Baby Gas Problem

नवजात शिशु के पेट की गैस कैसे दूर करें

कुछ नवजात शिशु के पेट में काफी ज्यादा गैस बनती है। इस स्थिति में उन्हें काफी परेशानी हो सकती है। नवजात शिशु के पेट में गैस बनने की शिकायत को दूर करन के लिए आप कुछ नुस्खों को आजमा सकते हैं। आइए जानते हैं इन नुस्खों के बारे में-

Baby Gas Problem: गैस की परेशानी आज के समय में काफी आम हो चुकी है। पेट में गैस बनने का कारण लाइफस्टाइल और खानपान सही न होना होता है। वयस्कों और बुजुर्गों में गैस की परेशानी अक्सर बनी रहती है, लेकिन आज के समय में नवजात शिशुओं को भी गैस की परेशानी काफी ज्यादा होने लगी है। इसका कारण उन्हें दिया जाने वाले डिब्बाबंद दूध हो सकता है। कई बच्चे मां का दूध पीने के बजाय बोतल से दूध पीते हैं, जिसकी वजह से उनके पेट में गैस अधिक बनती है। इस स्थिति में कई बार बच्चा काफी ज्यादा परेशान और असहज महसूस करता है। ऐसे में आप शिशु के गैस की परेशानी को कम करने के लिए कुछ असरदार घरेलू उपायों को आजमा सकते हैं। जी हां, छोटे बच्चों को गैस की परेशानी होने पर कुछ घरेलू उपायों की मदद से उनका इलाज संभव है। आइए जानते हैं इन घरेलू उपायो के बारे में-

पेट पर लगाएं हींग का लेप

छोटे बच्चों को गैस की परेशानी होने पर आप उन्हें हींग का पानी नहीं दे सकते हैं। लेकिन हींग का लेप उनके पेट पर जरूर लगा सकते हैं। जी हां, यह नुस्खा अक्सर दादी-नानी द्वारा अपनाया गया है। शायद आप में से कई लोगों ने इस नुस्खे को देखा भी हो। अगर आपके नवजात शिशु को पेट में गैस अधिक बनती हैं, तो आप उनके पेट पर हींग का लेप लगाएं। इसका लेप लगाने के लिए सबसे पहले 1 चम्मच में पानी लें। इसमें चुटकीभर हींग डालकर इसे उंगली की मदद से अच्छी तरह से मिक्स करें। इसके बाद इस लेप को नाभि के आसपास लगाें। इससे बच्चे के पेट में गैस बनने की परेशानी काफी कम हो सकती है।

दूध वाले बोतल को करें चेक

कई बार दूध की बोतल में गैस होने की वजह से बच्चों को पेट में गैस बनने लगता है। खासतौर पर जब आप बच्चे के जल्दबाजी में दूध पिलाते हैं, तो इससे उन्हें दिक्कत हो सकती है। इसलिए जब भी बच्चे के दूध पिलाएं, तो बोतल को उल्टा करके इससे कुछ बूंदें दूध निकालें, ताकि बोतल में मौजूद गैस बाहर आ सके। इसके बाद उल्टे बोतल को बच्चे के मुंह में डालें। इससे निप्पल में गैस नहीं जाएगी।

पेट के बल बच्चे को लिटाएं

अक्सर बच्चे को हम पीठ के बल लिटाएं होते हैं। ऐसे में एक ही बल पर लेटने की वजह से उनके पेट में गैस बन सकती है। ऐसी स्थिति में कोशिश करें कि बच्चे को थोड़े-थोड़ समय बाद 1 से 2 मिनट के लिए पेट के बल लिटाएं। ऐसा करने से उनके पेट में गैस बनने की परेशानी कम हो सकती है।

साइकिल मोशन है कारगर

बच्चे के पेट में गैस बनने पर आप उन्हें साइकिल मोशल कराएं। साइकिल मोशल कराने से उनके पेट का गैस बाहर निकल सकता है। साइकिल मोशन कराने के लिए आप उन्हें पैरों को पकड़कर इस तरह मूव करें, जिस तरह कोई व्यक्ति साइकिल चलाता है। इससे गैस बनने की परेशानी से राहत मिल सकती है।

नवजात शिशु के पेट में गैस बनने की स्थिति में आप इन नुस्खों को ट्राई कर सकते हैं। इससे उन्हें काफी हद तक आराम मिलेगा। हालांकि, ध्यान रखें कि अगर आपकी परेशानी किसी वजह से अधिक बढ़ रही है तो इस स्थिति में एक बार डॉक्टर की मदद जरूर लें।

निक्की मिश्रा पिछले 8 सालों से हेल्थ और लाइफस्टाइल से जुड़े मुद्दों पर लिख रही हैं। उन्होंने ग्वालियर के जीवाजी यूनिवर्सिटी से इकनॉमिक्स में एमए और भारतीय विद्या भवन से जर्नलिज़्म की पढ़ाई की है। लिखना उनके लिए सिर्फ एक प्रोफेशन...

Leave a comment