Summary:कम बजट में भी बन सकता है आपका रिलैक्सिंग कॉफी कॉर्नर
सर्दियों में घर के किसी शांत कोने को कॉफी स्टेशन के रूप में सेट करना आपके रिलैक्सेशन और कपल बॉन्डिंग दोनों को बढ़ा सकता है। बिना ज्यादा खर्च किए बुक शेल्फ, किचन कार्ट या छोटे क्लोज़ेट को उपयोग में लाकर एक एस्थेटिक कॉफी नुक तैयार किया जा सकता है।
Coffee Station at Home: सर्दियों में चाय और कॉफी के सिप लेना भला किसे पसंद नहीं। लेकिन क्या आप जानती हैं कि अगर आप इन्हें पीने के लिए अपने ही घर में एक कौजी सा कॉर्नर बनाएंगी तो यह कॉर्नर आपके लिए एक रिलेक्सिंग जोन भी साबित होगा। इसके इतर आप अपने पार्टनर के साथ एक अच्छी बॉन्डिंग भी शेअर कर पाएंगी। अपने घर में इसे बनाने के लिए आपको बहुत बजट की आवश्यकता नहीं है। बस बहुत सारी क्रिएटिविटी और थोड़े से एफर्ट को लगाकर बना लीजिए बना लीजिए एक प्यारा सा कोजी कॉफी कॉर्नर जो कि आपके घर के इंटीरियर में लगाएगा चार चांद
तो सबसे पहले चुनें एक कोना
कॉफी नुक या कार्नर बनाने के लिए आपको एक घर में एक कोना चुनना होगा। अगर आपका बेडरुम बड़ा है तो यह आप अपने बेडरुम में भी बना सकती हैं। वरना लिविंग रूम और ओपन किचन के पास भी यह कोना बनाया जा सकता है। इसके बाद बारी आती है कॉफी स्टेशन बनाने की। आप अपने पोर्टेबल किचन कार्ट को भी इस स्टेशन पर रख सकते हैं। इसके अलावा बुक शेल्फ यहां तक कि छोटे क्लोजेट का इस्तेमाल भी इस कॉर्नर को बनाने के लिए कर सकते हैं।
अपनी कॉफी स्टेशन को कैसे सजाएं

आप अपनी सुविधा के अनुसार बुक शेल्फ, किचन कार्ट अगर रख रहे हैं तो इससे पहले आपको अपने कॉर्नर में एक छोटी टेबल और आरामदायक कुर्सियां रखनी होंगी। अगर आराम कुर्सी मिल जाए तो बात ही अलग है लेकिन अगर आराम कुर्सी ना हो तो भी कोई बात नहीं। आप लकड़ी की आरामदायक कुर्सियां भी ले सकते हैं। टेबल पर आपको कुछ छोटे जार रखने होंगे। इसमें आप कॉपॅी बीन्स, सिनेमन स्टिक, शुगर क्यूब्स डालें। इसके अलावा कॉफी मग्स के लिए भी जगह बनाएं। वहीं कॉफी बनाने के लिए काम में आना वाला कैटल भी स्टाइलिश होना चाहिए।
कॉफी टेबल बुक्स और कैंडल जार

जाहिर है कि यह कॉफी कॉर्नर है तो इसका डेकोरेशन कॉफी टेबल बुक के बिना अधूरा है। बाजार में यह काफी आसानी से मिल जाती है। इसके अलावा आप कैंडल जार भी जरुर रखें। वहीं जब भी आप अपने साथी के साथ या खुद के साथ कॉफी पीने बैठे डिफ्यूजर में कुछ बूंदें कॉफी एसेंशिअल ऑयल की डालकर उसे ऑन कर लें। इस कॉर्नर में आती इसकी फ्रैगनेंस आपको एक खूबसूरत सा अहसास देगा। यह फ्रैगनेंस आपको मेंटली भी रिलेक्स करती है।
एक रुल याद रखें
अब जब भी कॉफी स्टेशन अपने लिए सैट करें याद करें कि इसे आपको सिंपल और एस्थेटिक रखना। बहुत ज्यादा सामान इसे ना भरें। कॉफी पीने के दौरान काम में आने वाली चीजें जैसे कि स्पूंस और मिक्सर को एक साइड में अच्छे से डेकोरेट करके रखें। अगर आपके पास कुछ पुराने शुगर पॉट रखें हैं तो इन्हें भी इस टेबिल पर लेकर आइए। एक विंटेज स्टाइल कॉफी स्टेशन को खूबसूरत बनाता है। बस अपने दिन की शुरुआत और अंत इस सर्दियों में इस टेबिल पर करें। फिर देखिए कि पश्मीना ओढ़कर आई यह सर्दियां कैसे आपके और उनके रिश्ते में एक गर्माहट दे जाती हैं। यकीं जाने जब आप इस कॉर्नर को बनाएंगी तो यह आपका फेवरेट कॉर्नर बन जाएगा।
