रोड ट्रिप पर जा रहे हैं घूमने, तो इन नियमों का जरूर करें पालन: Road Trip Rules
Road Trip Rules

रोड ट्रिप पर घूमने जाने की तैयारी ऐसे करें

अगर आप रोड ट्रिप पर जाने वाले हैं तो पहले से ही इन बातों के बारे में जान लें ताकि आपका ट्रिप आरामदायक और मजेदार होI

Road Trip Rules: रोड ट्रिप यानी परिवार व दोस्तों के साथ अपनी गाड़ी में खाते-पीते, मस्ती करते घूमने का आनंद लेनाI ये ट्रिप जितना अलग और रोमांचक होता है उतना ही चुनौती भरा भी होता है, क्योंकि जाने अनजाने में हमसे रास्ते में ऐसी कई छोटी-छोटी गलतियाँ हो जाती हैं जिसकी वजह से ट्रिप का मज़ा खराब हो जाता हैI इसलिए अगर आप रोड ट्रिप पर जाने वाले हैं तो पहले से ही इन बातों के बारे में जान लें ताकि आपका ट्रिप आरामदायक और मजेदार होI

दिन के समय करें ड्राइव

Road Trip Rules
Drive In day Time

अगर आप लंबे सफर पर जा रहे हैं तो ब्रेक लेकर ड्राइव करेंI इसके लिए आप ये तय कर सकते हैं कि दिन में 5 – 6 घंटे ड्राइव करने के बाद कहीं रुक कर आराम करके फिर आगे की यात्रा शुरू करेंI क्योंकि बहुत लंबे समय तक ड्राइव करने के कारण थकावट तो होती ही है साथ ही नींद भी आने लगती हैI इसलिए बेहतर है कि आराम से रुक रुक कर ड्राइव करें ताकि ट्रिप आरामदायक होने के साथ सुरक्षित भी होI अपने अलावा एक ऐसे व्यक्ति को भी साथ लेकर चलें जिसे ड्राइविंग आती हो, ताकि जब आप थक जाएं और आपका ड्राइव करने का मन नहीं करे तो दूसरा व्यक्ति कार ड्राइव कर सकेI

अपने साथ खाने-पीने की चीजें रखें

Carry Food items
Carry Food items

कई बार हम रास्ते में खाने-पीने की चीजों को खरीदने के चक्कर में ट्रैफिक के नियम भी तोड़ देते हैं, इससे बचने के लिए जब आप रोड ट्रिप पर जा रहे हैं तो अपने साथ खाने-पीने की खूब सारी चीजें लेकर चलें ताकि रास्ते में आपको कहीं पर रुकने की जरूरत ना पड़ेI

हाईवे पर स्पीड का ध्यान रखें

Take care of Speed
Take care of Speed

लोग जल्दी पहुँचने और मस्ती के चक्कर में हाईवे पर गाड़ी की स्पीड जरूरत से ज्यादा कर देते हैंI ये उनकी सबसे बड़ी गलती होती है क्योंकि हाईवे पर सबसे ज्यादा दुर्घटना होते हैं इसलिए हाईवे पर गाड़ी चलाते समय स्पीड का ध्यान रखेंI

गाड़ी की सर्विसिंग जरूर कराएँ

हमेशा ट्रिप पर जाने से पहले गाड़ी की सर्विसिंग जरूर कराएँ ताकि ट्रिप के दौरान गाड़ी में कोई दिक्कत ना आए और आप परेशानियों से बच सकेंI

अपने साथ गाड़ी से संबंधित डाक्यूमेंट्स लेकर चलें

Important Documents
Important Documents

जब भी अपनी गाड़ी से ट्रिप पर जाएं तो गाड़ी से संबंधित जरूरी डाक्यूमेंट्स अपने पास रखेंI साथ ही ट्रिप पर जाने से पहले कार का इंश्योरेंस भी करा लें और इंश्योरेंस पेपर भी साथ लेकर जाएँI

लोकल ट्राफिक नियमों के बारे में जानकारी हासिल करें

Follow Traffic Rule
Follow Traffic Rule

कुछ स्टेट्स में अलग ट्रैफिक नियम भी फॉलो किये जाते हैंI अगर आप ऐसे ही किसी दूसरे स्टेट में घूमने जा रहे हैं तो वहां के ट्रैफिक नियम के बारे में पहले ही जरूरी जानकारी हासिल कर लें और उन नियमों का पालन भी करेंI

अपने लेन में ही चलें

Follow Lane
Follow Lane

एक्सप्रेस वे पर गाड़ी चलाते समय लेन का जरूर ध्यान रखेंI बहुत से लोग गलत लेन में गाड़ी चलाते हैं जिससे हादसे का शिकार भी हो जाते हैंI हाइवे पर स्पीड के अनुसार लेन सेट रहता है और आपको उसका पालन करना होता हैI