Creating Cozy Yet Functional Spaces in house
Creating Cozy Yet Functional Spaces in house

Overview:

इन दिनों मकानों का साइज छोटा होता जा रहा है। यह लोगों के लिए एक चुनौती है, क्योंकि उन्हें कम जगह में अपने घर को लग्जरी के साथ ही आरामदायक और फंक्शनल बनाना है।

Creating Cozy Yet Functional Spaces : कहते हैं घर ऐसा होना चाहिए, जहां आपका लौटने का मन करें। हालांकि इन दिनों मकानों का साइज छोटा होता जा रहा है। यह लोगों के लिए एक चुनौती है, क्योंकि उन्हें कम जगह में अपने घर को लग्जरी के साथ ही आरामदायक और फंक्शनल बनाना है। हालांकि इस मुश्किल काम को समझदारी से किया गया इंटीरियर वर्क आसान बना सकता है। स्मिता निगम द ड्रीम होम डिजाइनर, एलएलपी की संस्थापक और प्रमुख डिजाइनर स्मिता निगम से आज ऐसे ही कुछ आसान तरीके।

1. हमेशा चुनें स्मार्ट डिजाइन

अगर आप चाहते हैं कि घर में ज्यादा स्पेस दिखे तो चप्पे-चप्पे का सही उपयोग करना होगा। इसलिए हमेशा स्मार्ट फर्नीचर व इंटीरियर डिजाइन चुनें। फर्नीचर ऐसा चुनें जो मकान की स्पेस के अनुसार हो। छोटी सी जगह में भारी फर्नीचर स्पेस को आरामदायक नहीं, उल्टा भरा हुआ दिखाता है। अगर आपका परिवार छोटा है तो बड़ी डाइनिंग टेबल की जगह आप छोटी टेबल और कुर्सियां रखें। आप कुर्सियों की जगह बेंच भी यूज कर सकते हैं। ध्यान रखें ​अगर लिविंग रूम छोटा है तो वुडन एलसीडी पैनल न बनवाएं। इससे काफी स्पेस कवर हो जाता है और रूम छोटा नजर आता है। वहीं छोटे बैडरूम में बेड का बैक वुडन न बनवाएं। इससे भी कमरा को छोटा दिखता है।

2. मल्टी फंक्शनल फर्नीचर पर जोर

फर्नीचर हमेशा मल्टी फंक्शनल चुनें। सोफा कम बेड, फोल्डेबल टेबल, मर्फी बेड, बंक बेड जैसे विकल्प आपके घर के स्पेस को खराब नहीं करते हैं। ध्यान रखें घर को लग्जरी और आरामदायक बनाने का मतलब उसे फर्नीचर से अनावश्यक रूप से भरना नहीं है। घर में आपको घूमने फिरने और सांस लेने की भरपूर जगह मिलनी चाहिए। दीवार के खाली कोनों में आप स्टाइलिश बुक शेल्फ भी बनवा सकते हैं।

3. करें खिड़कियों का उपयोग

आमतौर पर खिड़कियों के स्पेस को लोग बेकार मान बैठते हैं। लेकिन ऐसा नहीं है। इस स्पेस को आप क्रिएटिव बनाएं। यहां बैठने की व्यवस्था करें। और ऊपर के स्पेस को बुकशेल्फ के रूप में डिजाइन करें। इससे स्टोरेज मिलेगी और घर व्यवस्थित भी लगेगा। यहां आप वर्क स्टेशन भी क्रिएट कर सकते हैं।

4. एक कोना खुद के लिए

आपका घर चाहे बड़ा हो या छोटा, उसमें एक कोना खुद के लिए जरूर बनाएं। जहां आप छोटा सा ऑफिस सेटअप भी कर सकते हैं। वर्क लाइफ बैलेंस के लिए यह जरूरी है। यहां कुछ शेल्फ बनवाएं, कुछ कलाकृतियां रखें, पौधे रखें। इससे आप पॉजिटिव फील करेंगे।

5. ऊपर रखें स्टोरेज

छोटे स्पेस को बड़ा दिखाना है तो हमेशा फ्लोर को साफ रखें। यानी इसपर ज्यादा सामान नहीं रखें। इसका बेस्ट तरीका है स्टोरेज हमेशा जमीन से ऊपर रखें। इससे स्पेस बड़ा नजर आता है। कांच की ओपन शेल्फ एक अच्छा विकल्प है। ये इन दिनों काफी ट्रेंड में भी है। इससे रोशनी में रुकावट नहीं आती।

6. किचन स्टोरेज पर दें ध्यान

किचन घर का अहम हिस्सा है। यहां आपको बहुत सारे स्टोरेज की जरूरत होती है। इसलिए इस पर जरूर फोकस करें। किचन में ज्यादा से ज्यादा स्टोरेज स्पेस क्रिएट करें। इससे छोटी किचन भी व्यवस्थित नजर आती है। अगर अलमारियां गहरी हैं तो पुल आउट कॉर्नर ऑर्गेनाइजर जरूर लगवाएं।

7. सही रंग चुनना है जरूरी

छोटे घर को आरामदायक, लग्जरी और डिजाइनर बनाने का सबसे आसान तरीका है दीवारों के लिए सही रंग चुनना। कोशिश करें कि आप व्हाइट, ऑफ व्हाइट जैसे रंग चुनें। इससे स्पेस बड़ा और ब्राइट नजर आता है। इसे लग्जरी फील देने के लिए आप वुडवर्क की मदद लें। इससे घर को लग्जरी फील मिलेगा। घर में मिरर ज्यादा लगाएं, इससे स्पेस बड़ी दिखती है।

8. वर्टिकल स्पेस बनाएं

छोटे घर को हमेशा वर्टिकल यानी लंबाई में डिजाइन करें। अगर आप टाइल्स लगा रहे हैं तो उन्हें भी इसी पैटर्न पर लगाएं। इससे स्पेस लंबी नजर आती है। लैकर्ड दीवारें और चमकदार टाइल्स आपके स्पेस को लग्जरी फील देंगे। इससे घर में रोशनी भी ज्यादा नजर आती है।

मैं अंकिता शर्मा। मुझे मीडिया के तीनों माध्यम प्रिंट, डिजिटल और टीवी का करीब 18 साल का लंबा अनुभव है। मैंने राजस्थान के प्रतिष्ठित पत्रकारिता संस्थानों के साथ काम किया है। इसी के साथ मैं कई प्रतियोगी परीक्षाओं की किताबों की एडिटर भी...