पैंटोसिड टैबलेट: उपयोग, फायदे, नुकसान, कीमत और विकल्प
पैंटोसिड टैबलेट के इस्तेमाल से पेट संबंधी परेशानी जैसे- गैस, एसिडिटी, अपच इत्यादि को ठीक किया जा सकता है। आइए जानते हैं इस दवा के बारे में विस्तार से-
Pantocid Tablet: पैंटोसिड टैबलेट एक दवा है, जिसका मुख्य कार्य एसिड (अम्लता) को कम करना है। यह दवा मुख्य रूप से गैस्ट्रिक अल्सर, हार्टबर्न (सीने में जलन), पेप्टिक अल्सर, गैस्ट्राइटिस, एसिड रिफ्लक्स जैसी समस्याओं को दूर करने का कार्य करती है। इस दवा में एक्टिव इनग्रेडिएंट के रूप में पैंटोप्राज़ोल है। यह पेट में बनने वाले एसिड को कम कर सकता है। साथ ही अल्सर की समस्याओं को भी कम कर सकता है। इस दवा का सेवन डॉक्टर की सलाह पर ही करना चाहिए। इससे कुछ साइड-इफेक्ट्स भी हो सकते हैं। आइए जानते हैं पैंटोसिड के फायदे, नुकसान, उपयोग और कैसे करें इस्तेमाल?
पैंटोसिड टैबलेट की रासायनिक संरचना-Pantocid Composition in Hindi
पैंटोसिड टैबलेट में पैंटोप्राजोल (Pantoprazole) एक्टिव घटक होता है, जिसका कार्य पेट में जमा एसिड को कम करना है। इस यौगिक की मदद से पेट से जुड़ी परेशानियों को कम करने में मदद मिलती है।

पैंटोसिड टैबलेट के उपयोग – Pantocid Tablet uses in Hindi
पैंटोसिड टैबलेट का उपयोग पेट और आंत के अल्सर की समस्याओं को ठीक करने के लिए किया जाता है। यह गैस्ट्रोओसोफेगल रिफ्लक्स डिजीज में होने वाले जलन, सीने में दर्द, एसिडिटी इत्यादि को कम करने के लिए भी उपयोग होता है।
कुछ स्थितियों में डॉक्टर इस दवा का उपयोग ज़ोलिंगर-एलिसन सिंड्रोम का इलाज करने के लिए भी करते हैं। यह सिंड्रोम अग्नाशय में ट्यूमर के बनने की वजह से होता है, जिसकी वजह से पेट में एसिड की मात्रा काफी ज्यादा बढ़ने लगती है।
Read more: एवियॉन एलसी टैबलेट का उपयोग | नेक्सिटो प्लस टैबलेट का उपयोग
पैंटोसिड टैबलेट के फायदे – Pantocid Tablet Benefits in Hindi
सीने में जलन में फायदे
पैंटोसिड टैबलेट का प्रयोग सीने में जलन और एसिड रिफ्लक्स की परेशानी को कम करने के लिए किया जाता है। इस दवा के सेवन से पेट के ऊपरी मांसपेशियों को रिलैक्स फील होता है। इस दवा की मदद से पेट द्वारा बनाए जाने वाले एसिड की मात्रा को कम करने में मदद मिल सकती है। इससे हार्ट बर्न और एसिड रिफ्लक्स के कारण होने वाले दर्द और जलन से आराम महसूस होता है।

जी.ई.आर.डी. के लक्षणों को करे कम
लाइफस्टाइल में होने वाले कुछ बदलाव की वजह से गर्ड डिजीज होने का खतरा रहता है, जिसके लक्षणों को कम करने के लिए पैंटोसिड टैबलेट का उपयोग किया जाता है। इससे काफी हद तक पेट में जमा गैस, भूख न लगने की समस्या इत्यादि को कम करने में मदद मिलती है।

पेप्टिक अल्सर रोग का करे इलाज
पेप्टिक अल्सर से पीड़ित मरीजों के लिए पैंटोसिड टैबलेट फायदेमंद होती है। यह हमारे पेट में जमा एसिड के स्तर को कम करती है। साथ ही अल्सर की वजह से पेट को होने वाले नुकसान को भी कम करने में मदद कर सकती है।

पैंटोसिड टैबलेट के साइड इफेक्ट एवं नुकसान – Pantocid Tablet Side Effects in Hindi
इस दवा को लेने के बाद इससे होने वाले अधिकांश साइड-इफेक्ट्स को लेकर घबराने की जरूरत नहीं होती है। इसके नियमित सेवन से इसके साइड-इफेक्ट अपने आप कम होने लगते हैं। हालांकि, कुछ दिनों बाद भी अगर आपको इसके साइड-इफेक्ट्स दिखे, तो तुरंत डॉक्टर से परामर्श लें, ताकि स्थिति बिगड़ने से पहले समय पर इलाज किया जा सके। पैंटोसिड के सेवन से होने वाले कुछ साइड-इफेक्ट्स-
- डायरिया (दस्त)
- सिर दर्द
- पेट फूलना (गैस बनना)
- पेट में दर्द
- मितली आना
- चक्कर आना
- उल्टी, इत्यादि।
अगर आपको इस तरह के लक्षण 1 सप्ताह से अधिक नजर आए, तो तुरंत अपने डॉक्टर से सलाह ले, ताकि स्थिति में जल्द से जल्द सुधार किया जा सके।

