Jhalak Dikhhla Jaa 11: Shoaib Ibrahim, Dipika Kakar

झलक दिखला जा 11′ ने इस वक्त छोटे पर्दे पर सबका ध्यान अपनी तरफ खींच लिया है. शो फिनाले की ओर बढ़ रहा है और फैन्स यह जानने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं कि विनर कौन रहेगा. इस सीजन में सबसे ज्यादा चर्चा में रहने वाले कंटेस्टेंट शोएब इब्राहिम रहे हैं. मेकर्स ने टीजर वीडियो शेयर किया है जिसमें शोएब इब्राहिम अपनी पत्नी दीपिका कक्कड़ के साथ स्टेज पर डांस करती नजर आ रही है। इस दौरान दीपिका के हाथ में डमी बेबी भी नजर आ रहा है।कपल का डांस देख जज फराह खान और मलाइका अरोड़ा के आंसू निकल जाते है। जहां शोईका की पऱफॉर्मेंस से फैंस बेहद खुश हो रहे हैं । वही पर बहुत से लोग हैं जो कि लगातार ट्रोल करते नजर आ रहे हैं। देखिए वीडियो

Shoaib Dipika की Jhalak Dikhhla Jaa Season 11 में परफॉर्मेंस देख क्यों भड़के फैंस?