऐसी कई वस्तुएं लगा सकते हैं, जिसके जरिए वह खूबसूरत दिख सकता है। नमक के खाली पैकेट से घर को और भी ज्यादा खूबसूरत बनाया जा सकता है।

नमक के खाली पैकेट से चटाई बना सकते हैं

mat from an empty salt packet
mat from an empty salt packet

आपको बता दें कि नमक के खाली पैकेट को साफ करके आप चटाई भी बना सकते हैं। इसके लिए केवल आपको अलग-अलग पैकेट को खाली कर के जोड़ना है। आप इसे चटाई की शेप में बना सकते हैं। इस चटाई को आप खाना खाने के लिए और अलग-अलग कामों के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं।

नमक के खाली पैकेट से पेंट रखें साफ

Keep paint clean with empty salt packets
Keep paint clean with empty salt packets

इन सभी टिप्स के अलावा आप नमक के पैकेट की मदद से अपने घर के पेंट को भी साफ सुथरा रख सकते हैं। आपको केवल किचन में गैस के ऊपर नमक के खाली पैकेट को लगाना है। इसके जरिए पेट बिल्कुल भी गंदा नहीं होगा। जितनी भी चिकनाई होगी वह पन्नी पर चिपक जाएगी। इससे आपकी दीवार बिल्कुल भी खराब नहीं होती है।

इस तरीके से आप खाली पैकेट का दोबारा से इस्तेमाल कर सकते हैं। हम कहें तो उस चीज को दोबारा से रीयूज़ कर सकते हैं। ऐसा करने से हम प्रकृति को भी नुकसान नहीं पहुंचते हैं और अपने छोटे-छोटे काम भी आराम से पूरे कर सकते हैं।

अंजली मृणाल एक अनुभवी हिंदी कंटेंट राइटर हैं, जिनके पास ब्लॉग, आर्टिकल्स और समाचार लेखन में 7 वर्षों का गहरा अनुभव है। उन्होंने एमिटी यूनिवर्सिटी, राजस्थान से जर्नलिज्म और मास कम्युनिकेशन की पढ़ाई की है। बीते 7 वर्षों में उन्होंने कई...