Actress Archana Puran Singh meets a chef who worked at Mukesh Ambani's residence, Antilia, and learns what the inside of the luxurious house is like
Actress Archana Puran Singh meets a chef who worked at Mukesh Ambani's residence, Antilia, and learns what the inside of the luxurious house is like

Summary: मुकेश-नीता अंबानी के एंटीलिया में काम कर चुके कुक ने अर्चना को बताया घर का नज़ारा

मुकेश अंबानी का घर एंटीलिया बहुत ही बड़ा और शानदार है। हर कोई जानना चाहता है कि यह घर अंदर से कैसा दिखता है। हाल ही में अर्चना पूरन सिंह की मुलाकात उस कुक से हुई, जो एंटीलिया में काम कर चुका है।

Mukesh Ambani Antilia: मुकेश अंबानी और नीता अंबानी का आशियाना ‘एंटीलिया’ हमेशा से लोगों के लिए रहस्य जैसा रहा है। हर कोई जानना चाहता है कि ये घर अंदर से कैसा दिखता होगा और इसमें कौन-कौन सी शानदार सुविधाएं होंगी। इसी क्यूरियोसिटी में अर्चना पूरन सिंह भी थीं। जब दिल्ली में छोले-भटूरे चखते हुए उनकी मुलाकात एक ऐसे कुक से हुई, जो खुद एंटीलिया में एक महीने तक रहा था, तो अर्चना ने मौका हाथ से नहीं जाने दिया और उससे सीधे पूछ लिया“अंदर से कैसा है?” तो चलिए जानते हैं कि अर्चना पूरन सिंह को अंबानी फैमिली के एंटीलिया के बारे में क्या-क्या पता चला।

YouTube video

दरअसल, अर्चना पूरन सिंह अपने पति परमीत सेठी और दोनों बेटों के साथ इन दिनों दिल्ली घूम रही हैं। अपने परिवार के साथ उन्होंने इस यात्रा की शुरुआत दिल्ली के मशहूर स्ट्रीट फूड से की। उन्हें स्ट्रीट फूड का बहुत शौक है, इसलिए उन्होंने दिल्ली की फेमस जगहों पर जाकर स्वादिष्ट खाने का आनंद लिया। इस दौरान वे पहाड़गंज पहुंचे और वहां के मशहूर सीता राम दीवान चंद रेस्टोरेंट में गए। रेस्टोरेंट के मालिक ने उन्हें बताया कि यह दुकान 1950 में उनके दादा ने शुरू की थी। शुरू में उनके दादा DAV स्कूल के सामने छोले-भटूरे बेचते थे, लेकिन बाद में उन्होंने इसे इस जगह शिफ्ट कर दिया, ताकि अधिक लोग उनके खाने का स्वाद ले सकें।

इसी रेस्टोरेंट में अर्चना की मुलाकात एक ऐसे कुक से हुई, जिसकी कहानी सुनकर कोई भी हैरान रह जाए। यह कुक सिर्फ छोले-भटूरे बनाने के लिए श्रीलंका, बहरीन, दुबई, स्पेन और फ्रांस तक जा चुका है और उसने शाहरुख खान, सलमान खान और अंबानी परिवार जैसे बड़े सितारों के लिए भी खाना बनाया है। अर्चना उसकी बातें सुनकर बोलीं, “ये ऐसी जगह गया है जहां मैं भी नहीं गई!” जब कुक ने बताया कि वह एंटीलिया में एक महीने तक रहा, तो अर्चना ने तुरंत पूछा, “अंदर से कैसा है?” कुक ने मुस्कुराते हुए जवाब दिया, “अच्छा है।”

अर्चना पूरन सिंह अपने पति परमीत सेठी और बच्चों के साथ राम छोले भटूरे के यहां भी पहुंची, जहां उन्होंने स्वादिष्ट छोले-भटूरे का मज़ा लिया। यह वही जगह है जिसे भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली भी पसंद करते हैं और उनके बताए जाने के बाद यह पूरे देश में मशहूर हो गई। खाना खाने के बाद परिवार ने रेस्टोरेंट के मालिकों के साथ तस्वीरें भी खिंचवाईं।

Antilia, the Mumbai residence of billionaire Mukesh Ambani, is one of the world’s most expensive private homes, valued at around ₹15,000 crore
Antilia

अंबानी परिवार का आलीशान घर एंटीलिया दुनिया के सबसे महंगे निजी घरों में से एक माना जाता है, जिसकी अनुमानित कीमत करीब 15,000 करोड़ रुपये बताई जाती है। इस 27-मंज़िला घर में 3 हेलिपैड, 168 कारों की जगह वाली 6-मंज़िला पार्किंग, एक खूबसूरत मंदिर, शानदार स्पा और हेल्थ सेंटर, आइसक्रीम पार्लर, स्नो रूम, और 9 हाई-स्पीड लिफ्ट्स जैसी सुविधाएँ मौजूद हैं। खास बात यह है कि एंटीलिया को इतनी मज़बूती से बनाया गया है कि यह 8.0 तीव्रता के भूकंप को भी झेल सकता है।

स्वाति कुमारी एक अनुभवी डिजिटल कंटेंट क्रिएटर हैं, जो वर्तमान में गृहलक्ष्मी में फ्रीलांसर के रूप में काम कर रही हैं। चार वर्षों से अधिक का अनुभव रखने वाली स्वाति को खासतौर पर लाइफस्टाइल विषयों पर लेखन में दक्षता हासिल है। खाली समय...