बच्चे की दूध की बोतल को धोते समय इन 5 बातों का रखें ध्यान: Baby Bottle Cleaning Tips
Baby Bottle Cleaning Tips

बच्चे की दूध की बोतल को धोते समय इन 5 बातों का रखें ध्यान: Baby Bottle Cleaning Tips

बच्चे की दूध की बोतल को साफ करने के कुछ आसान टिप्स बताने वाले है।

Baby Bottle Cleaning Tips: आजकल कामकाजी महिलाएं व्यस्त होने की वजह से अपना दूध पिला नही पाती है, जिसकी वजह से वह बच्चों को फॉर्मूला मिल्क देती है। अब माएं इस दूध को पिलाने के लिए  निप्पल वाली बोतल का इस्तेमाल करती है। अब  निप्पल वाली बोतल देखने में तो बहुत ज्यादा अच्छी लगती है। साथ ही इसे बच्चे के मुंह में लगा दो, तो बच्चा चुप- चाप दूध पिता रहता है। लेकिन अगर इस बोतल की साफ- सफाई का ठीक से ध्यान ना रखा जाएं, तो ये बच्चे के सेहत को नुकसान पहुंचा सकता है। कई बार काम की वजह से माएं बोतल को सिर्फ पानी से खंगाल देती है। इसके अलावा सप्ताह में 2 या 3 बार साबुन की मदद से साफ कर लेती है। ऐसे दूध की बोतल को साफ करना बिल्कुल गलत है। दूध की बोतल में बैक्टीरिया और कीटाणु पैदा होने लगते है। ऐसे में इसी बोतल से दूध पिलाने से बच्चे को डायरिया, बुखार और पेट से जुड़ी समस्याएं हो सकती है। इसलिए आज हम आपको दूध की बोतल को साफ करने के बारे में बताने वाले है।

Also read: बच्‍चे की हेल्‍थ के लिए सनलाइट बेहतर है या फिर सप्लिमेंट, जानें: Sunlight or Supplement

Baby Bottle Cleaning Tips
Wash with Soap Water

बच्चों को दूध पिलाने के बाद बोतल को साबुन और पानी से साफ जरूर करना चाहिए। ऐसा करने से दूध के बोतल में मौजूद बैक्टीरिया निकल जाते है। दूध की बोतल के अलावा इसके ढक्कन और निप्पल को भी हर बार निकालकर साफ करना चाहिए। बोतल के सभी हिस्सों को अलग- अलग निकालकर धोने से बोतल में मौजूद कीटाणु बाहर निकल जाते है।

अब कई बार बच्चे दूध पीकर बोतल को कही भी फेंक देते है। ऐसे में बोतल तुरंत साफ नहीं हो पाती है। अब बोतल के अंदर गंदगी जम जाती है। ये गंदगी स्क्रब और साबुन से साफ नहीं हो पाती है। ऐसे में आप एक बाउल में गर्म पानी कर लें। फिर इसमें बच्चे की दूध की बोतल को कुछ देर के लिए भिगोकर छोड़ दें। 15- 20 मिनट के बाद दूध के बोतल में जमी गंदगी फूल जाएंगी। फिर इसे साबुन और ब्रश की मदद से साफ कर लें।

Use Brush
Use Brush

बच्चे के दूध पीने वाली बोतल में किनारों में गंदगी जम जाती है। ये गंदगी स्क्रबर से साफ भी नहीं होती है। ऐसे में बोतल के किनारों को साफ करने के लिए ब्रश का इस्तेमाल करना चाहिए। ब्रश बोतल को कोनों में जमी गंदगी को अच्छे से साफ करने में मदद करता है। इससे बोतल में कीटाणु के संपर्क में आने की संभावना नहीं रहती है। दूध की बोतल को साफ करने के लिए आप प्लास्टिक या सिलिकॉन ब्रश का उपयोग कर सकते है।

कई पेरेंट्स दूध के बोतल को धोकर तुरंत उसमें दूध डालकर बच्चों दुबारा बच्चे को पीने के लिए देते है। लेकिन ऐसा करना ठीक नहीं है। दूध की बोतल को धोने के बाद इसे उल्टा करके रखें। ऐसा करने से बोतल में लगा पानी बाहर आ जाएंगा। फिर बोतल को थोड़ी देर खुली हवा में रख दें। इससे बोतल में मौजूद दूध की गंध चली जाती है। अगर आपका बच्चा पूरे दिन बोतल में ही दूध पीता है, तो आप दो बोतल रखें। इससे आपको साफ करने में भी परेशानी नहीं होंगी।