वजन घटाने वाली दवा वेगोवी हार्ट फेलियर के रिस्क को करती है कम, रिसर्च ने किया साबित: Wegovy Benefits
Wegovy helps reduce heart failure symptoms

Healthy Foods for Heart: आपका हार्ट आपके शरीर के सबसे जरूरी अंगों में से एक है। दिन पर दिन दिल के मरीजों का संख्या में इजाफा होता जा रहा है। ऐसा गलत खानपान और लाइफस्टाइल की वजह से हो रहा है। आपका दिल आपके पूरे शरीर में खून के साथ ऑक्सीजन को सप्लाई के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है। ऐसे में आइए जानें ऐसे फूड्स के बारे में जो आपके हार्ट को हेल्दी रखने में मदद कर सकते हैं। 

ब्लैक बीन्स

Healthy Foods for Heart
black beans

फोलेट, एंटीऑक्सीडेंट और मैग्नीशियम से भरपूर ब्लैक बीन्स ब्लड प्रेशर को कम करने में मदद करती हैं। इसमें मौजूद फाइबर कोलेस्ट्रॉल और ब्लड शुगर को भी मैनेज करने का काम करता है। 

सैल्मन फिश

ओमेगा-3 से भरपूर सैल्मन फिश को हार्ट हेल्थ के लिए बहुत ही अच्छा माना जाता है। ओमेगा-3 निम्न रक्तचाप के जोखिम को कम कर सकता है। अमेरिकन हार्ट एसोसिएशन वीक में सैल्मन फिश खाने की सलाह देता है।

ट्यूना फिश

ओमेगा-3 को हार्ट के लिए बहुत ही जरूरी माना जाता है, ऐसे में आप ट्यूना फिश को डाइट में शामिल कर सकते हैं। इसे कम तेल में सलाद के तौर पर आप खा सकते हैं। 

ऑलिव ऑयल

ऑलिव ऑयल एक ऐसा हेल्दी फैट है, जो एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर है। ये आपकी हार्ट वेसेल्स को मजबूत बनाता है। यह कोलेस्ट्रॉल के स्तर को कम करने में मदद कर सकता है। 

य़ह भी देखें-पीरियड्स से पहले अगर आपको भी होता है सिरदर्द, तो ये जबरदस्‍त नुस्‍खा अपनाएं: Headache In Periods

अखरोट

Walnut
Walnut

प्रतिदिन एक मुट्ठी अखरोट आपके कोलेस्ट्रॉल को कम कर सकता है। अखरोट ओमेगा-3 का बहुत ही अच्छा स्रोत है। 

मैं मधु गोयल हूं, मेरठ से हूं और बीते 30 वर्षों से लेखन के क्षेत्र में सक्रिय हूं। मैंने स्नातक की शिक्षा प्राप्त की है और हिंदी पत्रिकाओं व डिजिटल मीडिया में लंबे समय से स्वतंत्र लेखिका (Freelance Writer) के रूप में कार्य कर रही हूं। मेरा लेखन बच्चों,...