Bridal Hair Accessories: शादी में हर कोई अच्छा दिखना चाहता है। शादी जैसे खास मौके पर लड़कियां सुंदर दिखने के लिए काफी कुछ करती हैं। कोई पार्लर जाती है तो वहीं कई लोग दोस्तों से तैयार होते हैं। दरअसल, शादी के लिए लड़कियां जमकर शॉपिंग करती हैं। उन्हें मेहंदी, लहंगे, फुट वियर से लेकर मेकअप, हेयर स्टाइल तक सब चीज़ें परफेक्ट चाहिए होती। इन सबके लिए वह काफी पहले ही से तैयारियां करना शुरू कर देती हैं।
ऐसे में ब्राइडल एक्सेसरीज चुनना बेहद मुश्किल का काम हो जाता है क्योंकि इसमें फूटवियर्स, बैंगल्स, चूड़ा, कलीरें और बैग्स जैसी चीज़ें शामिल होती हैं। वहीं दुल्हन के लिए भी बालों की एक्सेसरीज काफी मायने रखती है। शादी में एक ही चीज ऐसी होती है जो बिगड़ जाए तो पूरा लुक बिगड़ जाता है।
मोगरे का इस्तेमाल-

शादी में अक्सर मोगरे के फूलों का इस्तेमाल बालों को सजाने के लिए किया जाता है। क्योंकि इसका फैशन फॉरएवर है। इसके इस्तेमाल से आपका लुक भी बेहद अच्छा लगता है। आप इसके साथ पेयर की हुई ज्वेलरी किसी भी फंक्शन के लिए ट्राय कर सकती हैं। ये वेडिंग लुक के लिए एक दम परफेक्ट और फॉरएवर है।
मिनी क्लिप्स लगेगी सुंदर –

अगर आप शादी में सिंपल और खूबसूरत दिखना चाहती है और अपने बालों को भी सिंपल रखना चाहती है तो आप हैवी ज्वेलरी को कैरी करने की जगह मिनी क्लिप्स का इस्तेमाल बालों की स्टाइल के लिए कर सकती हैं। इससे आपका लुक एक दम परफेट आएगा।
ट्रेंडी पर्ल –

हेयर ज्वेलरी के तौर पर आप पर्ल ट्राय कर सकती हैं। इसका इस्तेमाल आप सिंपल जूड़े को बनाने के लिए कर सकती है। अगर आपको सेम मैच चाहिए तो आप इस ज्वेलरी के साथ मैचिंग नेकलेस और पर्ल आउटफिट पहन सकती हैं। इससे आपका लुक बेहद खूबसूरत लगेगा।
डायमंड लीफ –

लीफ डिजाइन ज्वेलरी आजकल सबसे ज्यादा ट्रेंड में चल रही है। ऐसे में आप इसे कैरी कर सकते हैं। ये बहुत ही एंटीक पीस होता है इसे वेडिंग में पहनना बेहद परफेक्ट माना जाता है। इसका इस्तेमाल आप कर्ली हेयर और खुले बालों में कर सकती है। ये हर ऑउटफिट के साथ परफेक्ट लगेगा।
हेयरबैंड स्टाइल देगा यूनिक लुक –

आपके लुक को और भी जयादा खूबसूरत बनाने के लिए आप इस ज्वेलरी को केरी कर सकती है। हेयरबैंड स्टाइल आजकल सबसे ज्यादा चलन में है। इसे आप किसी भी फंक्शन में ट्राय कर सकती है। वेस्टर्न हो या इंडियन ये हेयर स्टाइल ज्वेलरी किसी भी ऑउटफिट के साथ जमेगी।
सिंपल फ्लावर्स –

अपने खुल्ले बालों को खूबसूरत लुक देने के लिए आप सिंपल फ्लावर्स का इस्तेमाल भी कर सकती है। फ्लावर्स आजकल आर्टिफिशियल भी मिलते है। इन्हे आप बॉबी पिन्स के इस्तेमाल से बालों में अटका सकते हैं। इसके अलावा चिपकाने वाले फ्लावर्स भी आजकल उपलब्ध है। अगर आप कुछ हैवी ट्राय नहीं करना चाहती है तो ये आपके लुक पर बेहद जमेगा।
