हाउस वाइफ बेकार प्लास्टिक की बॉटल से बनाए पेन स्टैंड या बना सकते हैं किचेन में समान का स्टैंड: Plastic Bottles DIY
Plastic Bottles DIY

Plastic Bottles DIY: सोशल मीडिया के जमाने में आज कल हाउस वाइफ भी काफी एडवांस हो गई है। लेकिन फिर भी कही न कहीं वो घर के कई खराब सामान को फेंक ही देती हैं उनमें से एक प्लास्टिक बॉटल प्रमुख है। गर्मियों के दिनों में लोगों के घरों में कोल्डरिंग की प्लास्टिक बॉटल पड़ी रहती हैं। इन बॉटल को फेंकने से पहले इन टिप्स को जरूर फॉलो करें।

मसाले डालने का डिब्बा

प्लास्टिक की बॉटल से अगर आपका घर भर गया है तो इन्हें फेकने से पहले क्यूं न किचेन में इस्तेमाल किया जाए। इन बॉटल को अपने मन पसन्द रंगो से से सजाकर किचेन में मसालों को रखने के लिए इस्तेमाल कर सकती हैं। बता दूं इस क्रिएटिविटी से न सिर्फ किचन को एक डिफरैंट लुक मिलेगा बल्कि बढ़ते खर्चों पर भी कमान कसेगा।

घरेलु सामान स्टोर की किट

घर में तरह तरह के समान होते है जिसको रखने के लिए एक पर्याप्त जगह होनी चाहिए। प्लास्टिक बोतल के दो नीचे वाले भाग लें और उनको आपस में जोड़कर मार्केट से मिलने वाली छोटी जिप सूई की मदद से जोड़ लें। बता दूं इस किट में कोई भी छोटा- मोटा सामान जैसे ईयरिंग्स, रिंग्स, चैन या टॉफियां डालकर रख सकते है। 

ज्वैलरी स्टैंड

Plastic Bottles DIY
Plastic Bottles DIY-box

हाउस वाइफ को अक्सर पता होता है कि पुरानी से पुरानी चीजों का कैसे इस्तेमाल करना है। हाउस वाइफ पुरानी प्लॉस्टिक बोतल से ज्वैलरी स्टैंड बना सकती है। इसके लिए बस आपको कुछ बोतलों के नीचे वाले हिस्से को काट लें, फिर उनके बीच में ड्रिल की मदद से छेद कर दें। अब एक लोहे की स्टिक लेकर उसमें बराबर डिसटैंस रखकर फिट कर दें।

मनी बॉक्स

घर में आए रिश्तेदार जाते वक्त बच्चों को पैसे तो अक्सर दे जाते हैं ऐसे में मम्मी अक्सर रख लेती है और उन्हें खर्च कर देती हैं तब बच्चे शिकायत करते रहते हैं। ऐसे में आप अपने बच्चों के लिए बेहद क्रिएटिव मनी बॉक्स बना सकती हैं। ऐसे में पैसे खर्च करने के बजाएं प्लॉस्टिक की बोतल से बनी गुलक आपके खर्चे को भी खत्म कर सकते हैं।

कैंडी स्टैंड

अगर आपके भी बच्चों के कैंडी खाने का बहुत शौंक  है तो ऐसे में टेबल पर कैंडी रखे जाने के लिए प्लॉस्टिक बोतल का सहारा लें। बता दें बोतलों के नीचे वाले भाग को काटकर एक-दूसरे के साथ ग्लू की मदद से चिपका दें और एक बढ़िया सा कार्टून बनाकर कलर कर दें।  फिर अलग-अलग बॉक्स में अलग-अलग कैंडी डालकर रख दें। यह आपके घर को भी खुबसूरत बनाएगा।

Leave a comment