Choco Lava Cake Recipe
Choco Lava Cake Recipe

घर पर बनाएं बिना ओवन महंगे कैफे जैसे चोको लावा केक

चोको लावा केक की खासियत है उसके अंदर का पिघला हुआ लावा, यही इसके स्वाद में चार चाँद लगता है।

Choco Lava Cake Recipe: चोको लावा केक आजकल बहुत ज्यादा पसंद किया जाता है। ये एक बहुत ही स्वादिष्ट डेजर्ट है, खासकर चॉकलेट पसंद करने वाले लोगों के बीच ये बहुत ज्यादा लोकप्रिय है। जब आप इस केक को काटते हैं, तो यह ‘लावा’ बाहर निकल आता है, जो इसे और भी आकर्षक और स्वादिष्ट बना देता है। ये केक खासतौर से रेस्टोरेंट्स और कैफे में भी बहुत लोकप्रिय होता है, और खास मौकों पर इसे सर्व किया जाता है। ऐसा माना जाता है कि चोको लावा केक की शुरुआत फ्रांस से हुई थी , लेकिन यह अब दुनिया भर में लोकप्रिय हो चुका है। चोको लावा केक की खासियत है उसके अंदर का पिघला हुआ लावा, यही इसके स्वाद में चार चाँद लगता है। आजकल ये काफी लोकप्रिय हो चुका है और हर व्यक्ति इसे खाना पसंद करता है। जब भी हम इसे किसी कैफे या रेस्त्रो में खाते हैं, तो हमें लगता है इसे घर पर बनाना काफी मुश्किल होगा।

लेकिन आज हम इसकी आसान सी रेसिपी ले कर आए हैं जिसे आप घर बैठे इडली मेकर में भी आराम से बना सकते हैं

Choco Lava Cake Recipe
Choco lava cake

2 अंडे 

200 ग्राम डार्क चॉकलेट

100 ग्राम मक्खन

एक चुटकी नमक

1 कप कोको पाउडर

1 चम्मच बेकिंग पाउडर

1/2 चम्मच बेकिंग सोडा

2  चम्मच वेनिला एसेंस

1 कप चीनी

1/2 कप दूध

1 कप मैदा

4 चम्मच चॉकलेट चिप्स (लावा के लिए)

एक छोटे पैन में डार्क चॉकलेट और मक्खन डालकर धीमी आंच पर पिघलाएं । जब ये अच्छे से पिघल जाएं, तो इसे थोड़ी देर ठंडा होने के लिए रख दें।

एक बड़े और गहरे बर्तन में कोको पाउडर, मैदा, बेकिंग सोडा, बेकिंग पाउडर, शक्कर और एक चुटकी नमक डालें। इन्हें अच्छे से मिलाकर बिना गुठली वाला मिश्रण बना लें।

Yummy cake
Yummy cake

एक बर्तन में दूध ,अंडा,और वेनिला एसेंस डालकर अच्छी तरह फेंटें। अब इस मिश्रण में पिघला हुआ चॉकलेट और मक्खन डालकर फिर से इसे मिला लें।

अब गीली सामग्री को सूखी सामग्री में धीरे-धीरे डालें और और लगातार मिलाते जाएं। ध्यान रखें कि मिश्रण बहुत ज्यादा गाढ़ा न हो। अगर ये मिश्रण आपको गाढ़ा लग रहा है तो इसमें हल्का सा गुनगुना दूध डाल कर इसे अच्छी तरह मिला लें।

चॉकलेट चिप्स को इस बैटर में डालकर हल्के हाथों से मिलाएं। चॉकलेट चिप्स चौको लावा केक को शानदार बनाने का काम करेंगे।

इडली मेकर के सांचों को घी या तेल से अच्छी तरह चिकना कर लें। अब इसमें थोड़ा सा बैटर डालें। ध्यान रखें कि इडली मेकर के सांचों में में ज्यादा बैटर न डालें ।

Chocolate for Lava
Chocolate for Lava

सांचों में डाले हुए बैटर के ऊपर एक छोटा सा चॉकलेट का टुकड़ा या चॉकलेट चिप्स का एक ढेर रख दें  रखें, यही बाद में लावा बनेगा। फिर इसके ऊपर थोड़ा और बैटर डालकर अच्छे से फैला लें ।

चौको लावा बॉम्ब बनाने के लिए पहले इडली मेकर को प्रीहीट करें और उसके बाद बैटर से भरे हुए सांचों को को इडली मेकर में सावधानी से रख दें। इडली मेकर का ढक्कन बंद कर के लगभग 14-15 मिनट तक पकने दें। ध्यान रखें केक ऊपर से सेट हो जाए और अंदर से थोड़ा गीला रहे, ताकि लावा का असर बना रहे।

15 मिनट बाद चाकू या टूथपिक की मदद से केक के किनारों वाले हिस्से में चेक करें कि केक पका है या नहीं। अगर चाकू साफ निकल रहा है, तो इसका मतलब केक पक चुका है।

उत्तराखंड से ताल्लुक रखने वाली तरूणा ने 2020 में यूट्यूब चैनल के ज़रिए अपने करियर की शुरुआत की। इसके बाद इंडिया टीवी के लिए आर्टिकल्स लिखे और नीलेश मिश्रा की वेबसाइट पर कहानियाँ प्रकाशित हुईं। वर्तमान में देश की अग्रणी महिला पत्रिका...