• ट्राउजर्स और स्ट्राइप्ड शर्ट के साथ जियोमैट्रिक इयररिंग्स और जींस के साथ मैटल इयररिंग्स पहन सकते हैं।
  • लॉन्ग कुरती के साथ हैंगिंग्स वाले इयररिंग्स अच्छे लगते हैं।

  • अगर आप शाम को किसी पार्टी में जा रही हैं तो इयरकफ्स ईवनिंग गाउन या साड़ी के साथ पहन सकती हैं।
  • वैस्टर्न ड्रैस के साथ हैंडकफ्स व मल्टीकलर्ड मैटल, फाइबर, प्लास्टिक या लैदर का ब्रेसलेट पहन सकती हैं।
  • एक हाथ में ब्रेसलेट या कफ्स के साथ आप दूसरे हाथ में वॉच पहन सकती हैं। डेली यूज में या ऑफिस में सिंपल बैंड आकार की रिंग ही पहनें।
  • यह भी पढ़ें –समर के 7 कूल हेयर स्टाइल
    फैशन संबंधी हमारे सुझाव आपको कैसे लगे? अपनी प्रतिक्रियाएं जरूर भेेजें। आप फैशन संबंधी टिप्स व ट्रेंड्स भी हमें ई-मेल कर सकते हैं-editor@grehlakshmi.com