चेहरे से तेल और गंदगी को दूर करने के लिए करें इस फेस पैक का इस्तेमाल : DIY Face pack
यह एक ऐसा फेस पैक है जिसमें किसी भी केमिकल प्रोडक्ट का इस्तेमाल नहीं होता है। इसके जरिए आप अपने चेहरे को ग्लोइंग बना सकते हैं।
DIY Face Pack: अक्सर हम सभी चेहरे पर अलग अलग प्रोडक्ट का इस्तेमाल करते हैं जिसकी वजह से हमारी स्किन डल दिखाई देती है। अगर हम प्रोडक्ट का इस्तेमाल न करें तो हमारे चेहरे पर गंदगी दिखाई देने लगती है जिसकी वजह से हमें महंगे महंगे ट्रीटमेंट लेने पड़ते हैं। लेकिन अब इसके लिए आपको महंगे ट्रीटमेंट लेने की जरूरत नहीं है इसके लिए आप केवल एक फेस पैक का इस्तेमाल कर सकते हैं। यह एक ऐसा फेस पैक है जिसमें किसी भी केमिकल प्रोडक्ट का इस्तेमाल नहीं होता है। इसके जरिए आप अपने चेहरे को ग्लोइंग बना सकते हैं।
इस फेस पैक को आप अपने घर पर ही आराम से बना सकते हैं। इसके लिए केवल बाजार से कुछ सामग्री लानी होती है इसके जरिए आप इस फेस पैक को बना सकते हैं और अपने चेहरे पर इस्तेमाल कर सकते हैं, तो आपको बताते हैं कि फेस पैक को कैसे बनाया जाता है और इससे चेहरे पर किस प्रकार अप्लाई किया जाता है और इस फेस पैक के क्या-क्या फायदे होते हैं।
Also read : ये है सनबर्न और सन पॉइजनिंग में अंतर, जानिए कौन सा है ज्यादा नुकसानदायक
फेस पैक के लिए सामग्री
- दो चम्मच मुल्तानी मिट्टी
- एक चम्मच नीम का पाउडर
- एक चम्मच चंदन पाउडर
- एक चम्मच गुलाब जल
फेस पैक बनाने की विधि

- इस फेस पैक को बनाने के लिए सबसे पहले कटोरी ले।
- अब इसमें आपको मुल्तानी मिट्टी का पाउडर डालना है।
- इसके बाद इसमें नीम का पाउडर और चंदन का पाउडर डालकर मिक्स कर ले।
- इसके बाद इसमें गुलाब जल डाल ले और थोड़ा-थोड़ा करके पानी डालकर एक अच्छा सा पेस्ट तैयार कर ले।
इस तरह करें चेहरे पर अप्लाई

- इस फेस पैक को लगाने के लिए सबसे पहले आपको अपने चेहरे को अच्छी तरह से साफ कर लेना है। इसके जरिए सभी प्रकार का एक्स्ट्रा डस्ट साफ हो जाता है।
- इसके बाद एक ब्रश की मदद से इस पेस्ट को चेहरे पर अप्लाई कर ले, परंतु इस बात का ध्यान रखे कि इस सेंसिटिव जगह जैसे की आंख और लिप्स की तरफ नहीं अप्लाई करना है।
- इसके बाद 15 से 20 मिनट के लिए सूखने के लिए छोड़ दें।
- जब यह अच्छी तरह से सूख जाता है तब चेहरे को साफ कर लेना है।
- इसके बाद चेहरे पर मॉइश्चराइजर अप्लाई कर लें।
- इसके जरिए स्किन पर मौजूद एक्स्ट्रा तेल और गंदगी हट जाती है और स्किन इवन टोन नजर आने लगती है।
फेस पैक को लगाने के फायदे

- इस फेस पैक का इस्तेमाल करने से चेहरे पर मौजूद गंदगी अच्छी तरह से और आसानी से साफ हो जाती है।
- आप अपनी स्किन के अनुसार भी इस घर पर तैयार कर सकते हैं और चेहरे पर अप्लाई कर सकते हैं।
- इस फेस पैक को बनाने के लिए बाहर के केमिकल प्रोडक्ट की जरूरत नहीं होती है।
- इस फेस पैक का इस्तेमाल कभी भी किया जा सकता है और स्किन को इवन रखा जा सकता है।
इस तरह का फेस पैक इस्तेमाल करके अपने चेहरे को ग्लोइंग और सुंदर बनाया जा सकता है। अगर आपके चेहरे पर भी बहुत ही ज्यादा गंदगी और तेल दिखाई देता है तो आप इस फेस पैक का इस्तेमाल कर सकते हैं और अपने चेहरे को खूबसूरत बना सकते हैं।
