Folvite Tablet: हमारी बिगड़ी हुई लाइफस्टाइल, कम पोषण वाले भोजन और कई बार उम्र और बीमारियों के कारण शरीर में रेड ब्लड सेल्स यानी लाल रक्त कोशिकाओं की कमी हो जाती है और लोग एनीमिया का शिकार हो जाते हैं। भारत में बड़ी संख्या में लोग एनीमिया से पीड़ित हैं। ऐसे में फोलवाइट टैबलेट उनके लिए मददगार बनती है। इस दवा की मदद से शरीर में कार्बनिक यौगिकों का निर्माण होता है, जिससे खून की कमी दूर होती है। दरअसल, यह शरीर में ऑक्सीजन का परिवहन करने वाले रेड ब्लड सेल्स के निर्माण के लिए महत्वपूर्ण मानी जाती है।
फोलवाइट टैबलेट की रासायनिक संरचना- Folvite Tablet Composition in Hindi

फोलिवेट 5 एमजी टैबलेट, फोलिक एसिड (विटामिन बी9) नामक प्राकृतिक मिश्रण का एक फॉर्मूलेशन है। इस टैबलेट का प्राथमिक घटक फोलिक एसिड ही है। यह विटामिन बी के नेचुरल सोर्स से बनाई जाती है, जो शरीर के विभिन्न कार्यों को आसान बनाते हैं। आपको बता दें कि फोलिक एसिड न्यूक्लियोटाइड जैवसंश्लेषण और होमोसिस्टीन के रीमेथिलेशन के लिए एक बुनियादी विटामिन है।
फोलवाइट टैबलेट के उपयोग-Folvite Tablet uses in Hindi

फोलवाइट टैबलेट को आप खाली पेट भी ले सकते हैं। अगर आप चाहते हैं कि यह दवा आप पर जल्द असर करे तो नियमित रूप से इसका सेवन करना चाहिए। अन्य दवाओं की तरह इसे भी साबुत ही पानी के साथ खाना चाहिए, इसे पीसकर या चबाकर न खाएं। इस दवा के साथ अगर आप संतुलित आहार लेंगे तो इसका असर दोगुना होगा। फोलिक एसिड, आयरन, विटामिन और खनिज तत्वों से प्रचुर यह टैबलेट शरीर की कई कमियों को दूर करने का काम करती है, खासतौर पर यह एनीमिया को दूर करती है। ऐसे में गर्भावस्था में महिलाओं को फोलवाइट टैबलेट अनिवार्य रूप से दी जाती है, जिससे उनमें खून की कमी न हो। साथ ही बच्चे को भी पूरा पोषण मिल सकते। यह बच्चों को कई प्रकार के जन्म दोषों से भी बचाने में सहायक है। हालांकि इसका उपयोग डॉक्टर की सलाह के बाद ही करना चाहिए।
फोलवाइट टैबलेट के ये हैं फायदे- Folvite Tablet Benefits in Hindi

फोलवाइट टैबलेट मरीजों के शरीर में विटामिन बी9 और फोलिक एसिड की कमी को पूरा करती है। फोलिक एसिड शरीर में लाल रक्त कोशिकाओं के निर्माण में मदद करता है। लाल रक्त कोशिकाएं हमारे शरीर में न सिर्फ खून की कमी को दूर करती हैं, बल्कि डीएनए का संयोजन करती हैं और हार्ट संबंधित समस्याओं को भी दूर करने का प्रयास करती हैं। इस टैबलेट की मदद से मेगालोब्लास्टिक एनीमिया की समस्या दूर होती है। साथ ही शरीर को पोषण मिलता है। यह डायबिटिक न्यूरोपैथी और न्यूरोपैथी के उपचार में भी सहायक है। प्रेगनेंसी के दौरान महिलाओं के शरीर में होने वाली खून की कमी को दूर करने के लिए भी फोलिक एसिड दिया जाता है। ऐसे में फोलवाइट एक अच्छा विकल्प है। भूख न लगने की स्थिति में भी इसका सेवन किया जा सकता है। इससे भूख खुलती है। आपको बता दें कि फोलिक एसिड पुरुषों में फर्टिलिटी बढ़ाने का भी काम करता है। इसी के साथ इससे तनाव कम होता है। इसके नियमित सेवन से बाल और स्किन अच्छे होते हैं।
Read more: व्हे प्रोटीन के फायदे | C Tax O Forte Dry Syrup के फायदे
फोलवाइट टैबलेट के साइड इफेक्ट एवं नुकसान-Folvite Tablet Side Effects in Hindi

फोलवाइट टैबलेट के वैसे तो कोई खास साइड इफेक्ट्स नहीं हैं, लेकिन फिर भी इसे हमेशा ही डॉक्टर की सलाह के अनुसार ही लेना चाहिए। क्योंकि शरीर में फोलिक एसिड की अधिकता से भी कई नुकसान होते हैं। इस दवा के सेवन से कई बार पेट दर्द, पेट फूलना, गैस बनना, जी घबराना जैसे समस्याएं हो सकती हैं। कई बार इसके सेवन से वजन भी घट सकता है।
Read more: टेंटेक्स फोर्ट टैबलेट का साइड इफेक्ट्स | लेवोसल्पिराइड टैबलेट का साइड इफेक्ट्स
ऐसे करें फोलवाइट टैबलेट का इस्तेमाल – How to Take Folvite Tablet in Hindi

