ऑगमेंटिन डुओ 625mg टैबलेट: उपयोग, फायदे, नुकसान, कीमत और विकल्प
Augmentin Duo 625mg

ऑगमेंटिन डुओ 625 : उपयोग, फायदे, नुकसान, कीमत और विकल्प

यह एक एंटीबायोटिक दवा है, जिसका उपयोग शरीर की बैक्टीरियल परेशानियों को कम करने के लिए किया जाता है। आइए विस्तार से जानते हैं इस दवा के बारे में-

Augmentin Duo 625mg Tablet: ऑगमेंटिन 625 डुओ का प्रयोग बैक्टीरिया की वजह से होने वाले इन्फेक्शन की परेशानी को कम करने के लिए किया जा जाता है। यह एक एंटीबायोटिक दवा है, जो फेफड़ों, कान, हड्डियों, जोड़ों और डेंटल इन्फेक्शन को कम करने में मददगार साबित हो सकती है। यह दो दवाओं के संयोजन से बनती है, जिसका मुख्य कार्य बैक्टीरिया का खात्मा करना है। आइए विस्तार से जानते हैं ऑगमेंटिन डुओ 625 का उपयोग, फायदे, नुकसान, कीमत और विकल्प क्या है?

ऑगमेंटिन डुओ 625 की रासायनिक संरचना – Augmentin Duo 625mg Tablet Composition in Hindi

ऑगमेंटिन डुओ 625 में दो एक्टिव इनग्रेडिएंट मुख्य रूप से होते हैं, जिसका नाम है एमोक्सिसिलिन और क्लेवुलानिक। यह दवा इन दोनों इंग्रीडिएंट के कॉम्बिनेशन से बनी होती है। दोनों ही इंग्रीडिएंट का हमारे शरीर पर मिला जुला एक्शन होता है। 

इस दवा में मौजूद एमोक्सिसिलिन हमारे शरीर में इन्फेक्शन के लिए जिम्मेदार बैक्टीरिया को नष्ट करने का कार्य करती है। वहीं, क्लेवुलानिक एसिड, एमोक्सिसिलिन को तोड़ने वाले एंजाइम नष्ट करने में मदद करती है। इससे शरीर में एमोक्सिसिलिन के स्तर बना रहता है। ध्यान रखें कि इस दवा का सेवन हमेशा डॉक्टर की सलाह पर ही करें। बिना डॉक्टरी सलाह के इसका उपयोग करने से शरीर को कई तरह के नुकसान हो सकते हैं। 

Augmentin Duo 625mg Tablet
AUGMENTIN DUO 625mg Tablet

ऑगमेंटिन डुओ 625 का उपयोग-Augmentin Duo 625mg Tablet uses in Hindi

ऑगमेंटिन डुओ 625 का उपयोग खाने के बाद डॉक्टर के दिशा-निर्देशों पर करना चाहिए। इसे लगभग 12 घंटे के अंतराल पर लेने की सलाह दी जाती है। ध्यान रखें कि इस दवा का उपयोग हाई फैट युक्त आहार के साथ न करें, इससे दवा के अवशोषण की क्षमता कम हो सकती है। 

डॉक्टर द्वारा सुझाए गए ऑगमेंटिन डुओ 625 का प्रयोग कभी भी क्रश करके या फिर चबाकर नहीं करना चाहिए, इससे दवा के साइड-इफेक्ट्स का खतरा बढ़ जाता है। अधिकतर मामलों में डॉक्टर एक साथ एक लेने की सलाह देते हैं, लेकिन आधे लेने की स्थिति में डॉक्टर की सलाह पर ही स्कोर लाइन तक दवा को तोड़ें। इसके लिए डॉक्टर या फिर अपने फार्मासिस्ट से सलाह जरूर लें। इस टैबलेट को निगलें, चबाकर न खाएं। 

ध्यान रखें कि एंटीबायोटिक दवाओं का सेवन समय पर करना चाहिए। इसे हर दिन समय पर लें, ताकि शरीर में दिखने वाले लक्षणों को कम करने में मदद मिल सके। अगर आप समय पर इस दवा का सेवन नहीं करते हैं, तो इससे संक्रमण बढ़ने का खतरा रहता है। इसलिए समय पर इसका उपयोग जरूर करें। 

Read more: एवियॉन एलसी टैबलेट का उपयोग | नेक्सिटो प्‍लस टैबलेट का उपयोग

ऑगमेंटिन डुओ 625 के फायदे-Augmentin Duo 625mg Tablet Benefits in Hindi

शरीर की कई तरह की समस्याओं को दूर करने में डुओ 625 दवा फायदेमंद साबित हो सकती है, जैसे-

