कांच की बोतल इस्तेमाल करने के शानदार फायदे
Plastic Bottles VS Glass Bottles

Plastic Bottles vs Glass Bottles: किसी भी व्यक्ति के स्वस्थ रहने के लिए उपयुक्त मात्रा में पानी पीना आवश्यक होता है। डॉक्टर्स और एक्सपर्ट्स लगातार इस बारे में सभी को आगाह करते रहते हैं। दरअसल ह्यूमन बॉडी में 70 प्रतिशत पानी होता है जिस कारण से बॉडी को हाइड्रेटेड रखने के लिए लगातार पानी पीते रहना बेहद जरूरी है। अगर आप सही मात्रा में पानी पीते हैं तो इससे न सिर्फ आपकी बॉडी और ऑर्गन अपना काम सही ढंग से कर पाते हैं, साथ ही इससे आपकी त्वचा में भी नमी बरकरार रहती है और आपकी त्वचा मुलायम और ग्लोइंग नजर आती है। लेकिन, क्या आप जानते हैं सही मात्रा में पानी पीने के साथ साथ पानी के स्टोरेज का ख्याल रखना भी जरूरी होता है। आजकल अधिकतर लोग पानी को प्लास्टिक की बोतलों में रखते हैं जिससे ये काफी ज्यादा नुकसानदायक साबित हो सकता है? आइए इसके विषय में विस्तार से जानते हैं।

क्यों है प्लास्टिक की बोतलें खतरनाक (Plastic Bottles)

Plastic Bottles vs Glass Bottles
Plastic Bottles

प्लास्टिक बॉटल में होते हैं खतरनाक केमिकल्स

अगर आप अपने घर में पानी और अन्य लिक्विड्स को स्टोर करने के लिए प्लास्टिक बॉटल का इस्तेमाल करते हैं तो सावधान हो जाएं। दरअसल प्लास्टिक बॉटल्स में Bisphenol A या फिर BPA नाम के खतरनाक केमिकल्स मौजूद होते हैं जो आपको काफी ज्यादा बीमार कर सकते हैं। ये सेहत के लिए अत्यंत खतरनाक होता है, अतः प्लास्टिक बॉटल इस्तेमाल करने से बचना चाहिए। जानकारी के लिए बता दें, कि प्लास्टिक बॉटल्स में मौजूद इन केमिकल्स से कैंसर जैसी खतरनाक बीमारी का भी खतरा बना रहता है, और यही कारण है कि ये सेहत के लिए बिल्कुल भी ठीक नहीं होती।

बैक्टीरिया को मिलता है घर

पानी पीने और स्टोर करने के लिए अगर आप प्लास्टिक बॉटल का इस्तेमाल कर रहें हैं तो आप सीधे तौर पर इनफेक्शक फैलाने वाले कई बैक्टीरिया और वायरस को न्यौता दे रहे हैं। दरअसल अगर आप पानी को प्लास्टिक बॉटल में स्टोर करते हैं तो इसमें कई तरह के बैक्टीरिया पैदा हो जाते हैं, जिससे यह पानी पीने लायक नहीं बचता और काफी खतरनाक भी हो जाता है।

प्लास्टिक बॉटल में स्टोर लिक्विड में आती है बदबू

अगर आप प्लास्टिक बॉटल को लिक्विड स्टोर करने के लिए इस्तेमाल में लाते हैं तो जान लें कि प्लास्टिक बॉटल में पानी रखने से एक बदबू भी आ जाती है जो काफी खतरनाक होता है।

प्लास्टिक में नहीं तो किस तरह की बॉटल में स्टोर करें पानी?(Plastic Bottles VS Glass Bottles)

Plastic Bottles VS Glass Bottles
Plastic Bottles VS Glass Bottles

समय समय पर एक्सपर्ट्स रिसर्च के माध्यम से साबित करने में सफल हुए हैं कि प्लास्टिक की बोतलें सेहत के लिए काफी खतरनाक होती है। ऐसे में आप तांबे के बर्तन में पानी रख सकते हैं। लेकिन तांबे के बर्तन से बेहतर होगा कि आप प्लास्टिक बॉटल या तांबे के पात्र की जगह कांच की बॉटल का इस्तेमाल करें। दरअसल कांच की बॉटल में पानी स्टोर करने से काफी लोग बचते हैं क्योंकि इसमें बॉटल टूटकर कांच फैलने का खतरा बना रहता है। लेकिन असल में कांच की बॉटल आपके सेहत के लिए काफी फायदेमंद है।

यह भी देखें-Heavy Sequence Lahnge: महंगे और खूबसूरत हैवी सीक्वेंस लहंगे की ऐसे करें देखभाल, हमेशा रहेगा नए जैसा

