Quadriderm RF Cream: क्वाड्राइडर्म RF क्रीम एक कॉम्बिनेशन क्रीम है जिसका प्रयोग कई तरह की स्किन इन्फेक्शन को ठीक करने के लिए किया जाता है। यह स्किन इन्फेक्शन के मुख्य लक्षण जैसे लाल स्किन होना, सूजन होना, खुजली होना आदि को कम करने में सहायक है। इस में एंटी माइक्रोबियल गुण भी होते हैं जो इन्फेक्शन पैदा करने वाले माइक्रो ऑर्गेनिज्म को खत्म करने में मदद करते हैं। अगर इस दवाई का प्रयोग गलत ढंग से कर लिया जाए तो आपको कुछ साइड इफेक्ट्स भी देखने को मिल सकते हैं।
Read More: केटोरोल डीटी टैबलेट I निमेसुलाइड टैबलेट
क्वाड्राइडर्म RF क्रीम रसायनिक संरचना-Quadriderm RF Cream composition In hindi
इस दवाई में बेक्लोमेटासोन, नियो माइसिन, क्लोट्रिमाजोल जैसे तत्व होते हैं।यह दवाई केवल एक्सटर्नल प्रयोग के लिए है और इसका प्रयोग केवल डॉक्टर से पूछ कर ही करना चाहिए। दवाई की केवल एक बहुत पतली परत आपको स्किन पर लगानी चाहिए और वह भी साफ हाथों से । इस दवाई का प्रयोग मुख्य तौर से स्किन इन्फेक्शन को ठीक करने के लिए किया जाता है। इसके कुछ सबसे आम साइड इफेक्ट्स में खुजली होना, ड्राइनेस, स्किन का लाल होना, जलन होना आदि शामिल होते हैं। यह साइड इफेक्ट जल्दी ही ठीक हो जाते हैं।
क्वाड्राइडर्म RF क्रीम के उपयोग- Quadriderm RF Cream Uses In hindi
स्किन इन्फेक्शन के इलाज के लिए इस क्रीम का प्रयोग किया जाता है।
क्वाड्राइडर्म RF क्रीम के लाभ- Quadriderm RF Cream Benefits In hindi
बैक्टीरिया और फंगी द्वारा होने वाले स्किन इन्फेक्शन से आपको ठीक करने में मदद करती है। यह क्रीम इन छोटे छोटे माइक्रो ऑर्गेमिज्म्स को मार कर या इनके विकास को रोक कर इन्फेक्शन को रोकने में मदद करती है। अगर आपको इन्फेक्शन के कारण स्किन में कुछ लक्षण जैसे स्किन का लाल होना, सूजन आ जाना, खुजली होना आदि का सामना करना पड़ता है तो भी आप इस क्रीम का प्रयोग कर सकते हैं। यह आपकी स्किन की गुणवत्ता में सुधार लाने में मदद करती है।
Read more : सेरीडॉन टैबलेट के लाभ । शेल्कल 500 टैबलेट्स के फायदे
क्वाड्राइडर्म RF क्रीम के साइड इफेक्ट्स- Quadriderm RF Cream Side Effects In hindi
इसे प्रयोग करने से कुछ लोगों को हल्के फुल्के साइड इफेक्ट्स भी देखने को मिल सकते हैं जैसे जहां पर इसे लगाया गया है वहां पर जलन होना, इरीटेशन होना, खुजली होना आदि जैसे लक्षण देखने को मिल सकते है। स्किन का पतला होना और स्किन उतरना जैसे साइड इफेक्ट भी हो सकते है। हालांकि जब तक गंभीर लक्षण न देखने को मिलें तब तक आपको डॉक्टर के पास नहीं जाना चाहिए।
क्वाड्राइडर्म RF क्रीम की कीमत- Quadriderm RF Cream Price In hindi
इस क्रीम की कीमत 112 रुपए से लेकर 126 रुपए तक होती है। इसे आप आसानी से ऑनलाइन या फिर ऑफलाइन कहीं से भी खरीद सकते हैं।
Read more : बीटाडीन : कीमत । स्टेमेटिल टैबलेट : कीमत
यह दवाई स्किन इन्फेक्शन को ठीक करने में काफी सहायक है लेकिन इसका आपको काफी ध्यान पूर्वक प्रयोग करना होगा क्योंकि अगर आप इसे किसी गलत जगह पर या गलत मात्रा में लगा लेते हैं तो बहुत सारे साइड इफेक्ट्स आप को देखने को मिल सकते हैं।
ज़ेनॉसिन 200 एमजी टैबलेट(Zanocin 200 MG Tablet in Hindi): उपयोग, फायदे, नुकसान, कीमत और विकल्प: Zanocin 200 MG Tablet
Zanocin 200 MG Tablet in Hindi : स्वास्थ्य संबंधी कई तरह की परेशानियों को दूर करने में प्रभावी हो सकता है। आइए जानते हैं ज़ेनॉसिन…
पेंकेरोफ़्लेट टैबलेट: उपयोग, फायदे, नुकसान, कीमत और विकल्प
Pankreoflat Tablet: पेंकेरोफ़्लेट टैबलेट का उपयोग दर्द और सूजन के लिए निर्धारित किया गया है। इस दवाई का उपयोग पेट दर्द, अपच, रूखी त्वचा, अस्थायी…
डॉक्सट एसएल कैप्सूल(Doxt SL Capsule in Hindi): उपयोग, फायदे, नुकसान, कीमत और विकल्प
Doxt SL Capsule: बैक्टीरिया के कारण होने वाले संक्रमण काफी खतरनाक होते हैंI ये बैक्टीरिया कब और कैसे हमारे शरीर में प्रवेश कर जाते हैं,…
अस्वीकरण
इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैंI गृहलक्ष्मी इनकी पुष्टि नहीं करताI इन पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करेंI
FAQ | क्या आप जानते हैं
यह दवाई असर दिखाने में कितना समय लेती हैं?
