किस तरह से काम करता है दिल, जानें: Main Functions Heart
Main Functions Heart

Food For Heart Health: आज के इस भागदौड़ भरे लाइफस्टाइल में लोगों को कई तरह की गंभीर समस्याएं घेरने लगी हैं। ऐसे ही हार्ट प्रॉबलम्स भी काफी आम होती जा रही हैं। ऐसे में अगर आप भी हार्ट को हेल्दी रखना चाहते हैं, तो आपको अपनी डाइट में कुछ फूड्स को शामिल करना चाहिए। इन फूड्स की जानकारी हेल्थ वेबसाइट WebMD ने ट्वीटर के माध्यम से साझा की है।

फ्रेश हर्ब्स

फ्रेश हर्ब्स को डाइट में शामिल करने से कई तरह की हार्ट डिजीज का खतरा कम हो जाता है।

संतरे

Food For Heart Health
Oranges

मीठे और रसीले संतरे में कोलेस्ट्रॉल से लड़ने वाला फाइबर पेक्टिन होता है। इनमें पोटेशियम भी होता है, जो रक्तचाप को नियंत्रित करने में मदद करता है।

ब्लैक बीन्स

लाइट और सॉफ्ट ब्लैक बीन्स हृदय-स्वस्थ पोषक तत्वों से भरे होते हैं। इनके अंदर फोलेट, एंटीऑक्सिडेंट और मैग्नीशियम पाया जाता है, जो ब्लड प्रेशर को कंट्रोल करने में मदद करते हैं। इसमें मौजूद फाइबर कोलेस्ट्रॉल और ब्लड शुगर दोनों को मैनेज करता है।

सैलमन फिश है सुपरफूड

ये ओमेगा-3 फैटी एसिड से भरपूर होता है, इसके सेवन से लो ब्लड प्रेशर और कई तरह की हार्ट डिजीज का खतरा कम होता है। अमेरिकन हार्ट एसोसिएशन भी इस फिश को डाइट में शामिल करने की सलाह देता है।

टूना फिश

ओमेगा-3 फैटी एसिड से भरपूर टूना फिश को भी हार्ट हेल्थ के लिए बहुत ही अच्छा माना जाता है।अल्बाकोर (सफ़ेद टूना) में टूना की अन्य किस्मों की तुलना में अधिक ओमेगा-3 होता है।

अखरोट

Walnut
Walnut

एक दिन में मुट्ठी भर अखरोट आपके कोलेस्ट्रॉल को कम कर सकते हैं। अखरोट ओमेगा -3 एस, मोनोअनसैचुरेटेड वसा और फाइबर भी पाया जाता है।

Leave a comment