Read more: टेंटेक्स फोर्ट टैबलेट का साइड इफेक्ट्स | लेवोसल्पिराइड टैबलेट का साइड इफेक्ट्स
पैंटोसिड टैबलेट के इस्तेमाल में सावधानियां – Pantocid Tablet Precautions in Hindi
पैंटोसिड टैबलेट के सेवन से पहले आपको कुछ सावधानी बरतने की जरूरत होती है, जैसे-
- यदि इस टैबलेट को लेने के बाद आपको एलर्जी की परेशानी हो रही है, तो ऐसी स्थिति में इसका सेवन तुरंत बंद कर दें।
- ब्रेस्टफीडिंग के दौरान इस दवा के सेवन से पहले एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।
- प्रेग्नेंसी में इस दवा के प्रयोग से पहले अपने डॉक्टर से परामर्श लेना न भूलें।
- अगर आप किसी तरह का सप्लीमेंट्स ले रहे हैं, तो इस स्थिति में डॉक्टर की सलाह पर ही दवा लें।
- हार्ट डिजीज होने पर डॉक्टर से संपर्क करें।
- एल्कोहल के साथ इस दवा का सेवन न करें।
पैंटोसिड टैबलेट का इस्तेमाल कैसे करें – How to Take Pantocid Tablet in Hindi
पैंटोसिड टैबलेट का सेवन डॉक्टर की सलाह पर करें। आमतौर पर इस दवा का सेवन सुबह उठते ही करना चाहिए। इसे साबुत निगलें, कुचलकर या फिर तोड़कर इसका सेवन न करें। पैंटोसिड टैबलेट का सेवन हमेशा खाली पेट ही करना चाहिए।
पैंटोसिड टैबलेट की कीमत – Pantocid Tablet Price in Hindi
पैंटोसिड टैबलेट के एक पत्ते की कीमत 110 रुपये है, जिसमें आपको 10 टैबलेट मिलते हैं। हालांकि, अलग-अलग मेडिकल स्टोर और ऑनलाइन स्टोर पर छूट की वजह से इसकी कीमतों में बदलाव देखे जा सकते हैं। ऐसे में इसकी सटीक कीमत को जानने के लिए मेडिकल स्टोर या फिर ऑनलाइन स्टोर पर विजिट करें।
Read more: क्रेमाफिन प्लस सिरप की कीमत | ऐज़ी 500 एमजी टैबलेट की कीमत
पैंटोसिड टैबलेट की विकल्प -Pantocid Tablet Substitute in Hindi
मार्केट में पैंटोसिड टैबलेट के कई अन्य विकल्प उपलब्ध हैं, जैसे-
- पैन जूनियर टैबलेट एमडी ऑरेंज
- पैन 20 टैबलेट
- पेंटोकार 40 टैबलेट
- पी पीपीआई 20 एमजी टैबलेट
- पैनटॉप फास्ट 40 टैबलेट, इत्यादि।
DISCLAIMER
इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैंI
GREHLAKSHMI इनकी पुष्टि नहीं करताI इन पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करेंI
FAQ | क्या आप जानते हैं
क्या पैंटोसिड टैबलेट का सेवन एसिडिटी में कर सकते हैं?
हां, एसिडिटी की परेशानी में आप पैंटोसिड टैबलेट का सेवन कर सकते हैं। हालांकि, इसका सेवन करने से पहले डॉक्टर से जरूर पूछें।
क्या पैंटोसिड टैबलेट गैस्ट्रिक अल्सर की परेशानी में इस्तेमाल किया जा सकता है?
हां, डॉक्टर की सलाह पर गैस्ट्रिक अल्सर की परेशानी में आप इस दवा का इस्तेमाल कर सकते हैं।
क्या ब्रेस्टफीडिंग कराने वाली महिलाओं के लिए पैंटोसिड टैबलेट सही है?
ब्रेस्टफीडिंग कराने वाली महिलाओं के दूध में इस दवा के स्त्रावित होने की संभावना होती है। ऐसे में जब भी इस दवा का सेवन करें, तो डॉक्टर से एक बार जरूर पूछ लें।
क्या पैंटोसिड टैबलेट से बाल झड़ते हैं?
नहीं, पैंटोसिड टैबलेट के सेवन से आपके बाल नहीं करते हैं। इस दवा का आपके बाल से किसी भी तरह का संबंध नहीं है। हालांकि, किसी भी तरह की परेशानी होने पर डॉक्टर की सलाह पर ही इसका सेवन करें।