Summery- पलाश–स्मृति मंधाना की शादी पोस्टपोन
पलाश–स्मृति की शादी टली, पलक मुच्छल ने जारी किया इमोशनल संदेश। पिता की खराब तबीयत के बाद रस्में रोकी गईं, परिवार कठिन समय से गुजर रहा है।
Palash and Smriti Wedding Postponed: भारतीय क्रिकेट और म्यूज़िक इंडस्ट्री की चर्चित जोड़ी, क्रिकेटर स्मृति मंधाना और संगीतकार पलाश मुच्छल की शादी को लेकर पूरे देश में जो उत्साह था, वह अचानक चिंता में बदल गया। 23 नवंबर को दोनों की शादी होने वाली थी, लेकिन समारोह से कुछ घंटे पहले आई परिस्थितियों ने पूरे जश्न का रंग बदल दिया। परिवार की ओर से शादी स्थगित करने की पुष्टि होते ही सवाल उठने लगे कि आखिर ऐसा क्या हुआ कि सबसे खुशहाल दिन, सबसे इमोशनल दिन बन गया। इसी बीच, पलाश की बहन और मशहूर सिंगर पलक मुच्छल ने चुप्पी तोड़ते हुए आधिकारिक बयान जारी किया, जिसमें उन्होंने बार-बार एक ही बात दोहराई कि “परिवार की प्राइवेसी का सम्मान किया जाए।”
शादी से कुछ घंटे पहले बिगड़ा हालात का माहौल

हाल ही में पलक मुच्छल ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा कि स्मृति के पिता की तबीयत अचानक बिगड़ने के कारण शादी की रस्मों को रोक दिया गया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, शादी के दिन सुबह स्मृति मंधाना के पिता श्रीनिवास मंधाना को दिल का दौरा पड़ने जैसे लक्षण दिखे, जिसके बाद आनन-फानन में उन्हें सांगली के सर्वहित अस्पताल और मेडिकल रिसर्च सेंटर में भर्ती कराया गया। डॉक्टरों के अनुसार स्थिति गंभीर थी और पलभर में चेतावनी का माहौल बन गया।
पलाश की हालत बिगड़ी, अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा
इसी तनाव के बीच एक दिन बाद दूसरी चौंकाने वाली खबर सामने आई। बताया गया कि पलाश मुच्छल भी मानसिक और भावनात्मक तनाव के कारण अचानक बीमार पड़ गए। पलाश की मां ने जानकारी दी कि पलाश स्मृति के पिता के बेहद करीब हैं। उन्हें तकलीफ में देखकर पलाश खुद को संभाल नहीं पाए और लगातार रोते रहे। भावनात्मक झटके और ओवर-स्ट्रेस की वजह से उनकी तबीयत इतनी बिगड़ी कि उन्हें भी सांगली के अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा।
डॉक्टरों ने तुरंत आईवी ड्रिप, ईसीजी और मेडिकल टेस्ट किए, हालांकि रिपोर्ट सामान्य आईं लेकिन तनाव बेहद ज्यादा था। डॉक्टरों की सलाह पर पलाश को मुंबई भेज दिया गया, जहां वे फिलहाल घर पर आराम कर रहे हैं। परिवार के अनुसार दंपति मानसिक रूप से काफी टूटे हुए हैं और दोनों परिवार कठिन समय से गुजर रहे हैं।
सोशल मीडिया पर खामोशी की गूंज
इस घटना के बाद फैन्स और मीडिया की नज़रें लगातार सोशल मीडिया पर टिकी रहीं। लेकिन सबसे ज्यादा ध्यान तब गया जब स्मृति मंधाना ने अपने इंस्टाग्राम से शादी से जुड़े सभी पोस्ट हटा दिए। जिन तस्वीरों में प्यार और जश्न की चमक थी, उनकी जगह अब चिंता और सन्नाटा दिख रहा है। सो
पलाश और स्मृति की खूबसूरत लव जर्नी
पब्लिक लाइमलाइट में आने से पहले स्मृति और पलाश कई वर्षों तक रिलेशनशिप में रहे। 2019 में दोनों की दोस्ती प्यार में बदली और उन्होंने इसे निजी रखने का फैसला किया। जुलाई 2024 में ही दोनों ने आधिकारिक रूप से दुनिया के सामने आने का निर्णय लिया। अपनी 5th एनिवर्सरी पर दोनों ने एक प्यारी तस्वीर शेयर की थी, जिसने लाखों दिल जीत लिए।
पलक ने की दिल से अपील
घटनाओं के बीच पलक मुच्छल ने बार-बार सिर्फ एक ही बात कही, “कृपया इस समय फैमिली की प्राइवेसी का सम्मान करें।” उन्होंने फैन्स और मीडिया से अनुरोध किया कि अफवाहों और अटकलों से दूर रहें और स्मृति मंधाना के पिता और पलाश मुच्छल के स्वास्थ्य के लिए सकारात्मक सोच और दुआएं भेजें।
