हरभजन सिंह और गीता बसरा के 7 करोड़ी घर में खास हैं ये कोने: Harbhajan and Geeta Home
Harbhajan and Geeta Home

Harbhajan and Geeta Home: हरभजन सिंह ने क्रिकेट से प्रसिद्धि हासिल की और उन्हें ‘भज्जी’ के नाम से जाना जाता है। भज्जी लाखों दिलों की धड़कन बन गये है, इन्होंने बॉलीवुड एक्ट्रेस गीता बसरा से कुछ सालों डेट किया और उसके बाद 2015 में गीता के साथ शादी के बंधन में बंध गए । यह कपल दो बच्चों “हिनाया हीर प्लाहा” और “जोवन वीर सिंह प्लाहा” के पेरेंट्स है और भज्जी की फैमिली पंजाब के जालंधर में रहती है। पंजाब में एक विशाल बंगला है, जिसमें एक बड़ा लॉन और चौड़ी खिड़कियां हैं। इस कपल ने एशियन पेंट्स के ‘व्हेयर द हार्ट’  के पांचवें एपिसोड में अपना होम-टूर दिया है। 

Also read: गौरी खान ने सजाया अनन्या पांडे का आशियाना,शेयर की तस्वीरें: Ananya Panday House

हरभजन सिंह और गीता बसरा ने मिलकर पंजाब में अपना शानदार घर डिजाइन किया है। इसकी कीमत करीब 7 करोड़ रुपये है। दोनों ने अपनी-अपनी पसंद की चीज घर मे शामिल की है। जिसमें गीता को घर मे छोटी-छोटी चीज अच्छी लगती है, वही हरभजन को क्रिकेट मैदान से लेकर बच्चों के खेलने के लिए बगीचा घर की सबसे अच्छी चीज है।

YouTube video

गीता बसरा का जन्म और पालन-पोषण ब्रिटेन के पोर्ट्समाउथ में हुआ। उन्होंने बताया कि कैसे उन्होंने डायनिंग एरिया को आरामदायक बनाया है, भोजन रूम फ्लोर से छत तक की खिड़की तक प्रकृति से जुड़ा हुआ है, जो खिड़की से बगीचे का एक सुन्दर व्यू भी रूम में आता है। एक बड़ी मेज है, जो पूरे परिवार को एक साथ बैठ कर खाना खाने के लिए काफ़ी है।

हरभजन और गीता के तीन मंजिल के बंगले में एक पर्सनल थिएटर है जिसमें लकड़ी की फिनिशिंग और चमड़े की इंसुलेटेड दीवारें एक शानदार एहसास देती हैं। कपल को आराम पसंद है और उन्होंने अपने घर को सबसे आरामदायक तरीके से डिजाइन किया है। उनके घर का एक और मुख्य स्पेस उनका बेडरुम है। इसमें दो गोल सेंटर टेबल के साथ भूरे रंग के सोफे रखे है। कलात्मक फ्रेम के साथ बेज रंग की पैनल वाली दीवार रूम को क्लासी लुक देती है। 

भज्जी और गीता ने किचन में प्राकृतिक रोशनी देने वाली एक विशाल खिड़की और ग्रे-टोन वाली लकड़ी की फिनिशिंग अलमारियाँ के साथ रसोई को ओपन रखा है। जो स्पेस को एक मॉडर्न लुक देती है।