Jasmin Bhasin Ethnic Looks For Ramadan : पॉपुलर टीवी शोज, म्यूजिक एल्बम्स और पंजाबी फिल्मों में पॉपुलर किरदार निभा चुकी एक्ट्रेस जैस्मिन भसीन। टेलीविजन इंडस्ट्री से लेकर पंजाबी इंडस्ट्री तक अपने टैलेंट को साबित कर चुकी हैं। सोशल मीडिया पर 8 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स के साथ एक्ट्रेस जैस्मीन अक्सर फैंस के बीच अपने एथेनिक लुक्स शेयर कर तारीफें बटोरती नजर आती हैं। जैस्मीन भसीन हर आउटफिट को बेहद खूबसूरती और ग्रेसफुल तरीके से स्टाइल करना जानती हैं। इसीलिए आज हम आपके लिए जैस्मीन के कुछ बेस्ट एथेनिक लुक्स लेकर आए हैं। जिन्हें आप इस रमजान रीक्रिएट कर खूबसूरत लुक स्टाइल कर सकती हैं।
रमजान में जैस्मीन के एथेनिक सूट लुक्स को देख करवा सकती हैं, आउटफिट कस्टमाइज
लाइट ब्लू शरारा सेट
एक्ट्रेस जैस्मीन भसीन ने इस लुक में बेहद खूबसूरत लाइट ब्लू कलर के सुपर ट्रेंडी शरारा सेट को ग्लोइंग मेकअप के साथ स्टाइल किया है। जैस्मीन भसीन का लाइट कॉटन फैब्रिक शरारा सेट रमजान में स्टाइल करने के लिए बेहतरीन ऑप्शन है। वी नेकलाइन और कट स्लीव्स डिजाइन के ये खूबसूरत प्रिंटेड सूट समर सीजन के लिए परफेक्ट है। ऐसे में अगर आप भी इस तरह का लाइट वेट शरारा पेप्लम कुर्ती के साथ ट्राई करना चाहती हैं। जैस्मीन के आउटफिट से इंस्पिरेशन ले सकती हैं।
मिरर वर्क अनारकली सूट
एक्ट्रेस जैस्मीन ने इस लुक में बेहद खूबसूरत न्यूड पर्पल और पिंकिश कलर के अनारकली सूट को कैरी किया है। खूबसूरत मिरर वर्क के साथ ये फुल स्लीव्स लॉन्ग अनारकली सूट जैस्मीन ने मैचिंग चूड़ीदार और दुपट्टे के साथ कैरी किया है। ऐसे में अगर आप भी जैस्मीन के इस आउटफिट को स्टाइल करना चाहती हैं। तो ग्लोइंग न्यूड मेकअप के साथ एथेनिक हील्स, हैवी इयररिंग्स और ब्रेड हेयरस्टाइल से लुक को कंप्लीट कर सकती हैं।
ब्राइट ऑरेंज सलवार सूट
एक्ट्रेस जैस्मीन भसीन सोशल मीडिया पर अक्सर अपने एथेनिक लुक्स को शेयर करती नजर आती हैं। ऐसे में जैस्मीन के इस पॉपुलर लुक की बात करें। तो इस लुक में उन्होंने ब्राइट ऑरेंज और पिंक कलर के अनारकली स्टाइल कुर्ते को सलवार के साथ कैरी किया है। जैस्मीन इस आउटफिट में काफी खूबसूरत और स्टाइलिश नजर आ रही हैं। इस तरह के ब्राइट कलर आउटफिट्स रमजान के लिए अच्छा ऑप्शन हैं। जिससे आप सिल्क फैब्रिक के साथ कस्टमाइज करवा सकती हैं।
एलिगेंट व्हाइट अनारकली लुक
एक्ट्रेस जैस्मीन भसीन ने इस लुक में बेहद खूबसूरत व्हाइट कलर के सिल्क अनारकली सूट को कैरी किया है। इस लुक में जैस्मीन ने लॉन्ग ब्रॉड बॉटम के साथ हैवी घेर वाले अनारकली सूट को स्टाइल किया है। व्हाइट सिल्क फैब्रिक पर किया गया बेहद आसान और खूबसूरत गोल्डन वर्क इस आउटफिट और खास बना रहा है। इस रमजान आप भी कुछ सुपर एलिगेंट और खूबसूरत स्टाइल करना चाहती हैं। तो जैस्मीन के लुक से इंस्पिरेशन लेकर व्हाइट सिल्क फैब्रिक से इस तरह का अनारकली कस्टमाइज करवा सकती हैं।
स्ट्रेट कट कुर्ता विद चूड़ीदार
रमजान के मौके पर अधिकतर लड़कियां खूबसूरत और लाइट वेट और स्टाइल करना पसंद करती हैं। ऐसे में अगर आप भी ऐसे ही स्टाइलिश सूट को स्टाइल करना चाहती हैं। तो जैस्मीन भसीन के इस लुक से इंस्पिरेशन ले सकती हैं। इस लुक में जैस्मीन ने बेहद खूबसूरत ब्लू कलर के कट स्लीव्स स्ट्रेट कट कुर्ते को मैचिंग चूड़ीदार के साथ कैरी किया है। ऐसे में आप भी सिल्क के स्ट्रेट कट सूट को कंट्रास्ट ऑर्गेंजा दुपट्टे के साथ ट्राई कर सकती हैं।
