Palak Muchhal breaks silence on Smriti-Palash marriage
Palak Muchhal breaks silence on Smriti-Palash marriage

Summary: पलाश–स्मृति की शादी पर पलक मुच्छल का रिएक्शन

पलाश मुच्छल और स्मृति मंधाना की शादी टलने के बाद सोशल मीडिया पर कई तरह की अफवाहें फैल रही हैं। पलक मुच्छल ने कहा कि दोनों परिवार बेहद कठिन समय से गुजर रहे हैं और इस वक्त उन्हें सिर्फ पॉज़िटिविटी की जरूरत है।

Palak Muchhal on Smriti Palash Wedding: भारतीय क्रिकेटर स्मृति मंधाना और म्यूजिक डायरेक्टर पलाश मुच्छल की शादी को लेकर सोशल मीडिया पर पिछले कुछ सप्ताह से लगातार चर्चा हो रही है। पहले शादी की तारीख सामने आई, फिर शादी टल गई, और इसके बाद से इंटरनेट पर तरह-तरह के कयास लगने लगे। अब पलाश की बहन और मशहूर गायिका पलक मुच्छल ने पहली बार इस पूरे मामले पर प्रतिक्रिया दी है।

23 नवंबर को होनी थी शादी

स्मृति मंधाना और पलाश मुच्छल की शादी 23 नवंबर को बड़े समारोह में होने वाली थी। तैयारियाँ लगभग पूरी थीं, लेकिन अंतिम क्षण में दोनों परिवारों ने इसे पोस्टपोन करने का निर्णय लिया। अब तक किसी भी पक्ष ने नई शादी की तारीख की आधिकारिक पुष्टि नहीं की है, जिससे रहस्य और भी गहरा जाता है।

पलक मुच्छल ने तोड़ी चुप्पी

फिल्मफेयर को दिये एक इंटरव्यू में पलक मुच्छल ने परिवार की स्थिति पर खुलकर बात की। उनसे जब पलाश और स्मृति की शादी के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने कहा, “फैमिली बहुत मुश्किल समय से गुजर रही है। अभी जितनी पॉजिटिविटी की जरूरत है, उतना ही हम सब कोशिश कर रहे हैं कि बाहर भी पॉजिटिविटी फैले। परिवार को हिम्मत बनाए रखने की जरूरत है।”

उनके इस बयान ने साफ़ कर दिया कि मामला साधारण पोस्टपोनमेंट से कहीं ज्यादा गंभीर है। उनके शब्दों से साफ है कि दोनों परिवार सार्वजनिक चर्चा से बचना चाहते हैं और निजी तौर पर अपने मुद्दों को संभाल रहे हैं।

Palak Muchhal danced at brother Palash Muchhal sangeet ceremony wedding with Smriti Mandhana was suddenly postponed
Palak Muchhal danced at brother Palash Muchhal sangeet ceremony wedding with Smriti Mandhana was suddenly postponed

स्मृति का सोशल मीडिया व्यवहार बढ़ा रहा सवाल

शादी टलने के बाद फैन्स तब चौंक गए जब स्मृति मंधाना ने अपने इंस्टाग्राम से सभी शादी-संबंधित पोस्ट हटा दिए। हालाँकि, पलाश के साथ कुछ पुराने कैज़ुअल फोटो अब भी उनकी प्रोफाइल पर मौजूद हैं। दोनों ने अपने इंस्टाग्राम बायो में एक “इविल आई” इमोजी भी जोड़ लिया है, जिसने इंटरनेट पर नई थ्योरियों को जन्म दे दिया है।

पलाश ने की आश्रम विजिट

स्मृति जहाँ पब्लिक स्पेस से पूरी तरह गायब हैं, वहीं पलाश मुच्छल कुछ चुनिंदा मौकों पर नजर आए। एक बार एयरपोर्ट पर वापसी करते हुए और हाल ही में, वृंदावन के श्री हित राधा केली कुंज आश्रम में प्रेमानंद महाराज से मुलाकात के दौरान। यह तस्वीर वायरल होने के बाद कई लोग मानने लगे कि पलाश आध्यात्मिक सहारा तलाश रहे हैं।

Palak muchhal breaks silence on brother palash wedding
Palak muchhal breaks silence on brother palash wedding

वायरल चैट और बढ़ती अफवाहें

शादी टलने के तुरंत बाद सोशल मीडिया पर एक कथित वायरल चैट ने मामले को और पेचीदा बना दिया। हालांकि दोनों परिवारों की ओर से इस चैट पर कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।

अब तक किसी भी परिवार की तरफ से नई विवाह तिथि की घोषणा नहीं हुई है। फैन्स और मीडिया दोनों ही यह जानने को उत्सुक हैं कि शादी वाकई सिर्फ पोस्टपोन हुई है? या दोनों ने भविष्य के फैसले पर पुनर्विचार शुरू कर दिया है? फिलहाल, आधिकारिक बयान का इंतजार है।

अभिलाषा सक्सेना चक्रवर्ती पिछले 15 वर्षों से प्रिंट और डिजिटल मीडिया में सक्रिय हैं। हिंदी और अंग्रेज़ी दोनों भाषाओं में दक्षता रखने वाली अभिलाषा ने करियर की शुरुआत हिंदुस्तान टाइम्स, भोपाल से की थी। डीएनए, नईदुनिया, फर्स्ट इंडिया,...