Plastic Bottle Cleaning Hack: पानी की बोतल का इस्तेमाल किचन, बच्चों के स्कूल, जिम, ऑफिस और वॉक पर जाने के लिए लगभग प्रतिदिन किया जाता है। ये बोतलें आपके पसंदीदा रंग और डिजाइन की हो सकती हैं। फ्रिज और किचन में पानी लंबे समय तक रखा जाता है जिस वजह से उसमें बैक्टीरिया, बिल्डअप और फफूंदी लग जाती है। जो कई तरह की बीमारियों का कारण बन सकती है। इसलिए पानी पीने वाली बोतलों खासकर प्लास्टिक की बोतलों को सही ढंग से साफ करना बेहद जरूरी होता है। लेकिन कई बार बोतलों को साफ करना मुश्किल और टाइम टेकिंग हो जाता है, जिस वजह से अधिकांश लोग इसकी सफाई से बचते हैं। यदि आपको भी बोतलों को धोना पसंद नहीं है या बोतल धोने का सही तरीका नहीं आता तो आप ये सिंपल से हैक्स की मदद ले सकते हैं। ये हैक्स न केवल बोतलों को चमकाने में मदद करेंगे बल्कि उन्हें जर्मफ्री भी बनाएंगे। तो चलिए जानते हैं इसके बारे में।
लिक्विड डिश वॉश से गहरी सफाई

प्लास्टिक की बोतल को साफ करने के लिए लिक्विड डिश वॉश का उपयोग किया जा सकता है। लिक्विड डिश वॉश बोतलों को गहराई से साफ कर सकता है। एक खाली बोतल में हल्का गुनगुना पानी भरें और उसमें 3-4 बूदें लिक्विड डिश वॉश की डालें। बोतल का ढक्कन अच्छी तरह बंद कर दें और बोतल को तेजी से हिलाएं। ऐसा करने से बोतल में बुलबुले बनने शुरू हो जाएंगे जिससे बोतल को साफ करना बेहद आसान हो जाएगा। फिर एक बोतल ब्रश की सहायता से बोतल को अंदर और बाहर से साफ करें। इसके निचले हिस्से को धोना न भूलें। फिर साफ पानी से बोतल को साफ करें और उल्टा करके रख दें। इससे बोतल का सारा पानी निकल जाएगा।
डिस्टिल्ड व्हाइट विनेगर से डीप क्लीनिंग
बोतल को साफ करने के लिए सबसे पहले बोतल को बराबर मात्रा में सिरके और पानी से भरें। बोतल का ढक्कन लगाएं और रातभर लिक्विड को बोतल में ही रहने दें। सुबह बोतल को अच्छी तरह हिलाएं और पानी को बाहर निकाल दें। इसके बाद बोतल को हल्के गर्म पानी से अच्छी तरह साफ करें और बोतल को सुखाकर पीने का पानी भर लें।
य़ह भी देखें-आपके ब्रेन को खोखला कर सकता है अमीबा, जानें सब कुछ: Brain-Eating Amoeba
बेकिंग सोडा और ब्लीच से क्लीनिंग

अधिक दिनों तक यदि बोतल को साफ न किया जाए तो कई बार बोतल में गंदगी और फफूंदी लग जाती है। बोतल पर लगी फफूंदी को साफ करने के लिए उसे ब्लीच से साफ करने का विचार कर सकते हैं। बोतल साफ करने के लिए पानी की बोतल में एक चम्मच ब्लीच में एक चम्मच बेकिंग सोडा मिलाएं। बोतल में पानी भरकर ढक्कन बंद कर दें। फिर बोतल को अच्छी तरह हिलाएं और रातभर बोतल को ऐसे ही रख दें। सुबह गर्म पानी से अच्छी तरह धोएं और उसे सूखने के लिए रख दें।
नींबू के टुकड़े करेंगे अच्छी सफाई
बोतल में जमी गंदगी को साफ करने के लिए आप नींबू के रस और टुकड़े का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए बोतल में थोड़ा सा पानी लें और उसमें नींबू एवं बर्फ के टुकड़े डालें। साथ ही इसमें थोड़ा सा नमक मिलाएं। ढक्कन बंद करके बोतल को अच्छी तरह हिलाएं और कुछ देर बोतल को ऐसे ही छोड़ दें। फिर बोतल का पानी निकालकर साफ पानी से बोतल को धो लें। नींबू से बोतल में मौजूद बैक्टीरिया और फंगस साफ हो जाएगी।