Luxurious bedroom with gold-accented bed, ornate columns, and classical furnishings in cream and black tones.
french interior design

Summary : फ्रेंच इंटीरियर डिज़ाइन से पाएं अपने घर को एक रॉयल और यूनिक लुक

फ्रेंच इंटीरियर डिज़ाइन पुराने और नए स्टाइल का खूबसूरत मेल है, जो आपके घर को देता है एक शालीन और कल्चरल टच।
हल्के रंग, क्लासिक पैटर्न और फ्रेंच ब्लू जैसी डिटेल्स से सजावट में आएगा नया अंदाज़ और पॉज़िटिव वाइब्स

French Interior Design: फ्रेंच इंटीरियर डिज़ाइन सामान्य अट्रैक्शन और कल्चर डेकोरेशन का एक ऐसा सुंदर मेल है, जिसकी प्रेरणा खास तौर से शहर और गावं दोनों को दर्शाती है। यह अपने सादे और कंफर्टेबल वातावरण के कारण बेहद फेमस है। इसकी कुछ खास बात है जो इसको और भी ज्यादा खास बनाती है, जैसे इसके हल्के रंगों के साथ सॉफ्ट और पैटर्नयुक्त कपड़े, पुरानी शैली के रंगे और व्यथित फ़र्नीचर, प्राकृतिक लकड़ी।

इसे प्रांतीय शैली के रूप में भी जाना जाता है। जब आप अपने घर की सजावट में एक अलग और शालीन अंदाज़ लाना चाहते हैं, तो आपके लिए फ्रेंच इंटीरियर डिज़ाइन एक अच्छा और बेहतर ऑप्शन हो सकता है। आज हम आपको बताएंगे कि आप फ्रांस के ग्रामीण सौंदर्य और शहरी आकर्षण दोनों को एक साथ मिलाकर अपने घर को कैसे खूबसूरत बना सकते हैं। तो चलिए जानते हैं:

पुराने और नए का मेल

A vibrant collection of hand-painted ceramic bowls with floral, geometric, and abstract patterns in rich colors.
french interior design

फ्रेंच इंटीरियर डिज़ाइन में फर्नीचर, सजावट और एक्सेसरीज़ का ऐसा कॉम्बिनेशन होता है जो ओल्ड और मॉर्डन दोनों को एक साथ लेकर आता है। जिसमें आपको दीवार घड़ियाँ, झूमर, नीले-सफेद चीनी मिट्टी के बर्तन, शीशे, बुनी हुई टोकरियों और रंग-बिरंगे बर्तनों के साथ खूबसूरती से घुल-मिल जाते हैं। आप मिट्टी के घड़ों को अपने घर में फूलदान बनाकर सजा सकते हैं, जिससे यह आपके घर में गावं जैसा लुक तो देगा ही साथ ही यह कुछ हटकर बह लगेगा। 

दीवारों और पर्दों का तालमेल

Opulent bedroom with gold-accented tufted bed, crystal chandeliers, and ornate classical furnishings.
Harmony of walls and curtains

अगर आप अपने घर का डेकोरेशन फ्रेंच इंटीरियर डिज़ाइन में करने की इच्छा रखते हैं तो इसके लिए जरुरी है कि आपको कुछ चीज़ों में ताल मेल बनाना होगा। जैसे आपको वॉलपेपर और खिड़की के पर्दों के डिज़ाइन में समानता रखनी होगी, जिससे आपके रूम चीज़ें बैलेंस रहे। अगर बहुत सारे पैटर्न साथ यूज करते हैं तो यह दिखने में अच्छे नहीं लगते साथ ही यह काफी डिसबैलेंस लगते हैं। इसके लिए जरुरी है कि आप लाइट और पीस फूल कलर को चूज करें। इससे न सिर्फ आपके घर को नया लुक मिलेगा बल्कि यह आपके घर में पोस्टिव एनर्जी भी लेकर आएगा।

फ्रेंच कल्चर को उभर के आने दें

Warm-toned living room with white sofa, fireplace, chandelier, and classic decor elements.
french interior design

अगर आप गावं जैसी सजावट चाहते हैं तो आप फ्रेंच कल्चर में यूज होने वाली चीज़ों को सही तरह से यूज करें। इसमें हल्के पेस्टल शेड्स, क्लासिक फूलों वाले पैटर्न और धारीदार कपड़ों को शामिल करें।  पुराने समय की पेंटिंग, मखमल, टेपेस्ट्री, लिनेन और सूती कपड़े मिलकर एक रॉयल अंदाज़ पेश करते हैं। इसके अलावा मिट्टी के बर्तन, पुरानी किताबें और कालीन इस लुक को और गहराई देते हैं।

अलमारियों में फ्रेंच रंग यूज करें

आप रसोई या घर की अलमारियों को फ्रेंच ब्लू रंग से पेंट करवा सकते हैं, यह ओल्ड और नई फैशन का अच्छा कॉम्बिनेशन है। हल्के नीले रंग से जगह ताज़गी बनी रहती है और गहरे नीले रंग से एक नाटकीय और प्रभावशाली माहौल बनता है। इसलिए आप अपने घर की अलमारियों में नीले रंग को शामिल कर के अपने घर में एक नयापन ला सकते हैं।

अगर आप अपने घर के डेकोरेशन में मॉर्डन और ट्रेडिशनल दोनों को बैलेंस रखना कहते हैं तो इसके लिए आप फ्रेंच इंटीरियर डिज़ाइन को जरूर ट्राय करें।  इससे आपके घर का लुक बहुत ही सुन्दर और सबसे यूनिक लगेगा।

अंजली मृणाल एक अनुभवी हिंदी कंटेंट राइटर हैं, जिनके पास ब्लॉग, आर्टिकल्स और समाचार लेखन में 7 वर्षों का गहरा अनुभव है। उन्होंने एमिटी यूनिवर्सिटी, राजस्थान से जर्नलिज्म और मास कम्युनिकेशन की पढ़ाई की है। बीते 7 वर्षों में उन्होंने कई...