Mast Mein Rehne Ka: बॉलीवुड के दो दिग्गज कलाकार जैकी श्रॉफ और नीना गुप्ता अपने फैंस के लिए जिंदगी से जुडी एक कहानी जल्द ही ओटीटी पर लेकर आने वाले हैं। दोनों ही कलाकार पिछले दिनों अलग अलग तरह के किरदार कर दर्शकों के दिलों में खास जगह बना चुके हैं। जैकी श्रॉफ और नीना गुप्ता भीड-भाड से भरी शहरों की जिंदगी में अकेलेपन के साथ ‘मस्त में रहने का’ का संदेश देने वाले हैं। इस फिल्म में दोनों कलाकारों की केमेस्ट्री के साथ जिंदगी को जीने के नए आयाम देखने को मिलेंगे। फिल्म जल्द ही अमेजन प्राइम पर स्ट्रीम होने वाली है।
Also read : नीना गुप्ता ने किया बड़ा खुलासा, सतीश देना चाहते से मसाबा को अपना नाम – Celebrity Gossip
अकेलेपन को दोस्ती के साथ बांट ‘मस्त में रहने का’
नीना गुप्ता पंचायत जैसी सीरीज के बाद ओटीटी पर जाना माना चेहरा बन चुकी हैं। उनकी ओटीटी पर आने वाली किसी भी सीरीज और फिल्म का फैंस बेसब्री से इंतजार करते हैं। वहीं जैकी श्रॉफ भी पिछले दिनों ग्रे शेड से लेकर कॉमेडी में अपने हाथ आजमा रहे हैं। ऐसे में इन दोनों कलाकारों को एक साथ देखना मजेदार होने वाला है। ‘मस्त में रहने का’ में दोनों ही कलाकारों के साथ प्राइम ओरिजनल्स एक जीवन के ऐसे हिस्से की कहानी दिखाने वाले हैं जो एक उम्र के पड़ाव काफी लोगों के जीवन में आ ही जाता है। बड़े शहरों में बसने वाले लोगों के जीवन में अकेलेपन की कहानी को दर्शाया जाएगा। उम्र के एक पड़ाव के बाद जब बच्चे अपने जीवन में व्यस्त हो जाते हैं तो सभी को इस दौर का सामना करना पड़ता है। ऐसे में अकेले इंसान को जीवन में कई मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। इस फिल्म में इन दो लोग एक दूसरे के लिए सहारा बन अकेलेपन को दूर कर जिंदगी को खुलकर जीने में एक दूसरे में मदद करते नजर आएंगे।
कब और कहां होगी रिलीज
प्राइम ओरिजनल्स ऐसी भारतीय पृष्ठभूमि वाली कुछ ऐसी कहानियों को दर्शकों के लिए लेकर आते हैं जो यहां के लोगों के लिए अपनी सी हों और साथ ही उनमें ऐसा कंटेट हो जो पूरी दुनिया के दर्शकों के लिए हो। ऐसी ही कहानी है ‘मस्त में रहने का’। जिसका निर्देशन विजय मौर्य ने किया है। फिल्म 8 दिसम्बर को अमेजन प्राइम पर रिलीज होने वाली है। फिल्म में नीना गुप्ता और जैकी श्रॉफ के साथ अभिषेक चौहान, फैजल मलिक, राखी सावंत और मोनिका पंवार अहम किरदारों में नजर आएंगे।
