Overview: ‘टप्पू’ और ‘सोनू’ ने क्या सच में कर ली है शादी?
tapu and sonu married episode: टीवी का सबसे पॉपुलर शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ काफी सालों से दर्शकों के दिलों में जगह बनाए हुए है। शो इन दिनों बहुत ही ज्यादा चर्चा में है। ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में एक ऐसा ट्विस्ट आ चुका है, जिसकी शायद फैंस ने उम्मीद भी नहीं की थी। इन दिनों शो में टप्पू और सोनू की शादी दिखाई जा रही है। हाल के प्रोमो में दोनों घर से भागकर मंदिर में शादी करते नजर आ रहे हैं। दोनों ने शादी के बाद सेल्फी ली और अपनी शादी का ऐलान भी किया। तस्वीरें देखकर भिड़े और जेठालाल शॉक हो जाते हैं। अब सभी के मन में यह सवाल है कि क्या ‘टप्पू’ और ‘सोनू’ ने सच में शादी कर ली है?
Tapu and Sonu Wedding: टीवी का सबसे पॉपुलर शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ काफी सालों से दर्शकों के दिलों में जगह बनाए हुए है। शो इन दिनों बहुत ही ज्यादा चर्चा में है। ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में एक ऐसा ट्विस्ट आ चुका है, जिसकी शायद फैंस ने उम्मीद भी नहीं की थी। इन दिनों शो में टप्पू और सोनू की शादी दिखाई जा रही है। हाल के प्रोमो में दोनों घर से भागकर मंदिर में शादी करते नजर आ रहे हैं। दोनों ने शादी के बाद सेल्फी ली और अपनी शादी का ऐलान भी किया। तस्वीरें देखकर भिड़े और जेठालाल शॉक हो जाते हैं। अब सभी के मन में यह सवाल है कि क्या ‘टप्पू’ और ‘सोनू’ ने सच में शादी कर ली है?
सोनू-टप्पू की शादी सच या झूठ
शो के लेटेस्ट एपिसोड में दिखाया गया कि अपने परिवार की ओर से मिल रहे शादी के दबाब के कारण तंग आकर टप्पू और सोनू घर से भाग जाते हैं। इसके बाद दोनों मंदिर में जाकर शादी करने की बात करते हैं। उन दोनों के इस सीक्रेट प्लान के बारे में उनके परिवार को पता चल जाता है, तो वे सभी मिलकर उन दोनों को ढूंढने निकल जाते हैं। वहीं, फूल की दुकान से अपने लिए वरमाला खरीदकर ऑनलाइन पेमेंट करता है, जिसका मैसेज सीझे जेठालाल के पास पहुंच जाता है। इस मैसेज के जरिए टप्पू और सोनू का परिवार उनकी लोकेशन ढूंढ लेता है।
जेठालाल और भिड़े हुए शॉक्ड
इसके तुरंत बाद सोनू के पिता आत्माराम भिड़े और टप्पू के पापा जेठालाल अपने पूरे परिवार के साथ फूल वाले की दुकान पर पहुंच जाते हैं। सभी लोग उन दोनों की खोज में लग जाते हैं। फूल वाला उन्हें बताता है कि उन दोनों ने शादी के लिए वरमाला ली है। ये बात सुनते ही दोनों के पिता सदमें में चले जाते हैं और भागकर उन्हें रोकने के लिए मंदिर की तरफ भागते हैं। दूल्हा-दुल्हन एक-दूसरे को वरमाला पहनाने ही वाले होते हैं, तभी परिवार वाले उन्हें चिल्लाकर रोकने की कोशिश करते हैं, लेकिन दोनों नहीं रूकते और शादी कर लेते हैं। इसके बाद टप्पू जोरों से ऐलान करता है कि उनकी शादी हो गई और वे दोनों शादीशुदा हैं।
टीआरपी में आने वाला है उछाल
इन दिनों हर तरफ यही चर्चा है कि क्या सच में टप्पू और सोनू की शादी हो चुकी है। सोशल मीडिया पर ये टॉपिक बहुत ज्यादा ट्रेंड कर रहा है। हर कोई इन दोनों की शादी का सच जानना चाहता है। हालांकि, अब तक इस बात का खुलासा नहीं हुआ कि क्या सोनू और टप्पू ने सच में शादी की है या फिर ये मेकर्स का एक खेल है। इस नए ट्विस्ट का टीआरपी पर अच्छा खासा असर नजर आने वाला है।