फोलवाइट टैबलेट प्रेग्नेंट महिलाओं के लिए बहुत फायदेमंद मानी जाती है, क्योंकि गर्भावस्था के दौरान महिलाओं को पूरे पोषण की जरूरत होती है। इस दवा से मां और गर्भस्थ बच्चे दोनों को पोषण मिलता है। अगर गर्भस्थ बच्चे के न्यूरल ट्यूब में किसी दोष की आशंका होती है तो डॉक्टर प्रतिदिन एक बार फोलवाइट टैबलेट लेने की सलाह देते हैं। 14 साल की उम्र से अधिक वयस्क इस दवा का सेवन डॉक्टरी सलाह के बाद कर सकते हैं। स्तनपान करवाने वाली महिलाएं भी इसका सेवन कर सकती हैं। यह दवा आपके शरीर पर कुछ ही घंटों में असर करना शुरू कर देती है। हालांकि अगर शरीर में खून की कमी है तो आपको इसका असर कुछ सप्ताह के बाद ही नजर आएगा। अगर आपको गुर्दे की कोई समस्या है तो इसका सेवन डॉक्टर के परामर्श के बाद ही करें।
फोलवाइट टैबलेट की कीमत – Folvite Tablet Price

फोलवाइट टैबलेट बहुत ही बजट फ्रेंडली कीमत में लोगों को मिलती है। यह कई कंपनियों द्वारा बनाई जाती है। 45 टैबलेट वाली एक स्ट्रिप की कीमत करीब 65 से 70 रुपए तक हो सकती है। यह आपको अपने नजदीकी मेडिकल स्टोर और ऑनलाइन ई -कॉमर्स मेडिकल साइट्स पर आसानी से मिल जाएगी।
Read more: मोनोसेफ़ 500 एमजी इंजेक्शन की कीमत
फोलवाइट टैबलेट का विकल्प -Folvite Tablet Substitute in Hindi
फोलवाइट टैबलेट एक प्रकार से फोलिक एसिड का विकल्प है। इसी साल्ट के मिश्रण की कई दवाएं आसानी से उपलब्ध हैं। जिनमें फोलिजी 5एमजी टैबलेट, फोलेरा टैबलेट, गुडविट टैबलेट, विट्फोल 5 एमजी टैबलेट, फोलिकन टैबलेट, फोली-एक्ट टैबलेट, फोलिकोन 5एमजी टैबलेट, फोलासिड 5एमजी टैबलेट, यू-एफओएल 5एमजी टैबलेट, फोल्मा 5एमजी टैबलेट काफी कॉमन हैं। इसी के साथ क्यूफोल 5 एमजी टैबलेट, इनोफोल 5एमजी टैबलेट, यूपीएफ 5एमजी टैबलेट, रिफोल 5एमजी टैबलेट जैसे विकल्प भी उपलब्ध हैं।
FAQ | क्या आप जानते हैं
फोलवाइट टेबलेट क्या काम करती है?
फोलवाइट टैबलेट मरीजों के शरीर में विटामिन बी9 और फोलिक एसिड की कमी को पूरा करती है। फोलिक एसिड शरीर में लाल रक्त कोशिकाओं के निर्माण में मदद करता है। लाल रक्त कोशिकाएं हमारे शरीर में न सिर्फ खून की कमी को दूर करती हैं, बल्कि डीएनए का संयोजन करती हैं और हार्ट संबंधित समस्याओं को भी दूर करने का प्रयास करती हैं।
मुझे फोलवाइट कब लेना चाहिए?
14 साल की उम्र से अधिक वयस्क इस दवा का सेवन डॉक्टरी सलाह के बाद कर सकते हैं। इस दवा का सेवन प्रतिदिन एक बार किया जा सकता है।
गर्भावस्था में फोल्वाइट टैबलेट का उपयोग क्यों किया जाता है?
फोलवाइट टैबलेट प्रेग्नेंट महिलाओं के लिए बहुत फायदेमंद मानी जाती है, क्योंकि गर्भावस्था के दौरान महिलाओं को पूरे पोषण की जरूरत होती है। इस दवा से मां और गर्भस्थ बच्चे दोनों को पोषण मिलता है। अगर गर्भस्थ बच्चे के न्यूरल ट्यूब में किसी दोष की आशंका होती है तो डॉक्टर प्रतिदिन एक बार फोलवाइट टैबलेट लेने की सलाह देते हैं।
फोलिक एसिड कब खाया जाता है?
प्रेगनेंसी के दौरान महिलाओं के शरीर में होने वाली खून की कमी को दूर करने के लिए भी फोलिक एसिड दिया जाता है। ऐसे में फोलवाइट एक अच्छा विकल्प है। भूख न लगने की स्थिति में भी इसका सेवन किया जा सकता है। इससे भूख खुलती है। अगर गर्भस्थ बच्चे के न्यूरल ट्यूब में किसी दोष की आशंका होती है तो डॉक्टर प्रतिदिन एक बार फोलवाइट टैबलेट लेने की सलाह देते हैं
DISCLAIMER
इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैंI
GREHLAKSHMI इनकी पुष्टि नहीं करताI इन पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करेंI