आंखों में तेज़ खुजली होना कई कारणों से हो सकता है—जैसे एलर्जी, धूल-मिट्टी, मौसम में बदलाव, मोबाइल/स्क्रीन का ज़्यादा इस्तेमाल, या आंखों में संक्रमण। खुजली के साथ पानी आना, लाली, जलन, या आंखों में भारीपन महसूस होना भी आम लक्षण हैं। ऐसे में आंखों को बार-बार रगड़ने से बचें, क्योंकि इससे जलन बढ़ सकती है या कॉर्निया को नुकसान हो सकता है। हल्का ठंडा पानी छिड़ककर आंखें धोना, आराम करना और स्क्रीन टाइम कम करना राहत दे सकता है। अगर खुजली लगातार बनी रहे, सूजन हो या दर्द बढ़े, तो डॉक्टर को दिखाना जरूरी है।