क्या हैं कांच की बोतल इस्तेमाल करने के फायदे(Glass Bottles)

Glass Water Bottle
Benefits of Glass Water Bottle

अगर आप प्लास्टिक की बॉटल्स की जगह पर कांच की बॉटल का इस्तेमाल करते हैं तो ये आपके लिए काफी ज्यादा फायदेमंद हो सकता है। दरअसल सेहत को प्लास्टिक बॉटल से काफी खतरा होता है, ऐसे में अगर आप कांच की बॉटल का इस्तेमाल करते हैं तो ये आपकी सेहत को बरकरार रखने में काफी ज्यादा कारगर है। आइए इस विषय में विस्तार से जानते हैं।

पानी का तापमान रहता है बैलेंस्ड

अगर आप चाहते हैं कि आपकी सेहत बरकरार रहे तो आपको बैलेंस टेंपरेचर वॉटर कंज्यूम करना चाहिए। दरअसल प्लास्टिक बॉटल में वॉटर टेंपरेचर को मेंटेन करना संभव नहीं होता ऐसे में अगर आप प्लास्टिक की जगह कांच का बॉटल इस्तेमाल करेंगे तो ये आपके पानी का टेंपरेचर सही ढंग से मैनेज करेगा।

पॉल्यूटेंट्स को रखता है दूर

प्लास्टिक की जगह पर कांच की बॉटल का इस्तेमाल करना आपके हेल्थ के लिए काफी फायदेमंद हो सकता है। दरअसल रिसर्चर्स बताते हैं कि प्लास्टिक की बॉटल के कंपेरिजन में इसमें पॉलियूटेंट्स काफी कम होते हैं। इसके अलावा ग्लास बॉटल की एक प्रॉपर्टी होती है कि ये अपने अंदर स्टोर किए गए किसी भी लिक्विड जरा भी एब्जॉर्ब नहीं करती है। ग्लास बॉटल में न ही लिक्विड का स्वाद एब्जॉर्ब होता है, और न ही इससे लिक्विड के कलर पर कोई असर पड़ता है। इसके अलावा कांच की बॉटल में कोई बदबू नहीं आती जिससे यह पानी या लिक्विड कंज्यूम किया जा सकता है। अगर आप प्लास्टिक की जगह पर कांच की बॉटल का प्रयोग करते हैं तो इसको साफ करना भी काफी ज्यादा आसान होता है।

साफ सफाई

प्लास्टिक बॉटल की जगह पर कांच की बॉटल का प्रयोग करने का अन्य कारण है कि इसमें साफ सफाई भी बरकरार रहती है। दरअसल कांच की बॉटल में किसी भी तरह का लिक्विड, फ्लेवर या स्मेल एब्सॉर्बशन नहीं होता है जिस कारण से बॉटल यूसेबल रहती है। बता दें प्लास्टिक बॉटल को साफ करने में दिक्कत होती है वहीं कांच की बॉटल को साफ करना आसान होता है साथ ही ये आमतौर पर भी हर वक्त इस्तेमाल के लिए प्लास्टिक बॉटल से ज्यादा साफ होती है। कांच की बॉटल को स्टरलाइज करना भी आसान होता है, जबकि प्लास्टिक की बॉटल स्टर्लाइज करने में पिघल भी सकती है।

इकोफ्रेंडली

अगर आप प्लास्टिक बॉटल इस्तेमाल करते हैं तो ये आपकी सेहत को काफी खतरा पहुंचाती है साथ ही जब ये इस्तेमाल से बाहर हो जाए तो ये पर्यावरण के लिए एक बहुत बड़ा खतरा बन जाती हैं। जबकि अगर आप प्लास्टिक बॉटल की जगह पर कांच की बॉटल का इस्तेमाल करते हैं तो ये आपकी सेहत के साथ साथ नेचर को भी नुकसान नहीं पहुंचती। कांच की बॉटल को आसानी से रीसाइकल किया जा सकता है जबकि प्लास्टिक बॉटल को रिसाइकल करना आसान काम नहीं होता है। प्रकृति के संरक्षण के लिए पहले ही कई सरकारी, गैर सरकारी एजेंसी और एनजीओ भी ग्लास बॉटल को प्रमोट कर चुकी हैं। यहां तक कि कई सरकारी और गैर सरकारी इवेंट्स में भी प्लास्टिक बॉटल को रिप्लेस कर कांच की बॉटल का इस्तेमाल किया जाता है। आप भी इस चेंज का हिस्सा बन सकते हैं।

