Palak muchhal breaks silence on brother palash wedding
Palak muchhal breaks silence on brother palash wedding

Summery- पलाश–स्मृति मंधाना की शादी पोस्टपोन

पलाश–स्मृति की शादी टली, पलक मुच्छल ने जारी किया इमोशनल संदेश। पिता की खराब तबीयत के बाद रस्में रोकी गईं, परिवार कठिन समय से गुजर रहा है।

Palash and Smriti Wedding Postponed: भारतीय क्रिकेट और म्यूज़िक इंडस्ट्री की चर्चित जोड़ी, क्रिकेटर स्मृति मंधाना और संगीतकार पलाश मुच्छल की शादी को लेकर पूरे देश में जो उत्साह था, वह अचानक चिंता में बदल गया। 23 नवंबर को दोनों की शादी होने वाली थी, लेकिन समारोह से कुछ घंटे पहले आई परिस्थितियों ने पूरे जश्न का रंग बदल दिया। परिवार की ओर से शादी स्थगित करने की पुष्टि होते ही सवाल उठने लगे कि आखिर ऐसा क्या हुआ कि सबसे खुशहाल दिन, सबसे इमोशनल दिन बन गया। इसी बीच, पलाश की बहन और मशहूर सिंगर पलक मुच्छल ने चुप्पी तोड़ते हुए आधिकारिक बयान जारी किया, जिसमें उन्होंने बार-बार एक ही बात दोहराई कि “परिवार की प्राइवेसी का सम्मान किया जाए।”

Palak breaks silence on postponed wedding with Smriti Mandhana
Palak breaks silence on postponed wedding with Smriti Mandhana

हाल ही में पलक मुच्छल ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा कि स्मृति के पिता की तबीयत अचानक बिगड़ने के कारण शादी की रस्मों को रोक दिया गया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, शादी के दिन सुबह स्मृति मंधाना के पिता श्रीनिवास मंधाना को दिल का दौरा पड़ने जैसे लक्षण दिखे, जिसके बाद आनन-फानन में उन्हें सांगली के सर्वहित अस्पताल और मेडिकल रिसर्च सेंटर में भर्ती कराया गया। डॉक्टरों के अनुसार स्थिति गंभीर थी और पलभर में चेतावनी का माहौल बन गया।

इस घटना के बाद फैन्स और मीडिया की नज़रें लगातार सोशल मीडिया पर टिकी रहीं। लेकिन सबसे ज्यादा ध्यान तब गया जब स्मृति मंधाना ने अपने इंस्टाग्राम से शादी से जुड़े सभी पोस्ट हटा दिए। जिन तस्वीरों में प्यार और जश्न की चमक थी, उनकी जगह अब चिंता और सन्नाटा दिख रहा है। सो 

पब्लिक लाइमलाइट में आने से पहले स्मृति और पलाश कई वर्षों तक रिलेशनशिप में रहे। 2019 में दोनों की दोस्ती प्यार में बदली और उन्होंने इसे निजी रखने का फैसला किया। जुलाई 2024 में ही दोनों ने आधिकारिक रूप से दुनिया के सामने आने का निर्णय लिया। अपनी 5th एनिवर्सरी पर दोनों ने एक प्यारी तस्वीर शेयर की थी, जिसने लाखों दिल जीत लिए।  

घटनाओं के बीच पलक मुच्छल ने बार-बार सिर्फ एक ही बात कही, “कृपया इस समय फैमिली की प्राइवेसी का सम्मान करें।” उन्होंने फैन्स और मीडिया से अनुरोध किया कि अफवाहों और अटकलों से दूर रहें और स्मृति मंधाना के पिता और पलाश मुच्छल के स्वास्थ्य के लिए सकारात्मक सोच और दुआएं भेजें।

प्रतिमा 'गृहलक्ष्मी’ टीम में लेखक के रूप में अपनी सेवाएं दे रही हैं। डिजिटल मीडिया में 10 सालों से अधिक का अनुभव है, जिसने 2013 में काशी विद्यापीठ, वाराणसी से MJMC (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की। बीते वर्षों...