क्या आपको भी आर्टिफिशियल ज्वेलरी से होती है एलर्जी तो जानिए एक्सपर्ट की इन टिप्स को : artificial jewellery
आज के आर्टिकल में हम आपको कुछ ऐसे ही टिप्स बताने जा रहे हैं जिनका इस्तेमाल आप आर्टिफिशियल ज्वेलरी पहनने के समय कर सकते हैं।
Artificial Jewellery Allergy: आजकल के अधिकतर लोग ओरिजिनल ज्वेलरी पहनने की बजाय आर्टिफिशियल ज्वेलरी पहनना ज्यादा पसंद करते हैं। ऐसा अधिकतर इसीलिए होता है क्योंकि आर्टिफिशियल ज्वेलरी में अलग-अलग डिजाइन ट्रेंडी कलेक्शन आराम से देखने को मिल जाते हैं। इसी के साथ वह सस्ती भी होती हैं। ओरिजिनल ज्वेलरी हर कोई खरीद नहीं सकता है इसलिए आजकल के लोग आर्टिफिशियल ज्वेलरी पहनना ज्यादा पसंद करते हैं।
आर्टिफिशियल ज्वेलरी मैचिंग के हिसाब से भी मिल जाती है परंतु कई बार ऐसा होता है कि हमारी स्किन को आर्टिफिशियल ज्वेलरी नुकसान पहुंचती है। कुछ लोग ऐसे होते हैं जिन्हें आर्टिफिशियल ज्वेलरी पहनने से एलर्जी होने लगती है। आज के आर्टिकल में हम आपको कुछ ऐसे ही टिप्स बताने जा रहे हैं जिनका इस्तेमाल आप आर्टिफिशियल ज्वेलरी पहनने के समय कर सकते हैं।
Also read : फ्लोरल आउटफिट के साथ चुनें ऐसी हेयर एक्सेसरीज़, दिखेंगी आकर्षक
अगर होती है एलर्जी तो तुरंत उतारे ज्वेलरी

अगर आपको ऐसा लग रहा है कि आर्टिफिशियल ज्वेलरी पहनने से आपको एलर्जी हो रही है स्किन पर रेडनेस या फिर खुजली हो रही है तो आप तुरंत ही अपनी ज्वेलरी को उतार दे। ऐसा इसीलिए क्योंकि इससे आपकी स्किन पर दाने या अन्य समस्याएं भी हो सकती हैं। अगर आप इस समस्या से बचना चाहते हैं तो को तुरंत ही अपनी ज्वेलरी उतार दे। यह ज्यादा आपके स्किन के कांटेक्ट में ना आ पाए और दिक्कत ज्यादा ना बड़े इसीलिए तुरंत ज्वेलरी को उतार दें।
ज्वेलरी पहनते समय लोशन का करें इस्तेमाल

ज्वेलरी पहनने से कई बार एलर्जी तब भी हो जाती है जब हमारी स्किन अधिक ड्राई होती है इसीलिए जब आप कोई हार्श ज्वेलरी पहनते हैं तो इससे पहले आपको अपनी त्वचा पर लोशन का इस्तेमाल जरूर करना चाहिए। इसी के साथ अपनी ज्वेलरी को अच्छे तरीके से साफ करें इसके बाद लोशन लगाएं और पहनें। इससे आपकी स्किन सही रहती है और आप आराम से ज्वेलरी भी पहन सकते हैं।
अधिक एलर्जी होने पर डॉक्टर की सलाह ले
आर्टिफिशियल ज्वेलरी पहनने से अगर आपकी स्किन पर बहुत ही ज्यादा एलर्जी हो गई है तो आपको तुरंत ही डॉक्टर की सलाह लेनी चाहिए। वह आपकी स्किन टाइप और एलर्जी को देखकर दवाई दे देते हैं जिससे आपको आराम मिलता है। आर्टिफिशियल ज्वेलरी पहनने से अक्सर ही रेडनेस या फिर खुजली की समस्या हो जाती है इसके लिए तुरंत डॉक्टर का परामर्श लेना अनिवार्य होता है।
स्किन एलर्जी से बचने के कुछ उपाय

- आर्टिफिशियल ज्वेलरी से दिक्कत होती है ज्यादा तो इसे पहनने से बचे, कम से कम इसका इस्तेमाल करें।
- आर्टिफिशियल ज्वेलरी को पानी में भीगने नहीं देना चाहिए।
- ज्यादा टाइट आर्टिफिशियल ज्वेलरी नहीं पहननी चाहिए।
- आर्टिफिशियल ज्वेलरी के सरफेस पर ट्रांसपेरेंट नेल पेंट लगा दे। इससे गहरी और स्किन के बीच लेयर बनी रहती है।
- ज्वेलरी को पैक करते समय यह ध्यान रखें कि यह पूरी तरह से सूखी हो, नमी बनी रहे। अगर ऐसा होता है तो आप दोबारा जब ज्वेलरी पहनते हैं तो यह स्किन को सूट करती है।
अगर आप भी आर्टिफिशियल ज्वेलरी पहनना पसंद करते हैं तो कुछ बातों को ध्यान में रखना बहुत ही ज्यादा जरूरी होता है, क्योंकि हर किसी की स्किन अलग होती है और उस पर हर तरह की ज्वेलरी सूट नहीं करती है। इसीलिए अगर आप भी आर्टिफिशियल ज्वेलरी पहनना चाहते हैं तो इन टिप्स को जरूर फॉलो करें।
