A close-up of crispy, golden-brown Indian sweet called Gajak, made from sesame seeds and jaggery, cut into rectangular pieces and arranged on a plate, showcasing its crunchy texture.
A close-up of crispy, golden-brown Indian sweet called Gajak, made from sesame seeds and jaggery, cut into rectangular pieces and arranged on a plate, showcasing its crunchy texture.

Summary: घर पर आसान तरीके से तैयार करें तिल की गजक

गजक एक लोकप्रिय भारतीय मिठाई है, जो तिल और गुड़ से बनाई जाती है। यह स्वाद में लाजवाब और स्वास्थ्य के लिए फायदेमंद होती है। सही तरीके से बनने पर यह कुरकुरी और लंबे समय तक सुरक्षित रहती है।

Gajak Recipe: गजक भारतीय मिठाइयों में से एक बेहद लोकप्रिय और पौष्टिक व्यंजन है, जिसे खासकर सर्दियों में खाने की परंपरा है। यह तिल और गुड़ से बनाई जाती है, जो न केवल स्वाद में लाजवाब होती है बल्कि स्वास्थ्य के लिए भी फायदेमंद मानी जाती है। गजक बनाने में थोड़ी मेहनत जरूर लगती है, लेकिन सही तरीके से बनाने पर यह क्रिस्पी, मीठी और कुरकुरी बनती है। इसे घर पर बनाना आसान है और यह लंबे समय तक सुरक्षित भी रहती है। तो चलिए जानते हैं इसे कैसे बनाते हैं।

A close-up of crispy, golden-brown Indian sweet called Gajak, made from sesame seeds and jaggery, cut into rectangular pieces and arranged on a plate, showcasing its crunchy texture.

Gajak

गजक उत्तर भारत की पारंपरिक सर्दियों की मिठाई है, जो तिल, गुड़ और घी से बनाई जाती है। इसे कड़क ठंड में खाने से शरीर को गर्मी और ऊर्जा मिलती है। गजक कई तरह की होती है—तिल गजक, मूंगफली गजक, रोल गजक और खंड गजक। इसकी बनावट कुरकुरी और स्वाद हल्का मीठा होता है।
Prep Time 20 minutes
Cook Time 50 minutes
Course: Dessert / Sweet Dish
Cuisine: Indian
Calories: 469

Ingredients
  

  • 250 ग्राम गुड़
  • 250 ग्राम तिल
  • 2 चम्मच घी
  • 1 चम्मच इलायची पाउडर
  • 1/4 कप सूखे मेवे कटा हुआ

Method
 

स्टेप 1: तिल भूनना
  1. एक भारी तले की कढ़ाई को मध्यम आँच पर गरम करें और तिल डालकर लगातार चलाते हुए हल्का सुनहरा और खुशबूदार होने तक भूनें; चटकने लगें तो निकालकर ठंडा होने दें।
    A heavy-bottomed pan on medium heat with sesame seeds being stirred continuously until they turn light golden and aromatic.
स्टेप 2: तिल को दरदरा पीसना
  1. ठंडे हुए तिल में से 2 बड़े चम्मच अलग रखें और बाकी को मिक्सर में 2–3 सेकंड हल्का दरदरा पीस लें; इसे बिल्कुल बारीक पाउडर नहीं बनाना है।
    Cooled sesame seeds in a grinder, with a portion kept aside, being pulsed for a few seconds to achieve a coarse texture.
स्टेप 3: गुड़ की चाशनी बनाना
  1. कढ़ाई में घी गरम करें, गुड़ डालें और धीमी आँच पर पिघलने दें; पानी डालकर लगातार चलाएँ ताकि गुड़ जले नहीं।
    Ghee melting in a pan with jaggery pieces, slowly turning into a syrup as water is mixed in.
स्टेप 4: चाशनी की जाँच
  1. जब गुड़ गाढ़ा दिखने लगे और झाग आने लगे, तब ठंडे पानी की कटोरी में कुछ बूंदें डालकर चेक करें; अगर गुड़ सख्त होकर टॉफ़ी की तरह टूट जाए, तो चाशनी तैयार है।
    A few drops of jaggery syrup being tested in a bowl of cold water to see if it hardens like toffee.
स्टेप 5: तिल और मेवे मिलाना
  1. गैस बंद कर दें और चाशनी में इलायची पाउडर व बेकिंग सोडा डालें; तुरंत दरदरे तिल, साबुत तिल और कटे मेवे डालकर तेज़ी से मिलाएँ।
    Cardamom powder, baking soda, ground sesame, whole sesame, and chopped nuts being quickly mixed into the hot jaggery syrup
स्टेप 6: गजक को सेट करना
  1. एक थाली या चकले की उल्टी सतह पर घी लगाकर चिकना करें और गरम मिश्रण वहाँ फैलाएँ; हाथ न लगाएँ क्योंकि मिश्रण बहुत गर्म होता है।
    The hot sesame–jaggery mixture spread onto a greased plate or board without touching it by hand.
स्टेप 7: गजक बेलना
  1. बेलन पर घी लगाएँ और मिश्रण को मनचाही मोटाई में धीरे-धीरे बेलें।
    A rolling pin greased with ghee being used to flatten the warm mixture to the desired thickness.
स्टेप 8: गजक काटना
  1. जब गजक हल्की गर्म हो, तब चाकू या पिज़्ज़ा कटर से मनचाहे आकार में निशान लगाएँ और पूरी तरह ठंडी होने तक छोड़ दें।
    Partially cooled gajak being scored into shapes using a knife or pizza cutter.
स्टेप 9: तैयार गजक
  1. ठंडी होने पर टुकड़ों में तोड़ लें; अब गजक परोसने के लिए तैयार है और इसे एयरटाइट डिब्बे में कई हफ्तों तक सुरक्षित रखा जा सकता है।
    Fully cooled gajak broken into pieces and stored in an airtight container, ready to serve.

Notes

कुछ अतिरिक्त टिप्स
  • गजक बनाते समय तिल को बहुत ज्यादा न भूनें, वरना उसका स्वाद कड़वा हो सकता है।
  • गुड़ की चाशनी को धीमी आँच पर पिघलाएँ और लगातार चलाते रहें ताकि वह जलने से बचे।
  • मेवे और तिल डालते समय मिश्रण बहुत गरम होता है, इसलिए इसे तेज़ी से मिलाएँ और हाथ न लगाएँ। गजक बेलते समय बेलन और सतह पर थोड़ा घी लगाएँ ताकि मिश्रण चिपके नहीं।
  • कटने के बाद गजक को पूरी तरह ठंडी होने दें, तभी वह आसानी से टुकड़ों में टूटेगी। अगर आप इसे लंबे समय तक रखना चाहते हैं, तो इसे एयरटाइट डिब्बे में रखें और सीधे धूप या नमी से बचाएँ।
  • हल्का गर्म होने पर ही गजक बेलें और काटें, ताकि उसकी कुरकुराहट बनी रहे।

स्वाति कुमारी एक अनुभवी डिजिटल कंटेंट क्रिएटर हैं, जो वर्तमान में गृहलक्ष्मी में फ्रीलांसर के रूप में काम कर रही हैं। चार वर्षों से अधिक का अनुभव रखने वाली स्वाति को खासतौर पर लाइफस्टाइल विषयों पर लेखन में दक्षता हासिल है। खाली समय...