  • कान में इन्फेक्शन को कम करने में है असरदार
  • निमोनिया के मरीजों के लिए है फायदेमंद
  • टॉन्सिलाइटिस में है असरदार
  • यूरिन इन्फेक्शन का करे इलाज
  • ब्रोंकाइटिस रोगियों के लिए फायदेमंद
  • साइनोसाइटिस मरीजों के लिए है हेल्दी
  • इम्पेटिगो 
  • स्किन इन्फेक्शन और गले में इन्फेक्शन 
  • सेप्टिक गठिया
  • ऊपरी श्वसन तंत्र संक्रमण
  • बैक्टीरियल वेजिनोसिस
  • ब्लड इन्फेक्शन, इत्यादि।
Urine Infection
Augmentin Duo 625mg Tablet for Urine Infection

ऑगमेंटिन डुओ 625 के साइड-इफेक्ट एवं नुकसान- Augmentin Duo 625mg Tablet Side Effects in Hindi

ऑगमेंटिन डुओ 625  के प्रयोग से शरीर को कुछ नुकसान भी हो सकते हैं। ऐसी स्थिति में डॉक्टर के परामर्श पर ही ऑगमेंटिन डुओ 625  का प्रयोग करें। अगर आपको इस दवा को लेने के बाद दस्त, उल्टी जी मिचलाना जैसे लक्षण दिख रहे हैं, तो तुरंत अपने डॉक्टर से संपर्क करें। ध्यान रखें कि अगर आप खाना खाने से पहले इस दवा का सेवन करते हैं, तो आपको इस तरह की पेट से जुड़ी परेशानी हो सकती है। ऐसे में डॉक्टर खाने के बाद ही आपको इस दवा को लेने की सलाह देता है। अगर आप डॉक्टर के निर्देशों का पालन न करते हुए इस दवा का सेवन कर रहे हैं, तो इससे आपको कई तरह के साइड-इफेक्ट्स हो सकते हैं। 

पेट में दर्द, उल्टी और जी मिचलाने के अलावा इसके कुछ गंभीर लक्षण भी हैं, जिसमें यूरिन का रंग काफी गहरा दिखना, जी मिचलाना, पेट में दर्द, उल्टी होना, आंखों का रंग पीला दिखना, खून बहना, गले में खराश, उल्टी इत्यादि शामिल है। 

इस दवा का वजह से कुछ स्थितियों में बैक्टीरिया के कारण आंतों में गंभीर स्थिति  जैसे- क्लोस्ट्रीडियम डिफिसाइल की परेशानी देखी जा सकती है। इस स्थिति में मरीजों को काफी दस्त होता है। यह उपचार के समय और उपचार के कुछ समय बाद तक लक्षण नजर आ सकते हैं। 

कुछ महिलाओं बार-बार इस दवा का सेवन पीरियड्स लाने के लिए करती हैं, ऐसी स्थिति में इससे संक्रमण का खतरा बढ़ सकता है। इसकी वजह से यीस्ट इन्फेक्शन, मुंह में सफेद दाग जैसे लक्षण नजर आ सकते हैं। 

साथ ही कुछ लोगों को इससे एलर्जी की भी शिकायत होती है. जिसके कारण स्किन पर दाने, खुजली, सूजन, जीभ लाल होना, चक्कर आना, सांस लेने में परेशानी इत्यादि लक्षण दिख सकते हैं। इस तरह के लक्षण दिखने पर तुरंत अपने डॉक्टर से सलाह लें, ताकि गंभीर स्थिति में आपका समय पर इलाज शुरू किया जा सके।

Vomiting
Vomiting

Read more: टेंटेक्‍स फोर्ट टैबलेट का साइड इफेक्ट्स | लेवोसल्पिराइड टैबलेट का साइड इफेक्ट्स

ऑगमेंटिन डुओ 625 का इस्तेमाल कैसे करें? – How to Take Augmentin Duo 625mg Tablet in hindi

बैक्टीरियल संक्रमण को कम करने के लिए डॉक्टर की सलाह पर इस दवा का सेवन करें। इस दवा का सेवन किस तरह करना चाहिए, यह मरीज की आयु, वजन और लिंग पर आधारित होता है। अधिकतर मामलों में अगर आप टीनएजर हैं, तो आपको डॉक्टर दो सप्ताह तक हर 12 घंटे में एक बार इस दवा को लेने की सलाह दे सकता है। 

वयस्कों को भी इस दवा का सेवन 2 सप्ताह तक करने की सलाह दी जाती है। इसे पूरे दिन में 2 बार यानी हर 12 घंटे के अंतराल पर इसका सेवन करने की सलाह दी जाती है। वहीं, बुजुर्गों को भी इसी तरह से दवा लेने की सलाह दी जाती है। हालांकि, ध्यान रखें कि इस दवा का डोज निर्धारित करने से पहले अपने डॉक्टर से सलाह जरूर लें।

