बदलते मौसम में कैसे रखें खुद का ख्याल,जानिए कुछ टिप्स: Health Care Tips
Health Care Tips

Health Care Tips: बदलते मौसम के साथ ही वातावरण में कई तरह के बैक्टीरिया और वायरस फैलने लगते हैं. इससे शरीर की इम्युनिटी पर भी काफी असर पड़ता है. ऐसे में बहुत जरूरी होता है खुद से सभी चीजों की देखभाल की जाए ताकि स्वस्थ रह सकें और बीमारियों से बचा जा सके. अगर आपकी भी इम्युनिटी वीक है और इसका जल्दी जल्दी असर सेहत पर पड़ता है तो कुछ घरेलू और उपयोगी टिप्स ले सकते हैं जिससे बदलते सीजन में खुद को बूस्ट रख सकें.

Health Care Tips: पर्याप्त मात्रा में पानी पिएं

Health Care Tips
Drink Lots of Water

बदलते मौसम में खुद को स्वस्थ रखने के लिए पानी का पर्याप्त सेवन करना चाहिए . हेल्थ एक्सपर्ट का मानना है पानी बॉडी को टॉक्सिकेट करता है. पानी के साथ ही साथ लिक्विड डाइट जैसे सिट्रस वाले फ्रूट्स का जूस, मशरूम सूप, दाल का पानी, टमाटर का सूप, हल्दी वाला गर्म पानी या दूध व अदरक, लौंग, इलायची, गुड़ से बना काढ़ा बदलते मौसम के हिसाब से पीना शुरू कर देना चाहिए इससे शरीर स्वस्थ रहता है और चेंजिंग सीजन का असर नहीं होता है.

यह भी देखे-महिलाओं और पुरुषों का उम्र के हिसाब से कितना होना चाहिए वजन

इम्यूनिटी मजबूत बनाएं

Health Care Tips and Tricks
Immunity should be strong with change weather

शरीर की इम्यूनिटी मजबूत रखने के लिए विटामिन-सी बहुत जरूरी तत्व है. यह एंटीऑक्सीडेंट की तौर पर काम करता है. बदलते मौसम में क्विनोआ, रागी, राजगीर, ब्राउन राइस, ओट्स जैसे साबुत अनाज का सेवन ज्यादा करना चाहिए. इनसे शरीर को आयरन, मैग्नीशियम और फोलेट जैसे इम्यून सिस्टम को ताकतवर बनाने वाले तत्व मिलते हैं.

हाइजीन रहना है जरूरी

Personal Hygiene
Personal Hygiene Tips

बदलते मौसम में स्वच्छ रहना भी बेहद जरूरी है. ऐसे में आस पास वातावरण में बैक्टीरिया को नहीं पनपने देना चाहिए. साफ सफाई रखने से सेहत पर भी अच्छा असर होता है. किसी भी तरह का वायरस या जीवाणु कीटाणु आक्रमण नहीं करते. ध्यान रखें अपने आस पास के एटमॉस्फियर में गंदगी जमा न होने दें. इससे किसी तरह की बीमारी नहीं आएगी और मौसम का आपकी सेहत पर गलत प्रभाव नहीं होगा.

सैनिटाइजर का इस्तेमाल करें

Sanitizer
Use Sanitizer

बदलते मौसम में सर्दी जुकाम तेजी से होता है. ऐसे में कोरोना और फ्लू जैसी बीमारियों से बचने का सबसे आसान तरीका है हाथों को साफ रखना. सामान्य तौर पर हमारे हाथ ज़्यादातर गंदे ही रहते हैं क्योंकि ज्यादातर लोग खांसते या छींकते समय अपने हाथों को ही मुंह के सामने रखते हैं. डॉक्टरों की मानें तो कम से कम 20 सेकंड तक हथेली, उंगली, हाथों के पीछे का हिस्सा और नाखून के आसपास के हिस्से को अच्छी तरह से साफ करना चाहिए। अगर आप समय समय पर हैंड वॉश नहीं कर सकते तो सैनिटाइजर का इस्तेमाल अवश्य करें।

सब्जियां धोकर ही खाएं

Wash Vegetables
wash vegetables before use

बदलते मौसम में कच्ची सब्जियों में बैक्टीरिया पनपने का खतरा ज्यादा रहता है। ऐसे में ध्यान रखें  सब्जियों को अच्छी तरह धोकर और पकाकर खा सकते हैं. यदि आप ऐसा नहीं करते तो फूड पॉइजनिंग या पेट की समस्या होने का खतरा हो सकता है.इसे सिट्रस फ्रूट्स की मदद से डाइट में शामिल करना आसान है लेकिन नींबू, कीवी, संतरा आदि के अलावा ब्रॉकली, फूलगोभी जैसी सब्जियों के जरिए भी विटामिन-सी को सलाद आदि में इस्तेमाल कर सकते हैं.