₹10 home facial trick
₹10 home facial trick

Overview:फ्रिज से निकालो टमाटर, मिनटों में चमक उठेगा चेहरा

फ्रिज में मौजूद टमाटर आपकी स्किन को मिनटों में ग्लोइंग बना सकता है। यह आसान, सस्ता और बिना केमिकल वाला तरीका पार्लर फेशियल का बेस्ट विकल्प बन चुका है।

Tomato Facial at Home: चेहरे की चमक बनाए रखने के लिए बार-बार पार्लर जाना कभी-कभी मुश्किल हो जाता है—समय की कमी, बजट की दिक्कत और केमिकल्स का डर… ऐसे में क्या करें? अच्छी बात यह है कि खूबसूरत, ग्लोइंग और साफ़ त्वचा पाने के लिए आपको महंगे फेशियल की जरूरत नहीं। फ्रिज में पड़ी केवल ₹10 की एक सिंपल चीज़ से आप घर पर ही शानदार फेशियल कर सकती हैं, वो भी कुछ ही मिनटों में। यह तरीका स्किन को डीप क्लीन करने के साथ-साथ उसे नेचुरल ग्लो देता है और टैनिंग, डलनेस और ऑयलनेस को भी कम करता है।

फ्रिज की यह चीज़ क्यों करती है कमाल?

फ्रिज में अक्सर मौजूद रहने वाली टमाटर सिर्फ खाने का स्वाद ही नहीं बढ़ाती, बल्कि स्किन को भी भीतर से निखारती है। इसमें लाइकोपीन, विटामिन C और नैचुरल एसिड पाए जाते हैं जो चेहरे की गंदगी हटाते हैं, पोर्स टाइट करते हैं और सनटैन को हल्का करते हैं। टमाटर का रस स्किन पर लगाते ही कूलिंग इफेक्ट देता है, जिससे त्वचा ताज़ा महसूस करती है। यह नेचुरल टोनर और माइल्ड एक्सफोलिएटर की तरह काम करता है, जो पार्लर वाले फेशियल जैसा इंस्टेंट ग्लो देता है।

घर पर ऐसे करें 10 रुपए वाला फेशियल

Tomato Facial
How to do a 10 rupee facial at home

टमाटर को दो हिस्सों में काटें और हल्के हाथों से पूरे चेहरे पर मसाज करें। इसे 10 मिनट तक लगा रहने दें, फिर सादे पानी से धो लें। ज्यादा ग्लो चाहिए तो इसमें थोड़ी सी शक्कर डालकर जेंटल स्क्रब कर सकती हैं। यह फोलिक एसिड और एंटीऑक्सीडेंट्स स्किन को ब्राइट और स्मूद बनाते हैं। इस फेशियल के बाद आपकी स्किन तुरंत सॉफ्ट, क्लीन और फ्रेश दिखने लगती है। हफ्ते में 2–3 बार करने से डलनेस और टैनिंग दोनों में सुधार दिखता है।

पार्लर में पैसा और समय खर्च किए बिना भी आप घर पर मात्र ₹10 में जबरदस्त फेशियल कर सकती हैं। फ्रिज में रखी एक आम चीज़ से स्किन न सिर्फ साफ़ होती है बल्कि चमकदार, टाइट और फ्रेश भी दिखती है। यह पूरी तरह नेचुरल, किफायती और हर स्किन टाइप के लिए सुरक्षित है।

मेरा नाम सुनेना है और मैं बीते पाँच वर्षों से हिंदी कंटेंट लेखन के क्षेत्र में सक्रिय हूं। विशेष रूप से महिला स्वास्थ्य, मानसिक सेहत, पारिवारिक रिश्ते, बच्चों की परवरिश और सामाजिक चेतना से जुड़े विषयों पर काम किया है। वर्तमान में मैं...