इस दवाई का असर इसका प्रयोग करने के तुरंत बाद दिखने लग जाता है। कई बार कुछ हानिकारक बैक्टीरिया को खत्म करने में समय लग सकता है।
इस क्रीम का प्रयोग कैसे करें?
यह दवाई केवल एक्सटर्नल प्रयोग के लिए ही है। इसको केवल वैसे ही प्रयोग करें जैसे आपके डॉक्टर ने बताया है। प्रयोग करने से पहले इस पर लगे लेबल को एक बार अच्छे से पढ़ लें। जहां पर आपको इस क्रीम का प्रयोग करना है वहां पर पहले अच्छे से साफ करें और सूखा लें।
क्या इस क्रीम को प्रयोग करना सुरक्षित है?
जी हां, अगर आप इस क्रीम का प्रयोग डॉक्टर के बताए अनुसार करते हैं तो यह बहुत सुरक्षित है। कई बार इसके कुछ साइड इफेक्ट्स भी देखने को मिल सकते हैं जो कुछ समय बाद अपने आप ठीक हो जाते हैं।
क्या ठीक होने के बाद इस क्रीम का प्रयोग करना बंद कर सकते हैं?
जब तक पूरा कोर्स पूरा न हो जाए तब तक आपको इस का प्रयोग करते रहना चाहिए।
क्वाड्राइडर्म RF क्रीम क्या है?
क्वाड्राइडर्म RF क्रीम एक औषधिक क्रीम है जो त्वचा की समस्याओं को ठीक करने और इन्फेक्शन को रोकने में मदद करती है।
क्वाड्राइडर्म RF क्रीम का उपयोग किस तरह से किया जाता है?
इस क्रीम का उपयोग चर्म रोगों, खुजली, फंगल इन्फेक्शन, जलन, और इंफेक्शन के लक्षणों के इलाज के लिए किया जा सकता है।
क्या क्वाड्राइडर्म RF क्रीम के किसी प्रकार के साइड इफेक्ट्स होते हैं?
हां, कुछ लोगों को इस क्रीम का उपयोग करने से त्वचा की चुभन, लालिमा, और खुजली की समस्या हो सकती है। यदि आपको किसी तरह का साइड इफेक्ट महसूस होता है, तो तुरंत अपने चिकित्सक से संपर्क करें।
क्या क्वाड्राइडर्म RF क्रीम को बिना डॉक्टर के सलाह के इस्तेमाल किया जा सकता है?
नहीं, आपको हमेशा डॉक्टर की सलाह लेनी चाहिए पहले इस क्रीम का उपयोग करने से पहले, क्योंकि डॉक्टर ही आपकी समस्या को सही तरीके से जांच सकते हैं और सही इलाज की सिफारिश कर सकते हैं।
क्या क्वाड्राइडर्म RF क्रीम प्रेग्नेंसी और स्तनपान की स्थितियों में उपयोग की जा सकती है?
इस बारे में अपने डॉक्टर से सलाह लें, क्योंकि क्रीम के उपयोग की सुरक्षा प्रेग्नेंसी और स्तनपान की स्थितियों में विभिन्न हो सकती है।
क्या क्वाड्राइडर्म RF क्रीम को बच्चों के उपयोग के लिए सुरक्षित माना जाता है?
बच्चों के उपयोग की सुरक्षा के बारे में भी डॉक्टर से सलाह लें, क्योंकि उनकी त्वचा और आयु के आधार पर इसकी सुरक्षा बदल सकती है।
क्या क्वाड्राइडर्म RF क्रीम का उपयोग बिना डॉक्टर की सलाह के बंद किया जा सकता है?
किसी भी दवा का उपयोग बिना डॉक्टर की सलाह के बंद नहीं किया जाना चाहिए। अगर आपको लगता है कि आपकी समस्या ठीक हो गई है, तो भी डॉक्टर की सलाह लें, क्योंकि डॉक्टर सही तरीके से उपयोग की समय और तरीके का निर्धारण करेंगे।