हाउस वाइफ बेकार प्लास्टिक की बॉटल से बनाए पेन स्टैंड या बना सकते हैं किचेन में समान का स्टैंड: Plastic Bottles DIY
Plastic Bottles DIY

इन घरेलू तरीकों से किचन के डिब्बों को साफ करें

तेल के दाग अचार, मसाले, चीनी आदि के जार की सफाई करने में काफी कठिनाई होती हैं। कई बार दालों और चायपत्ती के डब्बों पर तेल की मोटी परत जम जाती है, जिससे वे गंदे दिखने लगते हैं।

Cleaning Kitchen Containers: तेल के दाग अचार, मसाले, चीनी आदि के जार की सफाई करने में काफी कठिनाई होती हैं। कई बार दालों और चायपत्ती के डिब्बों पर तेल की मोटी परत जम जाती है, जिससे वे गंदे दिखने लगते हैं। इन्हें कई बार धोने के बाद भी तेल का चिपचिपापन नहीं जाता है। अगर आप भी ऐसी ही स्थिति से गुजर रहे हैं, तो कंटेनर से चिपचिपाहट और तेल के दाग हटाने के लिए इन ट्रिक्स को आजमाएं।

बेकिंग सोडा और पानी

Cleaning Kitchen Containers
Baking soda and Water

अगर किचन के किसी डिब्बे में तेल के दाग लगे हैं या वह चिपचिपा है तो उसे साफ करने के लिए आप गर्म पानी और बेकिंग सोडा दोनों का इस्तेमाल कर सकते हैं। सबसे पहले डिब्बे से सामग्री निकाल लें। इसके बाद पानी गर्म करें, इसमें एक चम्मच बेकिंग सोडा डालकर एक बर्तन में मिलाएं। डिब्बे को इस मिश्रण में डालकर आधे घंटे के लिए छोड़ दें। आखिर में इसे ब्रश से साफ कर लें क्योंकि इससे डिब्बे से तेल के दाग जल्दी निकल जाएंगे। प्लास्टिक के कंटेनर के अलावा टिन और कांच के डिबे को साफ करने के लिए आप इन सुझावों का पालन कर सकते हैं।

नींबू का रस

Lemon Juice
Lemon Juice

अचार, मसाले, चायपत्ती, चीनी आदि के प्लास्टिक के डिब्बे से तेल के दाग हटाने के लिए आप सिरके और नींबू के रस का इस्तेमाल कर सकते हैं। एक बर्तन में करीब दो लीटर पानी में तीन चम्मच नींबू का रस, दो चम्मच सिरका मिलाएं। इस मिश्रण में सारे डिब्बों को डालकर एक घंटे के लिए छोड़ दें। एक घंटे के बाद, दाग को हटाने के लिए डिब्बों को ब्रश से साफ करें, फिर साफ पानी से सारे डिब्बों को धो लें।

नमक

Salt

अपने चिकने डिब्बों को अच्छी मात्रा में नमक के साथ गर्म पानी में भिगो दें। अब इसे एक या दो घंटे के लिए नमक वाले पानी में ही छोड़ दें। एक घंटे के बाद डिब्बे पर जमे ग्रीस को साफ़ करने के लिए स्क्रबर का इस्तेमाल करें। अब सारे डिब्बों को साफ पानी से धो लें। दाग से छुटकारा पाने के लिए आप नमक और रबिंग अल्कोहल के मिश्रण से भी डिब्बों को साफ कर सकते हैं।

चावल का पानी

Rice Water
Rice Water

चावल का पानी जिद्दी तेल के दाग हटाने में बेहद कारगर है। रसोई के चिकने डिब्बों को चावल के पानी में 30 मिनट के लिए भिगो दें। इसके बाद डिब्बों को साफ करने के लिए स्क्रब से रगड़ लें। फिर गर्म पानी से सारे डिब्बों को धो लें और सूती कपड़े से डिब्बों को थपथपा कर सुखा लें। ऐसा करने से डिब्बों की चिकनाई एकदम साफ हो जाएंगी।

नारियल की भूसी और सिरका

नारियल की भूसी और सिरका

एक कटोरी में सिरका, बेकिंग सोडा और कपड़े धोने का साबुन अच्छे से मिला लें। अब इस घोल में नारियल के छिलके को भिगो दें। अब एक बर्तन में गर्म पानी कर लें। उसमें डिब्बों को भिगो दें। थोड़ी देर के बाद भीगे हुए डिब्बों को नारियल के रेशे से अच्छी तरह से रगड़कर साफ कर लें। इससे डिब्बों पर जमी जिद्दी दाग और तेल की चिकानाई को दूर करने में मदद मिलेगी।

Leave a comment