क्या हैं आयरन की कमी के लक्षण?

बिना वजह बॉडी कोई भी रिएक्शन नहीं देती है। आयरन की कमी एक बहुत ही कॉमन प्रॉब्लम है | जिस पर समय रहते ध्यान दिया जाए तो इस से बहुत जल्दी छुटकारा मिल सकता है।

Iron Deficiency Symptoms: आयरन हमारी बॉडी के लिए एक बहुत ही जरूरी मिनरल है। ये हमारे शरीर में हेल्दी ब्लड बनाए रखता है। आयरन की कमी से हमें एनीमिया होने का खतरा रहता है। इसके लक्षण इतने सामान्य होते हैं कि हमें लगता है शायद थोड़ी बहुत थकान की वजह से हमारे साथ ये सब हो रहा है, और इसी वजह से हम अपने ऊपर ध्यान नहीं देते, जब ये ज्यादा परेशान करने लगता है तब कहीं जा कर हम डॉक्टर का रुख करते हैं।

Iron rich food

हमें हमेशा ये ध्यान रखना चाहिए कि हमारी बॉडी अगर कुछ दिनों तक अलग रिएक्ट कर रही है तो जरूर कुछ ना कुछ गड़बड़ है। बिना वजह बॉडी कोई भी रिएक्शन नहीं देती है। आयरन की कमी एक बहुत ही कॉमन प्रॉब्लम है। जिस पर समय रहते ध्यान दिया जाए तो इस से बहुत जल्दी छुटकारा मिल सकता है। आइए जानते हैं आयरन की कमी के लक्षण क्या हैं ?

स्किन का पीला पड़ जाना

Pale yellow skin

आयरन की कमी होने पर बॉडी हमें कई तरह के साइन देती है, धीरे धीरे आपकी त्वचा पीली पड़ने के साथ साथ नाखून भी पीले पड़ने लगते हैं, तो समझ जाइये कि आपकी बॉडी में आयरन की कमी हो रही है।

थकान और कमज़ोरी

feeling of tiredness

आयरन की कमी होने पर शरीर थका थका सा रहता है, और काफी कमजोरी महसूस होने लगती है। जिस वजह से आप रोज़मर्रा  के काम करने में भी काफी ज्यादा थकान महसूस करने लगते हैं। आप मन लगा कर किसी भी काम को नहीं कर पाएंगे क्योंकि आयरन की कमी से कंसंट्रेशन लेवल भी कम होने लगता है। 

सांस लेने में तकलीफ होना

shortness of breath

आयरन की कमी से बॉडी में लिमिटेड ऑक्सीजन ट्रांसपोर्ट होता है.जिसकी वजह से सांस लेने में तकलीफ होने लगती है, तेज चलने में हांफना और सीढ़ियाँ चढ़ते वक्त सांस लेने में तकलीफ होना एनीमिया में आम बात है. समय रहते इस पर ध्यान देना जरूरी है नहीं तो ये बीमारी काफी खतरनाक साबित हो सकती है।

सिर घूमना या सिरदर्द बने रहना

Throbbing pain

कभी-कभी सिर दर्द होना आम बात है। अगर लगतार आपको सिर दर्द बना हुआ है सिर में भारीपन है या सिर हर समय घूम रहा है तो ये सारे लक्षण आयरन की कमी का इशारा है, हीमोग्लोबिन का लेवल कम होने की वजह से महिलाओं को अक्सर ये प्रॉब्लम होती है।

बाल झड़ना, जीभ में सूजन, पैर में दर्द

Hair fall

रात को सोते समय पैरों में दर्द या ऐंठन होना, बालों का इतना झड़ना कि आपकी स्कैल्प नज़र आने लग जाए या होठों के किनारे पर दरारें होना, जीभ का बार बार सूज जाना। इस तरह के लक्षण दिखने पर इसे नजरंदाज बिल्कुल न करें, जितना जल्दी हो सके अपने डॉक्टर से सलाह लें।

तेज़ी से दिल धड़कना

Take care of your heart

हल्का फुल्का काम करने पर भी अगर आपको महसूस हो रहा है कि आपके दिल की धड़कन काफी तेज़ हो गई है तो आपको समझ जाना चाहिए कि आपकी बॉडी हीमोग्लोबिन की कमी की तरफ इशारा कर रही है।

उत्तराखंड से ताल्लुक रखने वाली तरूणा ने 2020 में यूट्यूब चैनल के ज़रिए अपने करियर की शुरुआत की। इसके बाद इंडिया टीवी के लिए आर्टिकल्स लिखे और नीलेश मिश्रा की वेबसाइट पर कहानियाँ प्रकाशित हुईं। वर्तमान में देश की अग्रणी महिला पत्रिका...

Leave a comment