रोड ट्रिप पर घूमने जाने की तैयारी ऐसे करें
अगर आप रोड ट्रिप पर जाने वाले हैं तो पहले से ही इन बातों के बारे में जान लें ताकि आपका ट्रिप आरामदायक और मजेदार होI
Road Trip Rules: रोड ट्रिप यानी परिवार व दोस्तों के साथ अपनी गाड़ी में खाते-पीते, मस्ती करते घूमने का आनंद लेनाI ये ट्रिप जितना अलग और रोमांचक होता है उतना ही चुनौती भरा भी होता है, क्योंकि जाने अनजाने में हमसे रास्ते में ऐसी कई छोटी-छोटी गलतियाँ हो जाती हैं जिसकी वजह से ट्रिप का मज़ा खराब हो जाता हैI इसलिए अगर आप रोड ट्रिप पर जाने वाले हैं तो पहले से ही इन बातों के बारे में जान लें ताकि आपका ट्रिप आरामदायक और मजेदार होI
दिन के समय करें ड्राइव

अगर आप लंबे सफर पर जा रहे हैं तो ब्रेक लेकर ड्राइव करेंI इसके लिए आप ये तय कर सकते हैं कि दिन में 5 – 6 घंटे ड्राइव करने के बाद कहीं रुक कर आराम करके फिर आगे की यात्रा शुरू करेंI क्योंकि बहुत लंबे समय तक ड्राइव करने के कारण थकावट तो होती ही है साथ ही नींद भी आने लगती हैI इसलिए बेहतर है कि आराम से रुक रुक कर ड्राइव करें ताकि ट्रिप आरामदायक होने के साथ सुरक्षित भी होI अपने अलावा एक ऐसे व्यक्ति को भी साथ लेकर चलें जिसे ड्राइविंग आती हो, ताकि जब आप थक जाएं और आपका ड्राइव करने का मन नहीं करे तो दूसरा व्यक्ति कार ड्राइव कर सकेI
अपने साथ खाने-पीने की चीजें रखें

कई बार हम रास्ते में खाने-पीने की चीजों को खरीदने के चक्कर में ट्रैफिक के नियम भी तोड़ देते हैं, इससे बचने के लिए जब आप रोड ट्रिप पर जा रहे हैं तो अपने साथ खाने-पीने की खूब सारी चीजें लेकर चलें ताकि रास्ते में आपको कहीं पर रुकने की जरूरत ना पड़ेI
हाईवे पर स्पीड का ध्यान रखें

लोग जल्दी पहुँचने और मस्ती के चक्कर में हाईवे पर गाड़ी की स्पीड जरूरत से ज्यादा कर देते हैंI ये उनकी सबसे बड़ी गलती होती है क्योंकि हाईवे पर सबसे ज्यादा दुर्घटना होते हैं इसलिए हाईवे पर गाड़ी चलाते समय स्पीड का ध्यान रखेंI
गाड़ी की सर्विसिंग जरूर कराएँ
हमेशा ट्रिप पर जाने से पहले गाड़ी की सर्विसिंग जरूर कराएँ ताकि ट्रिप के दौरान गाड़ी में कोई दिक्कत ना आए और आप परेशानियों से बच सकेंI
अपने साथ गाड़ी से संबंधित डाक्यूमेंट्स लेकर चलें

जब भी अपनी गाड़ी से ट्रिप पर जाएं तो गाड़ी से संबंधित जरूरी डाक्यूमेंट्स अपने पास रखेंI साथ ही ट्रिप पर जाने से पहले कार का इंश्योरेंस भी करा लें और इंश्योरेंस पेपर भी साथ लेकर जाएँI
लोकल ट्राफिक नियमों के बारे में जानकारी हासिल करें

कुछ स्टेट्स में अलग ट्रैफिक नियम भी फॉलो किये जाते हैंI अगर आप ऐसे ही किसी दूसरे स्टेट में घूमने जा रहे हैं तो वहां के ट्रैफिक नियम के बारे में पहले ही जरूरी जानकारी हासिल कर लें और उन नियमों का पालन भी करेंI
अपने लेन में ही चलें

एक्सप्रेस वे पर गाड़ी चलाते समय लेन का जरूर ध्यान रखेंI बहुत से लोग गलत लेन में गाड़ी चलाते हैं जिससे हादसे का शिकार भी हो जाते हैंI हाइवे पर स्पीड के अनुसार लेन सेट रहता है और आपको उसका पालन करना होता हैI