पानी की बोतल दिखने लगी है गंदी, तो इन टिप्स से कर सकते हैं साफ: Bottle Cleaning Tips
Bottle Cleaning Tips

पानी की बोतल दिखने लगी है गंदी तो इन टिप्स से कर सकते है साफ : Bottle cleaning tips

अगर आपके पानी की बोतल भी गंदी दिखाई दे रही है तो आप इन हैक्स के जरिए अपनी अपनी की बोतल को पूरे तरीके से साफ कर सकते हैं।

Bottle Cleaning Tips: गर्मियों का मौसम शुरू होते ही पानी की बोतल का इस्तेमाल भी शुरू हो जाता है। ऐसे में पानी की बोतल को लंबे समय तक इस्तेमाल किया जाता है। जब हम लंबे समय तक पानी की बोतल को इस्तेमाल करते हैं तो यह कुछ समय बाद ही पीली दिखाई देने लगती है जिसकी वजह से बोतल बहुत ही ज्यादा गंदी नजर आती है। बोतल की वजह से तो कई लोग पानी पीना भी पसंद नहीं करते हैं।

इसके लिए अक्सर लोग पानी की बोतल को फेंक देते हैं लेकिन अगर आप भी ऐसा करते हैं तो आज ही बंद कर दे क्योंकि अगर आपके पानी की बोतल भी गंदी दिखाई दे रही है तो आप इन हैक्स के जरिए अपनी अपनी की बोतल को पूरे तरीके से साफ कर सकते हैं। इसके बारे में आज के आर्टिकल में हम आपको बताने जा रहे हैं इसके जरिए आप प्लास्टिक और कांच की बोतल को साफ कर सकते हैं।

Also read : बिना धोए पायदान को इस तरीके से करें साफ

नमक और नींबू का कर सकते हैं इस्तेमाल

Bottle Cleaning Tips
salt and lemon
  • सबसे पहले आप एक बर्तन में दो गिलास पानी गर्म कर ले।
  • इसके बाद इस हल्के गर्म पानी में आप दो चम्मच नमक मिला लें।
  • अब इसमें आप एक नींबू काटे और उसका रस मिला दे।
  • इसके बाद आप एक ढक्कन बर्तन धोने वाला लिक्विड सोप मिलाएं।
  • अब इस पानी को हल्का सा ठंडा होने दे जब पानी हल्का गर्म हो तो इस पानी की बोतल में डाल ले।
  • आपको यह ध्यान रखना है कि पानी उतना ही गर्म होना चाहिए जिसके जरिए आपका हाथ न जले।
  • अब लगभग आधे घंटे के लिए इस पानी को बोतल में ही रहने दें।
  • अब ब्रश की मदद से इसे साफ करें और साफ पानी से बोतल को धो लें आप देखेंगे की बोतल का पीलापन पूरी तरह से गायब हो जाता है।

व्हाइट विनेगर का कर सकते हैं इस्तेमाल

White vinegar
White vinegar
  • पानी की बोतल को साफ करने के लिए व्हाइट विनेगर का भी इस्तेमाल किया जा सकता है इससे पीलापन पूरी तरीके से साफ हो जाता है।
  • सबसे पहले आपको एक बड़ा बर्तन लेना है और उसमें दो गिलास पानी लेना है।
  • आपको लगभग उतना ही पानी लेना है जिसमें बोतल पूरी तरह से डूब जाए।
  • इसके बाद इसमें दो चम्मच व्हाइट विनेगर पाउडर डाल ले।
  • अब अच्छी तरह से विनेगर को मिक्स करना है और इसमें आधा नींबू का रस भी मिलाना है।
  • इसके बाद बोतल को पानी में 1 घंटे के लिए रखकर छोड़ दें।
  • 1 घंटे बाद आप इसे किसी भी साबुन के जरिए साफ कर लें।

हैंड सेनीटाइजर का करें इस्तेमाल

Hand santizer
Hand santizer
  • बोतल को साफ करने के लिए अधिक मात्रा में सैनिटाइजर की जरूरत होती है।
  • एक बर्तन ले और उसमें सैनिटाइजर डालें जिसमें बोतल डूब जाए।
  • इसके बाद 1 घंटे के लिए बोतल को सैनिटाइजर में ही रहने दें।
  • अब आप किसी भी साबुन की मदद से बोतल को अच्छी तरह से साफ करें।
  • इस तरह बोतल का पीलापन पूरी तरह से साफ हो जाता है।

अगर आपकी भी पानी की बोतल बहुत ही ज्यादा गंदी है और पीली दिखाई दे रही है तो आप इस तरीके से साफ कर सकते हैं। यह कुछ घरेलू नुस्खे जिनका आप घर पर इस्तेमाल कर सकते हैं और अपनी बोतल को पूरे तरीके से साफ कर सकते हैं।

अंजली मृणाल एक अनुभवी हिंदी कंटेंट राइटर हैं, जिनके पास ब्लॉग, आर्टिकल्स और समाचार लेखन में 7 वर्षों का गहरा अनुभव है। उन्होंने एमिटी यूनिवर्सिटी, राजस्थान से जर्नलिज्म और मास कम्युनिकेशन की पढ़ाई की है। बीते 7 वर्षों में उन्होंने कई...