ऑगमेंटिन डुओ 625 की कीमत- Augmentin Duo 625mg Tablet Price in Hindi

ऑगमेंटिन डुओ 625 टैबलेट के एक पत्ते की कीमत लगभग 200 रुपये है, जिसमे करीब 10 टैबलेट आते हैं। हालांकि, ऑनलाइन और ऑफलाइन विक्रेता आपको इसमें अलग-अलग तरह के ऑफर्स दे सकते हैं, जिसकी वजह से कीमत कम या फिर ज्यादा हो सकता है। ऐसे में इसकी सटीक कीमत को जानने के लिए ऑफलाइन या फिर ऑनलाइन मेडिसिन स्टोर को जरूर चेक करें।

Read more: क्रेमाफिन प्लस सिरप की कीमत | ऐज़ी 500 एमजी टैबलेट की कीमत

ऑगमेंटिन डुओ 625 का विकल्प-Augmentin Duo Substitute in Hindi

ऑगमेंटिन डुओ 625 दवा के कई अन्य विकल्प हैं, आइए जानते हैं कुछ दवाओं के नाम

  • ऑगमेंटिन डुओ ओरल सस्पेंशन 
  • ओरल सस्पेंशन के लिए मॉक्सक्लेव बीडी पाउडर 
  • ऑगपेन डीएस सस्पेंशन 30ml 
  • ऑगपेन एचएस 200/28.5 सस्पेंशन 30 एमएल
  • ऑगीमोक्स सस्पेंशन, इत्यादि।

DISCLAIMER

इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैंI

GREHLAKSHMI इनकी पुष्टि नहीं करताI इन पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करेंI

FAQ | क्या आप जानते हैं

ऑगमेंटिन डुओ 625 से किस समस्या का इलाज होता है?

ऑगमेंटिन 625 डुओ टैबलेट से रेस्पिरेटरी ट्रैक्ट (श्वसन मार्ग),  साइनस, यूरिनरी ट्रैक्ट, हड्डी की समस्या, दांत और जोड़ों में होने वाले बैक्टीरियल संक्रमण का इलाज करने में किया जाता है। 

क्या मैं बुखार के लिए ऑगमेंटिन डुओ 625 ले सकती हूं?

नहीं, बुखार होने की स्थिति में ऑगमेंटिन डुओ 625 का सेवन करना सही नहीं माना जाता है। यह एंटीबायोटिक दवा है, जिसका प्रयोग बैक्टीरियल संक्रमण का इलाज करने के लिए क्या जाता है। 

कितनी बार लेना चाहिए ऑगमेंटिन डुओ 625?

ऑगमेंटिन डुओ 625 का सेवन 12 घंटे के अंतराल पर किया जाता है। ऐसे में पूरे दिन में दो बार इस दवा का सेवन किया जा सकता है। हालांकि, इसका डोज जानने के लिए आपको डॉक्टर से सलाह की जरूरत होती है।

ऑगमेंटिन डुओ 625 का प्रयोग कब किया जाता है?

हड्डियों, दांतों, जोड़ों इत्यादि में बैक्टीरियल संक्रमण के खतरों को कम करने के लिए ऑगमेंटिन डुओ 625 का उपयोग किया जाता है।

क्या ऑगमेंटिन डुओ 625 लीवर के लिए सुरक्षित है?

हां, लिवर से जुड़ी परेशानियों के साथ इसका सेवन करना सुरक्षित हो सकता है। हालांकि, किसी भी गंभीर स्थिति में ऑगमेंटिन डुओ 625 का उपयोग करने से पहले डॉक्टर से सलाह जरूर लें।

क्या ऑगमेंटिन डुओ 625 की आदत या लत लग सकती है?

नहीं, फिलहाल इससे जुड़े कोई परिणाम सामने नई आए हैं, जिसमें यह दावा किया गया हो कि इसके सेवन करने से लत पड़ती है। हालांकि, किसी भी तरह की दवा का सेवन करने से पहले डॉक्टर से उचित परामर्श लेना न भूलें। 

क्या प्रेगनेंसी में ऑगमेंटिन डुओ 625 लेना सुरक्षित है?

प्रेग्नेंसी के दौरान किसी भी तरह का दवा देने से पहले आपको सोच-विचार करने की जरूरत होती है। प्रेगनेंसी में ऑगमेंटिन 625 का सेवन करने से शरीर में एस्ट्रोजन का स्तर कम होने की संभावना होती है। ऐसे में इसका सेवन करने से पहले डॉक्टर से सलाह जरूर लें। 

क्या ब्रेस्टफीडिंग में ऑगमेंटिन डुओ 625 लेना सुरक्षित है?

ब्रेस्टफीड कराने वाली महिलाओं को ऑगमेंटिन डुओ 625 लेने से पहले डॉक्टर से उचित परामर्श की जरूरत होती है। दरअसल, ब्रेस्टफीडिंग के दौरान इस दवा का सेवन करने से यह दूध में उत्सर्जित हो सकता है। ऐसे में मां को सावधानी बरतने की जरूरत होती है।