पेरेंट्स बनने की क्‍या है सही उम्र, सोच-समझकर करें फैसला: Right Age to Become Parents
Right Age to Become Parents Credit: Istock

Right Age to Become Parents: वर्तमान में हर कपल करियर ओरिएंटेड है। वह जल्‍द से जल्‍द अधिक पैसा कमाना और पोजिशन हासिल करना चाहते हैं। ऐसे में बच्‍चे की जिम्‍मेदारी उठाना उनके लिए आसान बात नहीं है। शादी के 2 से 3 साल बाद महिलाएं इस विषय में विचार करती हैं लेकिन बिजी लाइफस्‍टाइल और जिम्‍मेदारियां उठाने के डर की वजह से पशोपेश में रहती हैं। बढ़ती उम्र और शारीरिक समस्‍याएं भी कई बार कंसीव करने में रोड़ा अटका सकती हैं। प्रेग्‍नेंट होना वास्‍तव में एक व्‍यक्तिगत फैसला है। आप कब बच्‍चे की जिम्‍मेदारी लेने लायक होंगे या आपकी फाइनेंशियल कंडिशन क्‍या है। बच्‍चा पैदा करने के लिए आपका शारीरिक, भावनात्‍मक, मानसिक और आर्थिक‍ रूप से तैयार होना जरूरी है। यदि आप पेरेंट्स बनने की योजना बना रहे हैं तो अपका ये जानना जरूरी है कि प्रेग्‍नेंसी के लिए कौन सी उम्र आपके लिए सबसे उपयुक्‍त हो सकती है। चलिए जानते हैं इसके बारे में।

Also read: बच्‍चा हेल्‍दी है या अनहेल्‍दी, इन 5 सं‍केतों से करें पहचान: Signs of Healthy Child

कम उम्र में न करें गलती

Right Age to Become Parents
Don’t make mistakes at a young age

20 साल की उम्र से पहले टीनेज में बच्‍चा पैदा करना आपके लिए खतरनाक हो सकता है। इस उम्र में कोई भी महिला मानसिक रूप से मां बनने के लिए तैयार नहीं होती। हालांकि बायोलॉजिकल रूप से महिलाओं की फर्टिलिटी पीक पर होती है। साथ ही इस उम्र में कपल फाइनेंशियली भी वीक होते हैं।

20 से 25 की उम्र

इस उम्र में भी कपल शारीरिक और मानसिक रूप से छोटे होते हैं। हालांकि महिलाओं में हर महीने प्रेग्‍नेंट होने की लगभग 25 प्रतिशत संभावना होती है। लेकिन करियर बनाने के लिए भी यही उम्र सही मानी जाती है ऐसे में बच्‍चे की जिम्‍मेदारी कपल के बीच मनमुटाव और फाइनेंशियल प्रॉब्‍लम्‍स खड़ी कर सकती है।

26 से 30 की उम्र

बायोलॉजिकल रूप से बच्‍चे की जिम्‍मेदारी उठाने की ये सबसे बेहतरीन उम्र हो सकती है। इस ड्यूरेशन में प्रेग्‍नेंट होने की संभावना 20 प्रतिशत होती है। इस उम्र में आपके पास अच्‍छी नौकरी, ज्ञान और समझ होती है। साथ ही महिलाएं शारीरिक रूप से मजबूत होती हैं।

Also read: आपका बच्‍चा खाता है मिट्टी और चॉक, कहीं पीका डिस्‍ऑर्डर का शिकार तो नहीं: Pica Disorder in Children

30 से 35 की उम्र

आजकल अधिकांश कपल इसी उम्र में बच्‍चे पैदा करने का फैसला ले रहे हैं। हालांकि 30 से 35 की उम्र तक प्रजनन क्षमता अपेक्षाकृत कम हो जाती है। लेकिन हर केस में ऐसा नहीं होता। 30 की उम्र की शुरूआत में आपका पहला बच्‍चा होने का लाभ यह है कि आप इस दौरान अपनी यंग एडल्‍ट एज और करियर दोनों पर फोकस कर सकेंगे।

36 से 40 की उम्र

किस उम्र में बनें पेरेंट्स
36 to 40 age

इस उम्र में फर्टिलिटी काफी कम हो जाती है। करियर और परिवारिक जिम्‍मेदारियों की वजह से कई बार कपल्‍स इस उम्र में भी पेरेंट्स बनने के बारे में सोचते हैं। अधिक उम्र में प्रेग्‍नेंट होने से हाई बीपी और डायबिटीज जैसे स्‍वास्‍थ्‍य जोखिम बढ़ने लगते हैं। कई मामलों में इस उम्र में आईवीएफ का सहारा लेना पड़ सकता है। यदि आप भी पेरेंट्स बनने का विचार बना रहे हैं तो सोच-समझकर सही उम्र में फैसला लें। 

40 के बाद

40 साल की उम्र के बाद महिलाओं की प्रेग्‍नेंट होने की संभावना लगभग 5 प्रतिशत ही रह जाती है। इस उम्र में प्रारंभिक अवस्‍था में मिसकैरेज होने का खतरा बढ़ जाता है। इसमें बच्‍चे के जन्‍म के समय कम वजन, समय से पहले प्रसव और भ्रूण की मृत्‍यु होने की संभावना भी अधिक होती है।