Summary: छोटे फ्लैट को ड्रीम होम बनाने के 10 स्मार्ट इंटीरियर आइडियाज
छोटे फ्लैट में सही इंटीरियर आइडियाज अपनाकर आप न सिर्फ स्पेस को बेहतर इस्तेमाल कर सकते हैं बल्कि उसे स्टाइलिश और पॉजिटिविटी से भरा ड्रीम होम भी बना सकते हैं। स्मार्ट फर्नीचर, हल्के रंग, मिरर, और मिनिमल डेकोर से आपका घर और भी खूबसूरत नज़र आएगा।
Small Flat Interior Ideas: आजकल शहरों में जगह की कमी होने के कारण फ्लैट्स लोगों की पहली पसंद बनते जा रहे हैं। देखा जाए तो ये फ्लैट्स बड़े घरों जैसे नहीं होते, लेकिन सही इंटीरियर डिज़ाइन और थोड़ी-सी स्मार्ट प्लानिंग से इन्हें खूबसूरत और आरामदायक बनाया जा सकता है। घर छोटा हो या बड़ा इसका हर हिस्सा मायने रखता है। इसलिए क्रिएटिविटी और सही आइडियाज का इस्तेमाल करके आप अपने पर्सनल स्पेस को बहुत आसानी से स्टाइलिश बना सकते हैं। दीवारों के रंग, फर्नीचर का सेलेक्शन , स्टोरेज के अनोखे और स्मार्ट आईडिया के साथ लाइटिंग जैसे छोटे-छोटे बदलाव आपके फ्लैट को बिल्कुल नया लुक दे सकते हैं।
सही इंटीरियर डिज़ाइन न केवल घर को आकर्षक बनाता है बल्कि इसे पॉजिटिव एनर्जी से भी भर देता है।
सोच समझ कर फर्नीचर का चुनाव करें

छोटे फ्लैट के लिए ऐसे फर्नीचर चुनें जो मल्टी-फंक्शनल हो । सोफा-कम-बेड, स्टोरेज वाली कॉफी टेबल, या फिर फोल्डेबल डाइनिंग टेबल। इससे जगह भी बचेगी और घर में बिखरा और भरा हुआ नहीं दिखेगा।
दीवारों का स्मार्ट उपयोग करें
दीवारें सिर्फ सजावट के लिए ही नहीं, बल्कि स्टोरेज के लिए भी काम आती हैं। वॉल माउंटेड शेल्फ, कैबिनेट्स या हुक्स का इस्तेमाल करके आप अपनी किताबें, होम डेकोर आइटम्स, अर्टिफिशियल छोटे प्लांट्स आदि सलीके से रख सकते हैं।
हल्के कलर्स अपनाएं
छोटे फ्लैट में डार्क कलर्स जगह को और छोटा दिखाते हैं। इसके बजाय सफेद, बेज, पेस्टल शेड्स जैसे हल्के रंगों का इस्तेमाल करें। ये न केवल घर को बड़ा दिखाएंगे बल्कि रोशनी को भी बेहतर ढंग से रिफ्लेक्ट करेंगे
स्टोरेज आइडियाज़
बिस्तर के नीचे स्टोरेज, दीवारों में बने कैबिनेट्स और स्लाइडिंग वार्डरोब जैसे स्मार्ट आईडिया आपके फ्लैट को काफी व्यवस्थित और साफ-सुथरा दिखाएंगे। इससे घर की चीज़ें बिखरी हुई नज़र नहीं आएंगी और इस स्पेस का सही इस्तेमाल भी होगा।
ओपन किचन चुनें
छोटे फ्लैट में किचन को ओपन स्टाइल में डिज़ाइन करना बेहतरीन आइडिया है। इससे घर बड़ा लगेगा और लिविंग स्पेस और किचन के बीच का फ्लो भी बना रहेगा। मॉड्यूलर किचन के साथ स्लाइडिंग डोर लगवाने से काफी जगह बचेगी।
स्टैंडिंग मिरर लगाएं

मिरर छोटे स्पेस को बड़ा और खुला दिखाने का सबसे आसान तरीका है। लिविंग एरिया या डाइनिंग स्पेस में बड़ा स्टैंडिंग मिरर लगाने से घर में रोशनी फैलेगी और काफी ज्यादा स्पेस नज़र आएगा।
लाइट और वेंटिलेशन का रखें ख्याल
छोटे घरों में प्राकृतिक रोशनी और ताज़ी हवा का आना बेहद ज़रूरी है। इसके लिए बड़ी खिड़कियां, हल्के पर्दे लगाकर आप घर के अंदर की हवा को फ्रेश बनाए रख सकते है
आर्टवर्क और डेकोर
छोटे फ्लैट को सजाने के लिए बड़ी सजावट की जगह मिनिमल डेकोर का ही चुनाव करें। हल्के रंगों वाली पेंटिंग, वॉल आर्ट या क्रिएटिव फोटो फ्रेम्स आपके आशियाने को मॉडर्न और आकर्षक लुक देंगे।
ऊंचाई का इस्तेमाल करें
फर्श पर जगह बचाने के लिए वर्टिकल स्पेस का इस्तेमाल करें। ऊँचे शेल्फ, हेंगिंग प्लांट्स, और छोटे वॉल कैबिनेट्स छोटे फ्लैट को ड्रीम होम में बदलने का स्मार्ट तरीका हैं।
घर को दें ग्रीन टच

पौधों की खूबसूरती से छोटे घर को भी ताजगी और पॉजिटिविटी दी जा सकती है। इंडोर प्लांट्स जैसे स्नेक प्लांट, मनी प्लांट या सक्युलेंट्स लगाकर आप अपने फ्लैट को और सुंदर बना सकते हैं।