सनचार्ज वॉटर है खास

अगर आप अपनी बॉडी को हेल्दी रखने के साथ साथ अपनी स्किन ग्लो को मेंटेन करना चाहते हैं तो आप ग्लास बॉटल में रहे पानी को सनचार्ज करके इस्तेमाल कर सकते हैं। दरअसल अगर आप वॉटर को ग्लास बॉटल में स्टोर करके सनलाइट में रखते हैं तो ये पानी सन चार्ज हो जाता है। और इसको इस्तेमाल कर आप अपनी सेहत को बेहतर बना सकते हैं। सन चार्ज वॉटर न सिर्फ आपकी सेहत को बेहतर बनाता है, बल्कि आपकी स्किन को हाइड्रेट रखकर ग्लो को बढ़ा देता है। पानी को सन चार्ज करने से न सिर्फ उसमे मौजूद मिनरल्स और न्यूट्रिएंट्स बढ़ जाते हैं बल्कि साथ ही ये वॉटर क्वालिटी को भी बढ़ा देता है।

कांच की बॉटल को ऐसे करें साफ

Cleaning of Glass Bottle
Cleaning of Glass Bottle

अगर आप अपने घर में पानी और अन्य लिक्विड्स के स्टोरेज के लिए कांच की बॉटल का इस्तेमाल कर रहे हैं तो आप इसे इस्तेमाल के बाद आसानी से साफ कर सकते हैं। दरअसल कांच की बॉटल को सही ढंग से साफ करना बेहद आसान है। इसके लिए आपको एक चम्मच डिटर्जेंट या डिश वॉश लिक्विड और एक लॉन्ग नेक ब्रश की आवश्यकता होती है। सबसे पहले बॉटल को खाली करके उसे अच्छी तरह से पानी से धो लें। इसके बाद उसमे डिटर्जेंट डालकर ब्रश से अच्छी तरह से रगड़कर साफ करने के बाद दोबारा पानी से धो लें। अब बॉटल इस्तेमाल करने के लिए पूरी तरह से तैयार है। इसको आप आसानी से साफ करके इस्तेमाल कर सकते हैं।

FAQ | क्या आप जानते हैं

क्या प्लास्टिक की बॉटल में पानी स्टोर करना सेफ है?

नहीं, अगर आप प्लास्टिक बॉटल में पानी स्टोर या कंज्यूम करते हैं, तो इसे छोड़ दें, ये सेहत के लिए खतरनाक है।

किस पदार्थ की बॉटल का इस्तेमाल सुरक्षित होता है?

आप पानी स्टोर करने और पीने के लिए कांच या तांबे का बर्तन इस्तेमाल कर सकते हैं। ये आपकी हेल्थ और नेचर दोनों के लिए ही सुरक्षित है।

क्या हमे कांच के गिलास में पानी पीना चाहिए?

हां, आप कांच के गिलास में पानी पी सकते हैं।

क्या प्लास्टिक की बोतलें कांच की बॉटल से बेहतर होती है?

नहीं, प्लास्टिक बॉटल कांच की बॉटल से ज्यादा खराब होती हैं। इसके प्रयोग से बचना चाहिए।

प्लास्टिक के ऊपर ग्लास क्यों चुने?

अगर आप अपनी सेहत के लिए ख्यालमंद हैं तो आपको प्लास्टिक की जगह कांच का इस्तेमाल करना चाहिए। दरअसल प्लास्टिक की बॉटल सेहत को नुकसान करती हैं, जबकि कांच की बॉटल में स्टोर किया गया लिक्विड काफी सेफ और सिक्योर होता है।

क्या कांच की बोतलें इकोफ्रेंडली होती हैं?

हां, कांच की बॉटल इकोफ्रेंडली होती है। अगर आप अपनी सेहत के साथ साथ प्रकृति के लिए भी फिक्रमंद हैं, तो आपको ग्लास बॉटल का ही प्रयोग करना चाहिए।

कांच की बॉटल की सफाई कैसे की जाती है?

इसके लिए आप एक लॉन्ग नेक ब्रश का इस्तेमाल कर सकते हैं। एक बार पानी और डिटर्जेंट से यह दोबारा इस्तेमाल के लायक हो जाती है।

क्या कांच की बॉटल खतरनाक है?

कांच की बॉटल में पानी स्टोर करना खतरनाक नहीं होता बल्कि ये सेहत के लिए काफी ज्यादा फायदेमंद होता है। अगर आप प्लास्टिक की जगह पर ग्लास बॉटल का इस्तेमाल करें तो इसमें साफ सफाई के साथ साथ बैक्टीरिया भी नहीं पनप सकते।

मैं रेनुका गोस्वामी, विगत पांच वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम कर रही हूं। डिजिटल पत्रकारिता में एंटरटेनमेंट, लाइफस्टाइल और हेल्थ पर लेखन का अनुभव और रुचि है, वर्तमान में गृहलक्ष्मी टीम का हिस्सा हूं। पत्रकारिता में स्नातक...