Jasmine Bhasin Punjabi Looks: टेलीविजन से लेकर सुपरहिट पंजाबी म्यूजिक वीडियो और पंजाबी फिल्मों तक एक्ट्रेस जैस्मीन भसीन के करोड़ो चाहने वाले हैं। जैस्मीन भसीन टेलीविजन की एक लोकप्रिय अभिनेत्री हैं, जो अपनी दमदार एक्टिंग और चुलबुले अंदाज से लोगों का दिल जीत चुकी हैं। जैस्मीन अपनी दमदार एक्टिंग के साथ-साथ अपने खूबसूरत लुक्स को लेकर भी सोशल मीडिया पर जमकर तारीफें बटोरती नजर आती है। आज हम आपके लिए जैस्मीन भसीन के कुछ सबसे खास और खूबसूरत पंजाबन लुक्स लेकर आए हैं, जिन्हें देख आप भी आउटफिट इंस्पिरेशन ले लुक्स को रीक्रिएट कर सकती हैं। आइए जैस्मीन के लुक्स पर एक नजर डालते हैं।
Also read : सोनम कपूर का लेटेस्ट ज्वेलरी कलेक्शन है बेहद खास, देख रह जाएंगी दंग: Sonam Kapoor Jewellery Collection
जैस्मीन भसीन के सबसे खूबसूरत और स्टाइलिश पंजाबी लुक्स: Jasmine Bhasin Punjabi Looks
खास और खूबसूरत पंजाबी ब्राइडल लुक
जैस्मीन भसीन का ये पंजाबी ब्राइडल लुक सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है, और जमकर तारीफे बटोर रहा है। जैस्मीन ने इस लुक में ब्राइड स्पेशल पीच पिंक कलर के हैवी वर्क वाले पंजाबी सूट को सलवार और मैचिंग दुपट्टे के साथ कैरी किया है। इस ब्राइडल लुक में जैस्मीन ने लाल चूड़ा और मेहंदी के साथ खूबसूरत ज्वेलरी जैसे; लॉन्ग हैवी इयरिंग्स, नेकलेस, मांगटीका और झूमर को खुबसूरती से कैरी किया है। जैस्मीन के इस ब्राइडल लुक में उनके ट्रेडिशनल हेयरस्टाइल ने सबका ध्यान खींचा, उन्होंने ट्रेडिशनल परांदे को बड़े स्टाइलिश तरीके से कैरी किया है। नई पंजाबी ब्राइड्स जैस्मीन के इस लुक को रीक्रिएट कर सकती हैं।
जैस्मीन का गुलाबी चूड़ीदार
जैस्मीन भसीन का ये खास और बेहद खूबसूरत गुलाबी सूट सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा पसंद किया गया है। जैस्मीन ने इस लुक में गुलाबी शॉर्ट अनारकली स्टाइल सूट को मैचिंग चूड़ीदार और खूबसूरत दुपट्टे के साथ कैरी किया है। जैस्मीन इस सूट में नई नवेली पंजाबी दुल्हन की तरह नजर आ रही हैं। जैस्मीन ने इस लुक को कंट्रास्ट ग्रीन कलर की खास चांद बाली इयरिंग्स और गुथ हेयर स्टाइल के साथ कंप्लीट किया है। आप भी जैस्मिन भसीन के इस खास लुक को पंजाबी फेस्टिवल या डे आउटिंग पर भी कैरी कर सकती हैं।
कैजुअल व्हाइट पटियाला लुक
जैस्मीन भसीन अपने हर पंजाबी लुक में बेहद खूबसूरत नजर आती हैं। अगर आप कैजुअल डे आउटिंग के लिए कंफर्टेबल पटियाला स्टाइल करना चाहती हैं, तो जैस्मिन भसीन का ये खास लुक आपके लिए एकदम परफेक्ट आउटफिट ऑप्शन हो सकता है। इस लुक में जैस्मीन ने व्हाइट फ्लोरल प्रिंटेड शॉर्ट कुर्ती के साथ पटियाला सलवार और मैचिंग पिंक दुपट्टा कैरी किया है। जैस्मीन इस लुक में काफी खूबसूरत नजर आ रही हैं, आप भी जैस्मीन के इस कंफर्टेबल लुक को मैचिंग ज्वैलरी और खूबसूरत हेयर स्टाइल के साथ कैरी कर सकती हैं।
नई ब्राइड्स वाला परफेक्ट लुक
जैस्मीन भसीन का ये लुक काफी कैजुअल और कंफर्टेबल है, जिसे नई नवेली पंजाबी ब्राइड्स डेली वियर में स्टाइल कर सकती हैं। जैस्मीन ने इस लुक में लाइट वेट सिंपल सूट और सलवार सेट को खूबसूरत पिंक दुपट्टे के साथ कैरी किया है। इस तरह के पिंकिंश टोन दुपट्टे नई ब्राइड्स पर काफी खूबसूरत लगते हैं। आप भी जैस्मीन की तरह सिंपल सूट को ग्लोइंग न्यूड मेकअप, लाल चूड़ा और सिंदूर के साथ कंप्लीट कर सकती हैं। याद रखें अधिकतर पंजाबी लुक्स में गुथ और परांदा लगाना ना भूलें। खूबसूरत हेयर स्टाइल पंजाबी लुक्स को कंप्लीट करने के लिए एकदम परफेक्ट होते हैं।
